पटनासिटी में प्लीजेंट स्कूल का दूसरे शाखा की हुई शुरुआत/गरीब मेधावी बच्चो के लिए विशेष व्यवस्था।
पटनासिटी, शिक्षा समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाती है।कहते है शिक्षा समाज का दर्पण होता है और इसी शिक्षा से नए राष्ट का निर्माण होता है।इसी कड़ी में आज पटनासिटी के कमलदह में प्लीजेंट स्कूल के दूसरे शाखा का उद्घाटन रंगारंग कार्यक्रम के बीच हुआ।
स्कूल के संचालक नंद जी ने बताया कि प्लीजेंट स्कूल का पटना में यह दूसरा शाखा होगा जब्कि पूरे पटना में छह स्कूल का चैनल है ।
उन्होंने कहा कि बिहार में हमारा दर्जनों स्कूल की शाखाएं है जहां हज़ारों बच्चे उच्च कोटि की शिक्षा प्राप्त कर रहे है।उन्होंने कहां की विशेषकर बैसे बच्चे जो गरीब और लाचार है उन्हें स्टापेन्ड भी दिया जाता है ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके।संचालक नंद जी ने कहा कि स्कूल को अत्याधुनिक तरीके से निर्माण किया गया है औऱ बो सारी व्यबस्थाये दी गयी है जो आज के समय मे एक स्कूल में होना चाहिए।
Apr 06 2024, 17:19