दुमका : डीसी ने शिकारीपाड़ा में मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, मतदान के लिए लोगों को किया प्रेरित
दुमका : दुमका संसदीय क्षेत्र के लिए अंतिम चरण में एक जून को होनेवाले मतदान की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने गुरुवार को शिकारीपाड़ा प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया एवं ग्रामीणों से रूबरू हुए।
डीसी श्री दोड्डे ने
अमड़ाडोभा के प्राथमिक विद्यालय हाटपाड़ा, झुनकी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय छोटा चपुड़िया, प्राथमिक विद्यालय लताकांदर, बांकीजोर पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तलपामारा के बूथ नंबर 107 का निरीक्षण किया एवं ग्रामीणों से बात की।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वैसे मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जहां पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा था। उन्होंने निदेश दिया कि लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
मतदान दिवस एवं मतदान करने की अवधि की जानकारी सभी मतदाताओं को दी जाय ताकि अधिक से अधिक लोग मतदान दिवस के दिन अपने घरों से बाहर निकलकर मतदान करने मतदान केंद्र तक पहुँचे।
उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं निश्चित रूप से उपलब्ध रहे। सभी मतदाताओं को मतदान दिवस के तिथि की जानकारी निश्चित रूप से रहे। उन्होंने कहा कि वैसे मतदान केंद्र जहाँ किसी कारणवश मतदान प्रतिशत कम रहा है वैसे मतदान केंद्रों को चिन्हित करते हुए लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाय।
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली तथा जल्द से जल्द नियमानुसार ढंग से उनकी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया।
मौके पर प्रखंड तथा जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Apr 19 2024, 20:58