नालंदा के शहरी इलाके में खंडहरनुमा मकान में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी
नालंदा : बिहारशरीफ के शहरी इलाके के खंडहरनुमा मकान में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मामला लहेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरक्षणी गली का है।
फिलहाल युवक के शव की पहचान नहीं की जा सकी है। युवक की उम्र करीब 20 से 25 साल के बीच है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्थानीय लोगों की नजर जब आज गुरुवार की सुबह खंडहरनुमा मकान के अंदर पड़े शव पर गई तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। खंडहरनुमा मकान के एक हिस्से में नशीला पदार्थ का सामान पड़ा हुआ है। अंदेशा जताया जा रहा है कि सुखे नशे ने युवक की जान ले ली है।
वहीं घटना की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को मिली तो मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।
मोहल्ले वासी ने बताया कि खंडहर नुमा मकान में हमेशा नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। नशा करने के लिए हमेशा नशेड़ियों की भीड़ जुटती है।
लहेरी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि शव की जानकारी मिलने के उपरांत पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम एवं पहचान हेतु बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
आसपास के थाना एवं सोशल मीडिया के सहारे शव की पहचान के लिए कोशिश की जा रही है। खण्डहरनुमा मकान से नशीले पदार्थ के रैपर आदि बरामद की गई है। शव के पहचान होने के उपरांत ही विस्तृत जानकारी दी जा सकती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
नालंदा से राज
Apr 04 2024, 14:38