/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला :स्वीप कार्यक्रम के तहत इचागढ़ प्रखंड में चालाया गया मतदाता जागरूकता अभियान saraikela
सरायकेला :स्वीप कार्यक्रम के तहत इचागढ़ प्रखंड में चालाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

*

सरायकेला :लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज इचागढ़ प्रखंड तिरुलडीह में मतदाता जागरूकता अभियान एवं शपथ ग्रहण अभियान चलाया गया, जिससे मतदाताओं को जागरूक किया जा सकें।

 इस अवसर पर लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत लोगों को जागरूक किया गया। मौके पर सभी को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा मतदान के महत्व तथा निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। 

साथ ही 1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो। यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उसे बीएलओ के माध्यम से या वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से फॉर्म 6 अवश्य भरने और प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। 

उन्हें शपथ दिलाई गई कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। साथ ही अपने घरों व आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही उन्हें अपने स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने लिए अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया।

सरायकेला :लोकसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस की तैयारियों की समीक्षा करने पहुंचे छोटानागपुर के जोनल आईजी।


सरायकेला :आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस की तैयारियों की समीक्षा करने मंगलवार को छोटानागपुर के जोनल आईजी अखिलेश झा सरायकेला जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचे। जहां जिले के एसपी सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी के साथ उन्होंने बैठक कर अब तक के तैयारियों का जायजा लिया। 

आईजी ने लगभग 2 घंटे तक पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक- एक बूथ के स्थिति का अवलोकन करते हुए जरूरी दिशा- निर्देश दिए। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्यालय डीएसपी प्रदीप उरांव ने बताया कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु आईजी ने जरूरी दिशा- निर्देश दिए हैं। ख़ासकर अराजक तत्वों और सोशल मीडिया पर विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। 

चुनाव के दौरान व्यवधान उत्पन्न करनेवालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इसके अलावा अवैध शराब, ब्राउन शुगर के कारोबारियों और आपराधिक चरित्र के लोगों चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

सांसद संजय सेठ का समाधान केंद्र साबित हुआ ढकोसला, पांच साल में न सांसद और न उनके प्रतिनिधियों ने सुनी जनता की फरियाद

एक खास रिपोर्ट: विजय कुमार गोप।

सरायकेला : रांची लोकसभा के सांसद संजय सेठ ने 2019 में निर्वाचित होने के पूर्व चुनावी अभियान में जनता के समस्याओं के समाधान के लिए बड़े बड़े वायदे किए, तरह तरह के घोषणाओं के अंबार लगा दिए थे। वहीं, 2019 में सांसद निर्वाचित होने के बाद भी कुछ दिनों तक खूब चहल कदमी की। रांची लोकसभा क्षेत्र के भ्रमण पर निकले थे। 

इस दौरान जगह जगह उनका गर्मजोशी से स्वागत हुआ था तो उन्होंने भी आनन फानन में जनता के हर समस्या को सुनने तथा समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिलाया था। यहां तक की जनता की शिकायत सुनने के लिए सांसद ने लोकसभा क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्र में समाधान केंद्र खोल दिया। 

कुछ विधानसभा में एक से अधिक समाधान केंद्र खोल दिया। उन समाधान केंद्रों में निर्धारित तिथियों में सांसद स्वयं उपस्थित होने की बात कहते थे। वहीं, सांसद की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि केंद्रों में रहकर जनता से रूबरू होने का ढिंढोरा पिटा था। समाधान केंद्रों के खुलने से क्षेत्र के जनता के मन में विश्वास जगा था कि इस बार वाले नए सांसद कुछ ऐसा करेंगे जो अबतक के सांसदों ने नहीं किया था। परंतु, हुआ क्या? वही "ढाक के तीन पात" वाली कहावत चरितार्थ हुई। बल्कि कहावत चरितार्थ नहीं हुई, सांसद ने जनता के उस भ्रम को हमेशा के लिए दूर कर दिया है कि भले ही जनप्रतिनिधि बदल जाए, सत्ता परिवर्तन हो जाए लेकिन जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली में बदलाव की आशा करना ही व्यर्थ है। 

