चाचा-भतीजी की सियासी लड़ाई, सीता ने कहा - बीज घोटाले के आरोपी है नलिन तो नलिन का पलटवार - हॉर्स ट्रेडिंग को क्यों भूल रही सीता
दुमका : दुमका लोकसभा सीट से चाचा - भतीजी की सियासी लड़ाई अब दिलचस्प होता जा रहा है। हाल ही में झामुमो को छोड़कर और विधायक पद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुई सोरेन परिवार की बड़ी बहु सीता सोरेन ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झामुमो विधायक और प्रत्याशी नलिन सोरेन को लेकर कई सवाल उठाया।
सीता सोरेन ने नलिन सोरेन को करोड़ों रूपये का बीज घोटाले का आरोपी बताया और कहा कि नलिन सोरेन के पास कोई सपना और विकास का कोई विजन नहीं है तो ऐसा प्रत्याशी किस काम का! वहीं नलिन सोरेन ने भी सीता सोरेन के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि जिसपर खुद राज्यसभा चुनाव के दौरान वोट के बदले पैसे लेने - देने का आरोप है वो मेरे बारे में क्या बोलेंगी।
दुमका के शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से झामुमो से लगातार सात बार विधायक बने और लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन के तहत पार्टी प्रत्याशी नलिन सोरेन को अपना चाचा मानने वाली भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में झामुमो सहित इंडी गठबंधन पर कई सवाल उठाया। उन्होंने नलिन सोरेन को बीज घोटाले का आरोपी बताया और कहा कि एक एक करके ये सारे लोग जेल जा रहे है। राज्य में जेल भरो अभियान चल रहा है और यह कब तक चलेगा, पता नहीं। कहा कि नलिन सोरेन पिछले सात टर्म से विधायक है लेकिन उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास आज भी कोसों दूर है तो फिर लोकसभा का प्रत्याशी बनने के बाद क्या करेंगे। झारखण्ड में इंडी गठबंधन के लोगों ने राज्य की जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है। उन्होंने सिंहभूम में बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा पर हुए हमले को एक बड़ी साजिश का हिस्सा बताते हुए जाँच की मांग की।
इधर झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन ने सीता सोरेन पर पलटवार करते हुए कहा कि बीज घोटाला का मामला फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है। किसी के आरोप लगाने से कोई दोषी सिद्ध नहीं हो जाता है। कहा कि सीता सोरेन खुद अपने बारे में सोचे कि राज्य सभा चुनाव में वोटिंग के लिए पैसे क्यों ली थी। उन्होंने कहा कि इस मामले में सीता सोरेन पर भी केस चल रहा है। वो बीजेपी में इसलिए चली गयी कि वहाँ वाशिंग मशीन में धुलकर उनका सारा आरोप माफ़ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि गीता कोड़ा जनाक्रोश के खिलाफ गयी, इसलिए उनका विरोध हुआ।
बता दे कि साल 2009 में झारखण्ड में करोड़ों रूपये का बीज घोटाला का मामला सामने आया था जिसमें पूर्व क़ृषि मंत्री नलिन सोरेन को भी आरोपी बनाया गया था। फिलहाल यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Apr 18 2024, 20:21