बकाया पैसे लेकर हो रहे विवाद में चली गोली लगने से एक बुजुर्ग घायल, तीन गिरफ्तार
नालंदा : जिले के लहेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरापर मोहल्ला में बकाया रूपया मांगने पर बदमाशों ने एक बुजुर्ग को गोली मार दी। गनीमत यह रही कि गोली पैर में लगी है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन बदमाश को गिरफ्तार किया है।
जख्मी की पहचान लहेरी थाना क्षेत्र के खानकाह नबाब टोली निवासी स्वर्गीय शेख करीम के 60 वर्षीय पुत्र मोहम्मद मुसली है। जख्मी को इलाज के लिए परिजनों के द्वारा बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के उपरांत हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
जख्मी के भतीजे मो.हारु ने बताया कि जमीन कारोबार को लेकर पड़ोसी से उनका विवाद चला आ रहा है। पड़ोसी बार-बार उनसे समय लेकर पैसे नहीं देता है। आज जब वह पड़ोसी से पूछने गए तो गाली गलौज कर दी। इसके बाद फायरिंग करने लगा जिससे उसके चाचा को गोली लग गई। 4 लाख पड़ोसी के यहां बकाया है। बार-बार वह समय लेकर पैसे नहीं लौट रहा था।
वहीं जख्मी ने बताया कि वह नवाज पढ़ने के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो रहा था। वह रुक कर देखने लगे। तभी घर के अंदर से एक पक्ष गोली चल रहा था। जिसमें एक गोली उनके पैर में आ लगी।
लहेरी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में तीसरे पक्ष को गोली लगी है। जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नालंदा से राज
Apr 05 2024, 16:15