दुमका : मंत्री बसंत के बयान पर सीता ने किया पलटवार, कहा - 14 वर्षो की कठिन वनवास काटकर पहुंची हूँ अयोध्या
दुमका : JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बहु और झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन के निशाने पर एक बार फिर JMM और सोरेन परिवार है। हाल ही में JMM से बगावत कर और विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुई दुमका लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सीता सोरेन ने अपने देवर एवं राज्य के कैबिनेट मंत्री बसंत सोरेन के बीते रविवार को दिए गए बयान पर भी पलटवार किया है।
सीता ने हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन पर निशाना साधा।
बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन ने कहा कि 14 साल का संघर्षपूर्ण और पीड़ादायक वनवास ख़त्म कर वो अब अयोध्या आ गयी है। बीजेपी में रामराज्य है और यहाँ आने के बाद काफी सुकून महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि दुमका जैसे 'हॉट सीट' से उनकी बम्पर जीत होगी और यह जीत उनके चाचाजी (JMM प्रत्याशी नलिन सोरेन) और देवर कैबिनेट मंत्री बसंत सोरेन भी देखेंगे। चाचा को रणभूमि में कड़ी टककर देने से वो नहीं चुकेगी।
बता दे कि झारखण्ड के चंपाई सरकार में पथ एवं जल संसाधन मंत्री बसंत सोरेन रविवार को दुमका पहुँचे थे और मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी भाभी सीता सोरेन से जुड़े सवाल पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। बसंत ने कहा था कि सीता सोरेन घर में भाभी हो सकती है लेकिन चुनावी मैदान में वो सिर्फ प्रत्याशी है। कहा कि सीता सोरेन 15 साल विधायक रही तब वो सवाल क्यों नहीं उठाती थी, अब जब वह दूसरे के पल्ले में है तब सवाल उठा रही है।
सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन ने कहा कि दिल्ली के CM को जेल जाना पड़ा। झारखण्ड में भी दलाल, गुंडों और भ्रष्टाचारियों की सरकार है। अब जब CM राज्य के मुखिया होते है तब उन्हें कौन फंसा सकता है। बाबा (JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन) ने अलग झारखण्ड राज्य बनाने में योगदान दिया। उनके बेटों को भी चाहिए था कि इस राज्य का कैसे विकास हो? आज वो लोग कहते है कि झारखण्ड झुकेगा नहीं लेकिन बाबा के साथ राज्य की साढ़े तीन करोड़ जनता की सिर को उनलोगों ने झुकवा दिया।
सीता सोरेन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी राज्य की जनता को बेवकूफ़ बना रही है। कल्पना कहती है कि केंद्र सरकार यहाँ के आदिवासियों को कीड़ा मकौड़ा समझती है जबकि हकीकत यह है कि ये लोग ही आदिवासियों को कीड़ा मकौड़ा समझते है। इनलोगों ने आदिवासियों, JMM और तीर धनुष की छवि खराब की है।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Apr 10 2024, 21:36