बात करें ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र की, तो यहां से 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा सांसद संजय सेठ को करीब एक लाख 19 हजार मत प्राप्त हुए थे। अन्य विधानसभा क्षेत्र की तरह ही ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चांडिल स्टेशन में भी सांसद ने पहले एक समाधान केंद्र खोला, बाद में चौका में और एक केंद्र खोला। बताया गया था कि इन केंद्रों में समय समय पर सांसद उपस्थित होंगे और जनता की समस्याओं को सुनेंगे। परंतु, जानकारी के अनुसार पांच साल में एक बार भी सांसद ने अपने समाधान केंद्र में जनता के लिए उपस्थित नहीं हुए। 

हालांकि, चांडिल स्थित समाधान केंद्र पूर्व विधायक स्वर्गीय साधुचरण महतो के आवास पर ही खोला गया है तो इस हिलाज से भाजपा के कार्यक्रम होते हैं। यहां भाजपा के कार्यक्रम और बैठकों में सांसद उपस्थित होते हैं लेकिन कभी भी आम जनता के लिए विशेष कार्यक्रम कभी नहीं हुआ। क्षेत्र की जनता इस आशा में रहते हैं कि जब सांसद ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आएंगे तो उन्हें अपने क्षेत्र के समस्याओं की जानकारी देंगे। परंतु आम जनता को भनक तक नहीं लगती हैं कि कब सांसद क्षेत्र में आते हैं और अपना निर्धारित कार्यक्रम संपन्न करके चले जाते हैं। 

बहरहाल, अब आचार संहिता लागू हो गई हैं। अब सांसद जी फिर से एक बार जीत हासिल करने की रणनीति में जुटे हैं। लेकिन सवाल वही है कि पिछले पांच साल में समाधान केंद्र के माध्यम से अथवा समाधान केंद्रों के बगैर कितने समस्याओं का समाधान हुआ? यदि किसी समस्या का समाधान नहीं भी हुआ तो सांसद पांच साल में कितनी बार आम जनता के साथ बैठक की और उनकी समस्याओं को सुना है?

सरायकेला : डीआईजी व एसपी को न्याय हेतु हरिजन युवक ने लगाई गुहार


सरायकेला : ईचागढ़ थाना अंतर्गत बांकसाई गांव निवासी अनुसूचित जाति के युवक द्वारा सरायकेला खरसवां जिला हरिजन समाज के सदस्य अमर कलिंदी ने कोल्हान के पुलिस उप महानिरीक्षक एवं सरायकेला खरसवां के पुलिस अधीक्षक को लिखित पत्र सौंपकर न्याय हेतु आग्रह किया। 

अमर कालिंदी ने पत्र में लिखा है कि 28 नवंबर 2023 को मेरा मां वुधी कालिंदी ने ईचागढ़ गांव निवासी गजानंद साहु के उपर रूपए की धोखाधड़ी, जातिसूचक शब्द प्रयोग करने के विरुद्ध आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है। 

पांच महीने बाद भी ईचागढ़ पुलिस ने इस मामले पर कारवाई नहीं किया है। 16 मार्च 2024 को गजानंद साहु के पुत्र द्वारा वुधी कालिंदी के वकील विश्वनाथ कालिंदी, पुत्र अमर कालिंदी एवं अन्य समर्थकों के विरुद्ध झूठा मामला दर्ज कराते हुए सुलहनामा के लिए दबाव बना रहा है। 

आग्रह किया गया कि दोनों मामले की जांचोपरांत आवश्यक कारवाई किया जाय।

आरोपी को गिरफ्तारी नहीं करने से हरिजन समाज करेंगे आंदोलन 

मामला दर्ज होने के चार महीने बाद भी पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तारी नहीं करने से हरिजन समाज आंदोलन करने की तैयारी कर रही है।10 नवंबर को ईचागढ़ थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। लेकिन आज तक कारवाई नहीं हुआ। 23 नवंबर को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल को फिर से लिखित आवेदन दिया गया है। इस पत्र में लिखा गया है कि अगर 10 दिन के अंदर गजानंद साहु के उपर जांच करते हुए कानूनी कार्रवाई नहीं किया गया तो चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय के सामने सपरिवार अनिश्चितकालीन धरना देंगे। 

