गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ में भादर के २०० परिवार हुए शामिल
अमेठी। युगतीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार अमेठी के द्वारा भादर ग्राम सभा में गायत्री महायज्ञ आयोजित किया गया।रविवार को गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के ७७वें चरण में तीन स्थलों पर आयोजित यज्ञ में २०० से अधिक परिवार शामिल हुए।मान शाह पट्टी हनुमान जी के मंदिर पर महेंद्र प्रताप सिंह के संयोजकत्व में आयोजित गायत्री महायज्ञ में मुख्य यजमान राम सूरत सिंह के साथ 70 परिवार शामिल हुए ।
यज्ञ कराते हुए यज्ञाचार्य इंद्र देव शर्मा ने बताया कि यज्ञ से न सिर्फ़ वातावरण बल्कि अंतःकरण भी शुद्ध होता है। उन्होंने कहा कि परम् पूज्य गुरुदेव वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने इक्कीसवीं सदी उज्ज्वल भविष्य का उद्घोष किया था । युग परिवर्तन का वह समय अब निकट है, हमें गुरुदेव के दिखाए रास्तों पर चलते हुए युग निर्माण में अपनी भूमिका निभाकर अपना जीवन धन्य बनाना है।
लाल शाह पट्टी में शंकर जी के मंदिर पर संत बख्श सिंह के संयोजकत्व में आयोजित गायत्री महायज्ञ में मुख्य यजमान लाल जी सिंह के साथ लगभग 100 परिवार शामिल हुए।
यज्ञाचार्य संगम तिवारी ने बताया कि सनातन के आधार स्तंभ
गंगा, गायत्री और गीता है । सनातन संस्कृति को घर-घर पहुँचाने का पुनीत कार्य गायत्री परिवार कर रहा है। इस अभियान से सभी सनातनियों को जुड़ने की आवश्यकता है।
नहर राय पट्टी में ध्रुव कुमार सिंह के संयोजकत्व में आयोजित गायत्री महायज्ञ में मुख्य यजमान सनद कुमार सिंह सहित लगभग 40 परिवार शामिल हुए।
यज्ञाचार्य सुशील शर्मा ने यज्ञ कराते हुए गायत्री परिवार के रचनात्मक कार्यों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को नशे से दूर रहते हुए अपने व्यक्तित्व का परिष्कार कर श्रेष्ठ मानव बनने की प्रेरणा दी।
युवा समन्वयक डॉ० दीपक सिंह ने बताया कि 251 कुण्डीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ का आयोजन 18 से 22 मार्च 2025 की तिथियों में आयोजित होने जा रहा है। इसी क्रम में अमेठी के प्रत्येक गाँव में गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। गाँव - गाँव में धर्म घट की स्थापना, मंत्र लेखन साधना, नशामुक्ति अभियान की श्रृंखला चलाई जा रही है।
मान शाह के मयंक प्रताप सिंह, नीरज सिंह, धीरज सिंह, शिव जी सिंह, शिव पूजन सिंह, कमलेश सिंह, राम लखन सिंह, नहर राय के सूर्य प्रकाश सिंह, लालता सिंह, लाल प्रताप सिंह, रजवन्त सिंह, विनोद सिंह, देवी प्रसाद सिंह, चंद्रशेखर सिंह, लाल शाह पट्टी के भानु प्रताप सिंह, लाल जी सिंह, रवि सिंह, आदर्श सिंह, नीरज सिंह, शिव राम सोनी, रामशंकर सोनी, पुरुषोत्तम सोनी, रवींद्र प्रताप सिंह, राम मूरत मौर्या आदि की भूमिका सराहनीय रही।गायत्री शक्तिपीठ अमेठी के कार्यकर्ता लाल अशोक सिंह, डॉ० दयानंद सिंह, राणा प्रताप सिंह, पवन कुमार मिश्र, महेश कुमार, कैलाश सिंह, घनश्याम वर्मा आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
Mar 31 2024, 15:58