अमेठी में सियासत हुई तेज,सांसद स्मृति ने कहा 26 अप्रैल के बाद राहुल गांधी अमेठी आएंगे
अमेठी।केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी के एक बयान ने राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने के कयास को हवा दे दी।एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि 26 अप्रैल के बाद राहुल गांधी अमेठी आएंगे और अमेठी को बांटने छांटने का काम करेंगे।
सांसद स्मृति ईरानी के बयान पर कांग्रेस के युवा जिलाध्यक्ष शुभम सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ही अमेठी से चुनाव लड़ेंगे।अमेठी की जनता उनका इंतजार कर रही है।
दरअसल कल देर शाम अमेठी विधानसभा के ककवा में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी 26 अप्रैल के बाद अमेठी आएंगे और अमेठी को काटने छांटने का काम करेंगे।इस दौरान सांसद ने अमेठी में हुए विकास कार्यो को भी गिनाया।वही सांसद के बयान के बाद अमेठी वे युवा कांग्रेस अद्यक्ष शुभम सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ही अमेठी से चुनाव लड़ेंगे।अमेठी गांधी परिवार का घर है और अमेठी की जनता उनका इंतजार कर रही है।
फिलहाल अमेठी में सियासत एक बार फिर तेज हो गई है।आपको बता दें अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस का स्थानीय संगठन लगातार क्षेत्र में काम करने में जुटा हुआ है।गांव-गांव कांग्रेसियों की टीम पहुंच रही है और नाराज वरिष्ठ कांग्रेसियों को पार्टी में जोड़ने की कवायद भी तेज कर दी गई है।सूत्र बता रहे है कि अभी एक हफ्ते पूर्व करीब 45 लोगों की टीम अलग-अलग राज्यों से अमेठी पहुंची थी जहां अमेठी में ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक स्तर के कांग्रेस नेताओं के साथ मीटिंग कर गांव-गांव में भ्रमण कर सर्वे किया था।जो टीम अमेठी पहुंची थी उसको अमेठी से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राहुल गांधी को बड़ी जीत का अंदेशा भी हुआ है जिसकी रिपोर्ट वह लोग दिल्ली पहुँचा चुके हैं।
Apr 18 2024, 12:12