हरिजन परिवार को अनैतिक तरीके से कर रहा है शोषण 

वुधी कालिंदी के पुत्र अमर कालिंदी ने बताया कि ईचागढ़ थाना क्षेत्र के बांकसाई गांव निवासी हरिजन महिला वुधी कालिंदी ने ईचागढ़ गांव निवासी गजानंद साहु के उपर उसके पति देवी कालिंदी के साथ मारपीट करने, पुत्र अमर कालिंदी को जान से मारने एवं उसको जाति सूचक गंदी गालियां देने का आरोप लगाते हुए ईचागढ़ थाना में लिखित शिकायत किया है। लिखित आवेदन पत्र में लिखा गया है कि मेरा पति को कान में सुनाई नहीं देता है जिससे वे काफी कमजोर है। 1994 में मेरा पति ने गजानंद साहु से पांच हजार रुपए उधारी लिया था। उस समय से मेरा पति का वेतन गजानंद साहु द्वारा गलत तरीके से निकासी 2023 तक करते आ रहा है।

सरायकेला : डीआईजी व एसपी को न्याय हेतु हरिजन युवक ने लगाई गुहार


सरायकेला : ईचागढ़ थाना अंतर्गत बांकसाई गांव निवासी अनुसूचित जाति के युवक द्वारा सरायकेला खरसवां जिला हरिजन समाज के सदस्य अमर कलिंदी ने कोल्हान के पुलिस उप महानिरीक्षक एवं सरायकेला खरसवां के पुलिस अधीक्षक को लिखित पत्र सौंपकर न्याय हेतु आग्रह किया। 

अमर कालिंदी ने पत्र में लिखा है कि 28 नवंबर 2023 को मेरा मां वुधी कालिंदी ने ईचागढ़ गांव निवासी गजानंद साहु के उपर रूपए की धोखाधड़ी, जातिसूचक शब्द प्रयोग करने के विरुद्ध आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है। 

पांच महीने बाद भी ईचागढ़ पुलिस ने इस मामले पर कारवाई नहीं किया है। 16 मार्च 2024 को गजानंद साहु के पुत्र द्वारा वुधी कालिंदी के वकील विश्वनाथ कालिंदी, पुत्र अमर कालिंदी एवं अन्य समर्थकों के विरुद्ध झूठा मामला दर्ज कराते हुए सुलहनामा के लिए दबाव बना रहा है। 

आग्रह किया गया कि दोनों मामले की जांचोपरांत आवश्यक कारवाई किया जाय।

आरोपी को गिरफ्तारी नहीं करने से हरिजन समाज करेंगे आंदोलन 

मामला दर्ज होने के चार महीने बाद भी पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तारी नहीं करने से हरिजन समाज आंदोलन करने की तैयारी कर रही है।10 नवंबर को ईचागढ़ थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। लेकिन आज तक कारवाई नहीं हुआ। 23 नवंबर को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल को फिर से लिखित आवेदन दिया गया है। इस पत्र में लिखा गया है कि अगर 10 दिन के अंदर गजानंद साहु के उपर जांच करते हुए कानूनी कार्रवाई नहीं किया गया तो चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय के सामने सपरिवार अनिश्चितकालीन धरना देंगे। 

हरिजन परिवार को अनैतिक तरीके से कर रहा है शोषण 

वुधी कालिंदी के पुत्र अमर कालिंदी ने बताया कि ईचागढ़ थाना क्षेत्र के बांकसाई गांव निवासी हरिजन महिला वुधी कालिंदी ने ईचागढ़ गांव निवासी गजानंद साहु के उपर उसके पति देवी कालिंदी के साथ मारपीट करने, पुत्र अमर कालिंदी को जान से मारने एवं उसको जाति सूचक गंदी गालियां देने का आरोप लगाते हुए ईचागढ़ थाना में लिखित शिकायत किया है। लिखित आवेदन पत्र में लिखा गया है कि मेरा पति को कान में सुनाई नहीं देता है जिससे वे काफी कमजोर है। 1994 में मेरा पति ने गजानंद साहु से पांच हजार रुपए उधारी लिया था। उस समय से मेरा पति का वेतन गजानंद साहु द्वारा गलत तरीके से निकासी 2023 तक करते आ रहा है।

सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना के नहर प्रमंडल चांडिल के अनुरेखक हुए सेवानिवृत्त, सहकर्मी ने दिया विदाई





सरायकेला : सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना के नहर प्रमंडल चांडिल में अनुरेखक पद पर कार्यरत भरत सिंह का विदाई समारोह सोमवार को नहर प्रमंडल कार्यालय गांगुडीह में आयोजित किया गया। भरत सिंह 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए। समारोह में नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता कुमार अरविंद, सहायक अभियंता विजय ज्याकिम तिर्की, सहायक अभियंता प्रकाश प्रसाद, सहायक अभियंता मनीष टुडू, सहायक अभियंता नितेश कुमार, प्रधान लिपिक कर्ण मंडल, लिपिक दीनेश माझी, गोपाल सोरन, सतु माझी, खेतुराम सिंह आदि ने भरत सिंह को माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर, श्रीमद् भगवद्गीता पुस्तक समेत अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए कार्यपालक अभियंता कुमार अरविंद ने कहा कि भरत जी सेवाकाल पर भी एक्यूप्रेशर, योग व प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा सामाजिक कार्य में व्यस्त रहते थे और सेवानिवृत्त होकर भी सामाजिक सेवा में समर्पित रहेंगे। इनसे अन्य लोगों को सामाजिक कार्य के प्रति प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।

उपस्थित सभी पदाधिकारी व कर्मचारियों ने भरत सिंह के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। राज्यपाल सम्मानित एक्यूप्रेशर व योग प्रशिक्षक के रूप ख्यातिप्राप्त भरत सिंह बहुमुखी प्रतिभा के धनी है। सरकारी कर्मचारी रहने के बाद भी समाजसेवा के लिए सदैव तत्पर रहते थे और अब भी है। प्रतिदिन सेवाकाल के पूर्व प्रात: एवं बाद में संध्या के समय चांडिल अनुमंडल के साथ साथ जमशेदपुर, रांची आदि क्षेत्र के रोगियों को एक्यूप्रेशर, योग व प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से निरोगी बनाने का कार्य करते थे।

इस सेवा कार्य हेतु 2007 में झारखंड के राज्यपाल द्वारा भरत सिंह को सम्मानित किया गया। इसके साथ प्रतिवर्ष गर्मी छुट्टी एवं झारखंड के सांस्कृतिक महोत्सव करम पर्व के समय चांडिल डैम के नीचे प्राकृतिक सौंदर्य के बीच स्थित शीश महल में दस दिवसीय योग, एक्यूप्रेशर एवं प्राकृतिक चिकित्सा प्रशिक्षण का निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करते हैं। भरत सिंह कहते हैं कि दर्द से कष्ट पाने वाले व्यक्ति को दर्द मुक्त करने से आत्मिक शांति मिलती है।
यूपी से ननिहाल आये दो सगे भाइयों की ईचागढ़ प्रखंड के तामारी में तालाब में डूबने से हुई मौत


सरायकेला : उत्तर प्रदेश (यूपी) के बांसबरेली से ईचागढ़ प्रखंड के तामारी स्थित ननिहाल पहुंचे दो सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई. तालाब में डूबने वालों में बड़ा भाई नौ वर्षीय अरविंद सिंह और छोटा भाई सात वर्षीय सतपाल सिंह हैं.

