पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के फतुहा में विकास न होने से क्षेत्र की जनता सांसद से है नाराज़, मतदान का करेंगे वहिष्कार
पटना ; चुनाव आयोग ने जैसे ही देश मे लोकसभा चुनाव की घोषणा की बैसे ही सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई।जैसे जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे सभी पार्टियां अपने पार्टी के नेताओं को टिकट देकर अपने अपने क्षेत्रों में भेज रहे है। किसी का टिकट कट रहा है तो कोई अपनी टिकट को बचाने में कामयाब भी हो रहे है।
चलिए बात करते है पटना साहिब लोकसभा की जहां से पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री और पटना साहिब से भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद एक बार फिर से भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में है। रविशंकर प्रसाद इस बार टिकट लेने में कामयाब तो हो गए है लेकिन जैसे ही उनकी उम्मीदवारी की घोषणा हुई वैसे ही क्षेत्र में उनका विरोध भी होना शुरू हो गया है।
पटना साहिब लोकसभा के भाजपा उम्मीदवार व इसी लोकसभा से वर्तमान सांसद रविशंकर प्रसाद के खिलाफ क्षेत्र के मतदाता अब मुखर होने लगे है। क्षेत्र का समुचित विकास ना होने पर मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार का ऐलान कर दिया है।पटना साहिव लोकसभा के फतुहा प्रखंड के पिताम्बरपुर पंचायत के सैदपुर गांव बार्ड नम्बर 8 में यहां के नागरीको ने अपने मुहल्ले में क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास ना होने पर वोट बहिष्कार का बैनर टांग दिया है। यहां के वोटरों में रविशंकर प्रसाद के खिलाफ गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है।
फतुहा प्रखंड के प्रमुख रजनीश कुमार का कहना है कि बड़े ही उम्मीदों से रविशंकर प्रसाद जी को जीता कर भेजा गया था कि बो जनता की उम्मीदों पर खड़े उतरेंगे लेकिन यह उम्मीद ना उम्मीद में बदल गईं।इन्हें शायद ही फतुहा की जनता से मतलब होगा। पिछले पांच बर्षो में कोई भी बिकास का काम हुआ ही नही है जिनका खामियाजा इस बार उन्हें भुगतना होगा। वही ग्रामीणों ने यह भी कहा है को हमारे गांव में स्कूल जर्जर स्थिति में है ,नाला,सड़क तक नही है तो ऐसे में हम वोट का बहिष्कार करेंगे।
वही शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि पिछले पांच वर्षो में कोई काम तो सांसद महोदय गिना दे,कोई काम ही नही किया है तो वोट कैसा। किसी भी कीमत पर उन्हें वोट नही दिया जाएगा।
अब देखना यह होगा कि रविशंकर प्रसाद के खिलाफ क्षेत्र की जनता की यह नाराजगी कही उन्हें और भाजपा को महंगा न पर जाए।
Apr 01 2024, 11:05