छठ महापर्व के दूसरे दिन वर्तियों ने किया खरना का प्रसाद ग्रहण, 24 घंटे का निर्जला व्रत शुरू
नालन्दा: छठ महापर्व के दूसरे दिन व्रतियों ने दूसरे दिन खरना में खीर का मीठा प्रसाद बनाकर भगवान भास्कर को भोग लगाने के बाद स्वयं प्रसाद ग्रहण कर अपने परिवार और मित्रों को प्रसाद ग्रहण कराया । इसके बाद 24 घंटे का निर्जला प्रसाद खिलाया ।
सबसे ज्यादा भीड़ नालंदा के बड़ागांव और औंगरी धाम में देखने को मिला जहां 4 दिनों तक प्रवास कर व्रती भगवान सूर्य की आराधना करते ह
बडगांव की मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण के पौत्र राजा शाम्य को कुष्ठ रोग हो गया था । उन्होंने इसी बड़गांव तालाब में स्नान कर भगवान सूर्य की आराधना किए थे जिससे वो कुष्ट रोग से मुक्त हो गए थे । तब से अब तक बिहार ही नहीं झारखंड , बंगाल, उड़ीसा, दिल्ली यूपी समेत अन्य जगहों से लोग यहां 4 दिनों तक प्रवास कर पूजा अर्चना करते हैं।
छठ पर्व को लेकर जिला प्रशासन द्वारा भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं । किसी भी आपात से निपटने के लिए एसडीआरएफ की टीम और वोट की व्यवस्था की गई है । दूर दराज से आने वाले व्रतियों की सुविधा के लिए पंडाल की व्यवस्था की गई है । जहां लोग आराम से रह सकते हैं । सीसीटीवी से इलाके में विशेष नजर बनाई जा रही









Apr 13 2024, 17:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k