 दोनों बच्चे अपने माता-पिता के साथ अपने ननिहाल तामारी आए थे। सोमवार को सुबह पातकुम स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईचागढ़ से दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेजा गया।

दो सगे भाइयों के डूबकर मृत्यु होने के बाद उनके परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। हृदयविदारक घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के बांसबरेली के रहने वाले गोकुल सिंह अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ ईचागढ़ प्रखंड के तामारी स्थित अपने ससुराल आए थे।

तालाब में मिला बच्चों का शव

मृतक बच्चों के पिता गोकुल सिंह ने बताया कि रविवार को दोपहर के वक्त सभी घर के सामने पेड के नीचे बैठे थे. गांव में हरिनाम संकीर्तन भी चल रहा है. इसी बीच दोनों बच्चे खेलते-खेलते कहीं चले गए. सभी सोचने लगे कि बच्चे हरिनाम सुनने मंदिर की ओर गए होंगे. काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर परिजन बच्चों को खोजने लगे. बच्चों को खोजने के क्रम में किसी ने आतारग्राम स्थित बड़ा तालाब के अंदर पानी की सतह पर एक बच्चे का शव देखा।

परिजनों की इसकी जानकारी मिलने के बाद सभी आतारग्राम बड़ा तालाब पहुंचे. मृतक बच्चों के मामा तामारी निवासी कार्तिक सिंह ने बताया कि आतारग्राम बड़ा तालाब की खुदाई करवाई गई है. फिलहाल तालाब गहरा है और पानी भी भरा हुआ है. बच्चों को तैरना नहीं आता है. एक बच्चे की लाश पानी की सतह में मिलने के बाद दूसरे बच्चे को भी तालाब में खोजा जाने लगा. कुछ देर में दूसरे बच्चे की लाश भी तालाब से बरामद किया गया. दोनों बच्चों की मृत्यु पानी में डुबने के कारण हो गया था।

क्षत्रिय महासभा ने जताया दु:ख 

घटना की सूचना ईचागढ़ थाना की पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. इसके बाद रविवार की शाम बच्चों के शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया. सोमवार को सुबह दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया गया. दो सगे भाईयों की मौत पर सिंहभूमि क्षत्रिय महासभा ने दु:ख जताया है।

सोमवार की सुबह महासभा के केंद्रय सदस्य अभिषेक कुमार आदित्यदेव के नेतृत्व में महासभा के सदस्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी. महासभा ने बच्चों के शवों को उत्तरप्रदेश तक ले जाने के लिए एंबुलेंस के साथ आइस बॉक्स और जरूरत के अन्य सुविधाएं मुहैया कराने में सहयोग किया।

जमशेदपुर के कारोबारी रवि अग्रवाल की पत्नी ज्योति अग्रवाल हत्या का 72 घंटे के भीतर उद्भेदन,पति ही निकला हत्या के साजिशकर्ता







सरायकेला:- खरसावां पुलिस ने जमशेदपुर के कारोबारी रवि अग्रवाल की पत्नी ज्योति अग्रवाल हत्याकांड मामले का 72 घंटे के भीतर उद्भेदन करते हुए ज्योति के पति रवि अग्रवाल सहित तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चौंकाने वाला खुलासा कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि बीते शुक्रवार को चांडिल थाना अंतर्गत कांदरबेड़ा एवं वेव इंटरनेशनल होटल के बीच एनएच- 33 के किनारे जमशेदपुर के कारोबारी रवि अग्रवाल की पत्नी ज्योति अग्रवाल की अपराधियों ने उस वक्त हत्या कर दी थी जब साजिश के तहत रवि अग्रवाल अपने दोनों बच्चों एवं पत्नी के साथ पंजाब होटल में खाना खाकर वापस लौट रहे थे.

पुलिस की गिरफ्त में आए तीन अन्य अपराध कर्मियों में पंकज कुमार साहनी, रोहित कुमार दुबे और मुकेश मिश्रा है. पुलिस ने इनके पास से एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, रवि अग्रवाल के पास से दो एंड्रॉयड स्मार्टफोन, रोहित कुमार दुबे के पास से एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन मुकेश मिश्रा के पास से एक स्विफ्ट कार और दो एंड्रॉयड स्मार्टफोन और पंकज साहनी के पास से एक एंड्रॉयड फोन बरामद किया है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि मृतिका ज्योति अग्रवाल के पिता प्रेमचंद अग्रवाल ने लिखित आवेदन दिया था. जिसमें उन्होंने अपने दामाद यानी मृतका के पति रवि अग्रवाल के विरुद्ध षड्यंत्र के तहत उनकी बेटी की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया था. इसके बाद चांडिल एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था.

टीम ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर अनुसंधान के क्रम में पाया कि मृतका के पति के साथ शादी के बाद से ही अनबन चल रहा था. आए दिन दोनों के बीच लड़ाई- झगड़ा होता था. जिससे वह अपने पत्नी को सहन नहीं कर पा रहे थे. जिसके बाद रवि अग्रवाल ने 16 लाख में मुकेश मिश्रा तथा उनके चार अन्य साथी को सुपारी देकर अपनी पत्नी को जान मारने की योजना बनाया.

उन्होंने बताया कि योजना के अनुसार पूर्व में दो बार विफल हो गया. मगर 29 मार्च को निर्धारित योजना के अनुसार रवि अग्रवाल ने अपनी पत्नी तथा बच्चों के साथ बालिगुमा स्थित मिनी पंजाब होटल से खाना खाकर चांडिल थाना अंतर्गत कांदर बेड़ा एवं वेव इंटरनेशनल होटल के बीच एनएच 30 के किनारे उल्टी करने के बहाने अपनी कर खड़ा कर दिए इसके तुरंत बाद मुकेश मिश्रा तीन अन्य साथी के साथ स्थल पर पहुंचा और ज्योति अग्रवाल को सुनि सुनियोजित तरीके से कनपटी पर बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी.

उन्होंने बताया कि आरोपी ने पेशगी के तौर पर अपराधियों को तीन लाख रुपए दिए थे. बाकी पैसे काम होने के बाद देने की बात कही थी. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी चार लाख रुपए में सौदा हुआ था. गंगटोक ले जाकर हत्या करने का प्रयास भी किया था, मगर वहां भी सफल नहीं रहे थे. छापेमारी दल में चांडिल एसडीपीओ सुनील कुमार रजवार, चांडिल इंस्पेक्टर अजय कुमार, चांडिल थाना प्रभारी वरुण यादव चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार, इचागढ़ थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडे व अन्य शामिल थे।
सरायकेला : अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि समाज द्वारा आगामी 7 अप्रैल को होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा


आदित्यपुर शालीमार आई टी आई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यह जानकारी दी गयी है। अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि समाज सरायकेला खरसांवा के तत्वावधान में 7 अप्रैल को जयप्रकाश उद्यान आदित्यपुर में संध्या 5 बजे से 10 बजे तक होली मिलन समारोह का आयोजन होने वाला इस दौरान कई ब्रह्मर्षि समाज के लोगो का जुटान होगा जिसमें समाज के द्वारा समाज की एकजुटता के साथ समारोह में पुरानी कमिटी को बर्खास्त कर नई कमिटी का गठन कर नए लोगो को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी और समाज को एक नया भवन भी दिया जाएगा जिसमे समाज के लोग अपने समाज के साथ अन्य ऐसे समाज को मदद करने का काम करेगी जो असहाय है ।

 वहीं संगठन में अध्यक्ष,महासचिव,सचिव,संयोजक और कोषाध्यक्ष के पदों पर लोगो की नियुक्ति की घोषणा की जाएगी जिसमे संस्कृति कार्यक्रम भी किया जाएगा।

 वही परंपरा के संरक्षण सामाजिक उत्थान कथा जनकल्याण की भावना से आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि होली भारतीय संस्कृति एवं परंपरा का परिचायक है परंपराएं अमर होती हैं और हमें आवश्यकता है उन्हें मूल रूप में स्वीकार करने की।

 ब्रह्मर्षि समाज चेतना शील समाज है। इतिहास गवाह है की ब्रह्मर्षियों ने धार्मिक सामाजिक एवं राजकाज के संपूर्ण दायित्व में अपनी भूमिका निभाई है। 

जनकल्याण की भावना को मूल में समेटे हुए ब्रह्मर्षि समाज निरंतर सामाजिक विकास में विश्वास करता है।

दिगंबर जैन मंदिर (देवल) में आचार्य रत्न 108 श्री ज्ञानसागर जी महाराज का 37वां मुनि दीक्षा दिवस धुमधाम के साथ मनाया गया


सरायकेला : देवलटांड के प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर (देवल) में आचार्य रत्न 108 श्री ज्ञानसागर जी महाराज का 37वां मुनि दीक्षा दिवस धुमधाम के साथ मनाया गया. मुनि दीक्षा दिवस के अवसर पर ईचागढ़ प्रखंड के देवलटांड में बड़ी संख्या में जैन धर्मावलंबियों के साथ अन्य श्रद्धालु पहुंचे थे. 

कार्यक्रम का आयोजन संघस्थ क्षुल्लिका 105 आप्तमति माताजी, ब्रह्मचारिणी विदुषी अनीता दीदी, मंजुला दीदी, ललिता दीदी और ब्रह्मचारी मनीष भैया के सानिध्य में किया गया. गुरुवंदन के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में देवलटांड के बच्चियों ने उपस्थित लोगों का गीत व नृत्य से स्वागत किया. 

मौके पर माताजी ने कहा कि आचार्य श्री ने इस क्षेत्र के लोगों को एकजुट करने का काम किए थे. उन्होंने इस क्षेत्र के अलावा पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार क्षेत्र के सराक बहुल क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को जोड़ने का काम किए थे. देवलटांड ग्रामवासी और सकल सराक जैन समाज झारखंड प्रांत की ओर से आयोजित मुनि दीक्षा दिवस को लेकर माताजी और दीदीजी बीते गुरुवार को ही देवलटांड पहुंचे थे.

देवल में चरण चिन्ह स्थापित

कार्यक्रम के दौरान देवलटांड स्थित प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर परिसर में आचार्य रत्न 108 श्री ज्ञानसागर जी महाराज का चरण चिन्ह विधिवत स्थापित किया गया.

 यहां चरण छतरी का भी निर्माण कराया जाएगा, जिसका भूमिपूजन के साथ शिलान्यास किया गया. इसके पूर्व आचार्य शांतिसागर क्षाणी जी महाराज, आचार्य सुमतिसागर जी महाराज और सराकोद्धारक आचार्य ज्ञानसागर जी महाराज के फोटो का अनावरण किया गया. काय्रक्रम में सुबह अभिषेक करने के साथ शांतिधारा का आयोजन किया गया. इसके बाद नित्यम्ह पूजन के बाद आचार्य श्री के चरण चिन्ह का प्रक्षालन किया गया. कार्यक्रम में इसके बाद चरण छत्री का शिलान्यास किया गया. शिलान्यास कार्यक्रम के बाद महाअर्चना, महाआरती और गुणानुवाद सभा का आयोजन किया गया.

दूर-दराज से पहुंचे भक्त

मुनि दीक्षा दिवस कार्यक्रम में देवलटांड के अलावा आसपास के सराक बहुल क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग जुटे थे. वहीं रांची, बोकारो और जमशेदपुर से भी जैन धर्मावलंबी कार्यक्रम में शामिल हुए. आयोजन को सफल बनाने में देवलटांड के सभी ग्रामीणों यानि गैर जैनियों का भी सराहनीय योगदान रहा. 

मुनि दीक्षा दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समूचा गांव एकजुटता का परिचय दिया. आचार्य रत्न 108 श्री ज्ञानसागर जी महाराज समय-समय पर देवलटांड स्थित प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर पहुंचते थे और स्थानीय सराक बंधुओं से मिलते थे. विदित हो कि 31 मार्च 1988 को अनेक चमत्कारों के साक्षी भगवान चंद्रप्रभु जी के समक्ष सोनागिर सिद्धक्षेत्र में आचार्य सुमतिसागर जी महाराज ने दो दिगंबर जैनेश्वरी दीक्षाएं प्रदान की और क्षुल्लक गुण सागर जी के ज्ञान के क्षयोपशम को देखते हुए उन्हे दिगंबर मुनि श्री ज्ञान सागर महाराज के नाम से घोषित किया था. कार्यक्रम में संजय पाटनी, मदन मोहन माझी, राजेंद्र नाथ माझी, सृष्टिधर माझी, गौरांग माझी, रमेश माझी, निर्मल माझी, नंदकिशोर माझी, दिलीप माझी, जगदीश माझी, अजीत माझी समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा.