/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png StreetBuzz सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम Nalanda
सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

नालंदा : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां सरमेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग के मलावां गांव के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। मृतक शेखपुरा जिला के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत सरवा गांव निवासी जगत नारायण सिंह के 35 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार है। 

कुंदन के परिजन ने बताया कि वह बाइक से ससुराल पटना जिला के बड़हिया गांव जा रहा था। इसी बीच बिहटा-सरमेरा टू लेन के मलावां गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक होली के मौके पर अपने गांव आया था। वह हैदराबाद के एक दवाई फैक्ट्री में काम करता था। उसकी एक पुत्री एवं एक पुत्र है। 

वहीं घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली परिवार वालों में कोहराम मच गया। घर और ससुराल दोनों जगह परिजनों की चित्कार गूंजने लगी। 

सरमेरा थानाध्यक्ष विकास कुमार यादव ने बताया कि बाइक सवार युवक के अज्ञात वाहन की चपेट में आने की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को सरमेरा पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया गया है। अज्ञात वाहन के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।

नालंदा से राज

नालंदा: माँ शीतला के दरबार में अष्टमी को उमड़ेगा जनसैलाब, नहीं जलेगें दर्जनों गांव में चूल्हे

नालंदा: बिहारशरीफ मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है मघड़ा गांव। इस गांव की पहचान सिद्धपीठ मां शीतला के रूप में की जाती है। 

शीतला माता के प्रति लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। यह मंदिर प्राचीन काल से ही आस्था का केंद्र रहा है। यहां कभी गुप्त काल के शासक चंद्रगुप्त द्वितीय के समय चीनी यात्री ह्वेनसांग ने पूजा की थी। उन्होंने अपनी रचना में भी शीतला माता मंदिर की चर्चा की है। मंगलवार से शीतलाष्टमी मेला का आयोजन किया जाएगा ।जिसको लेकर मघडा में माता शीतला के मंदिर में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है।

शीतलाष्टमी मेला के दिन मघड़ा व इसके आसपास के दर्जनों गांवों में चूल्हा नहीं जलता है। लोग एक दिन पूर्व ही खाना बनाकर दूसरे दिन प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं। शीतला मंदिर के पुजारी ने बताया कि चैत्र कृष्ण पक्ष अष्टमी के दिन यहाँ देश के कोने कोने से लोग पूजा अर्चना करने आते हैं । व्रत की विशेषता यह कि इसमें शीतला देवी को भोग लगाने वाला पदार्थ एक दिन पूर्व ही बना लिया जाता है। वासी भोग लगाने की परंपरा है। चैत्र अष्टी के मौके पर मां शीतला की पूजा-अर्चना के लिए सूबे के विभिन्न जिलों के अलावा झारखंड, बंगाल और उत्तर प्रदेश से भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं आते हैं । 

मघड़ा गांव में काफी पुराना मिट्ठी कुआं है। इसी कुएं के पानी से सप्तमी की शाम में बसिऔरा के लिए भोजन तैयार किया जाता है। प्रसाद में अरवा चावल, चने की दाल, सब्जियां, पुआ, पकवान आदि बनाया जाता है। 

खास बात यह कि मां शीतला मंदिर में दिन में दीपक नहीं जलते हैं। धूप, हुमाद व अगरबत्ती जलाना भी मना है। मां शीतला मंदिर के पास ही बड़ा सा तालाब है। मां के दर्शन को आने वाले श्रद्धालु तालाब में स्नान करने के बाद ही पूजा-अर्चना करते हैं। तालाब में स्नान करने से चेचक रोग से निजात मिल जाती है। शरीर में जलन की शिकायत है तो उससे भी राहत मिलती है।

दो पक्षों में गोलीबारी, एक बच्ची को लगी गोली, जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती

नूरसराय थाना इलाके के हेगनपुरा गांव में दो पक्षों के बीच पूर्व के विवाद को लेकर हुई गोलीबारी की घटना में एक 12 वर्षीय बच्ची को गोली लग गई ।

जख्मी अनिल कुमार की 12 वर्षिया पुत्री अंजली कुमारी है। 

परिजन ने बताया कि देर शाम गांव के ही दो पक्षों के बीच पूर्व के विवाद को गोली बारी होने लगी गोलीबारी की आवाज सुन बच्ची घर के दरवाजे के पास खड़ी थी इसी दौरान उसे पैर में गोली लग गई । जख्मी बच्ची को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया । 

थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी के दौरान बच्ची को गोली लगी है। पुलिस गांव में कैंप कर रही है । सभी आरोपित गांव छोड़कर फरार है।

ताड़ के पेड़ से गिरकर युवक मौत : तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, घर के एकलौते कमायु सदस्य के मौत के बाद मचा कोहराम

नालंदा : जिले में ताड़ पेड़ से गिरकर एक युवक की आज शुक्रवार को मौत हो गई। मामला सिलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत सीमा गांव का है। मृतक की पहचान सीमा गांव निवासी स्वर्गीय जगदीश चौधरी के (26) वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार के रूप में की गई है। 

घटना के संबंध में सुधीर कुमार के चाचा बिहारी चौधरी ने बताया कि हर दिन की तरह शुक्रवार को भी उनका भतीजा ताड़ के पेड़ पर चढ़कर ताड़ी निकालने गया था। तभी अचानक ताड़ के पेड़ का ढमकोल टूट गया और सुधीर नीचे आ गिरा आसपास के लोगों की जो नजर पड़ी तो उसे आनन-फ़ानन में इलाज के लिए सिलाव पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

मौत की पुष्टि के उपरांत परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार वालों के चित्कार से अस्पताल परिसर गमगीन हो गया। मृतक घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। वह अपने पीछे तीन छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गया है। 

वहीं सिलाव थानाध्यक्ष इरफान खान ने बताया कि पेड़ से गिरकर युवक की मौत की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। यूडी केस दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।

नालंदा से राज

गुड फ्राइडे पर देवीसराय चर्च में हुई प्रार्थना सभा, लोगों ने मानव कल्याण के लिए प्रभु यशु के बलिदान को किया याद

नालंदा : गुड फ्राइडे के दिन ईसाई धर्म को मानने वाले अनुयायी बिहारशरीफ देवीसराय चर्च समेत अन्य गिरिजघरों में जाकर ईसा मसीह को याद किया | गुड फ्राइडे को होली फ्राइडे, ब्लैक फ्राइडे और ग्रेट फ्राइडे के नाम से भी जाना जाता है। माना जाता है कि इसी दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था ईसाइयों की मान्यता के अनुसार, इस दिन ईसा मसीह ने पूरी दुनिया से बुराई को खत्म करने के लिए अपना बलिदान दिया था। गुड फ्राइडे के दिन को ईसाई लोग बड़े शोक के रूप में याद करते हैं और फास्टिंग भी करते हैं। साथ ही इस दिन लोग गिरजाघर जाकर ईसा मसीह को याद करते हैं प्रार्थना भी करते हैं। 

देवीसराय चर्च के फादर प्रेम कुमार ने बताया कि गुड फ्राइडे के दिन ईसा मसीह के बलिदान और उनके अंतिम शब्दों को खास घटनाओं के रूप में दर्शाया जाता है। वहीं, ईस्टर संडे 31 मार्च को मनाया जाएगा। बाइबिल के अनुसार, ईसा मसीह को शुक्रवार के दिन सूली पर चढ़ाया गया था, इसीलिए इसे गुड फ्राइडे कहा जाता है। गुड फ्राइडे को भले ही गुड फ्राइडे कहा जाता है लेकिन ये दिन खुशी का नहीं बल्कि शोक का दिन है। 

चर्चो में गुड फ्राइडे पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ : 

प्रभु यशु से मांगी मन्नते, भक्तों ने गिरिजाघर में प्रार्थना सभा में भाग लिया। प्रार्थना सभा में, फादर ने प्रभु यशु के जीवन और बलिदान के बारे में प्रवचन दिया। उन्होंने भक्तों को प्रभु यशु के आदर्शों पर चलने और उनके मार्गदर्शन पर जीवन जीने का आह्वान किया। प्रार्थना सभा के बाद, भक्तों ने कैंडल जलाकर प्रभु यशु से मन्नते मांगी। उन्होंने अपने परिवार और समाज की खुशी और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। चर्च में शांतिपूर्ण और भक्तिमय माहौल था। 

देवीसराय चर्च के अलावा, जिले के अन्य चर्चों में भी गुड फ्राइडे मनाया गया। जिलेवासियों ने प्रभु यशु के बलिदान को याद करते हुए प्रार्थना की और उनके मार्गदर्शन पर जीवन जीने का संकल्प लिया। गुड फ्राइडे ईसाई धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है। यह दिन प्रभु यशु मसीह के बलिदान को याद करने के लिए मनाया जाता है। इस दिन, ईसाई धर्मावलंबी उपवास करते हैं और प्रार्थना सभा में भाग लेते हैं। वे प्रभु यशु के जीवन और बलिदान के बारे में चिंतन करते हैं और उनके मार्गदर्शन पर जीवन जीने का संकल्प लेते हैं।

नालंदा से राज

नालंदा - स्नान के दौरान डूबने से दो बच्ची की मौत, परिवार में मचा कोहराम

तेलमर थाना क्षेत्र के जीवनपुर गांव के तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में कोहराम मचा है।

ग्रामीणों ने बताया कि अलग-अलग परिवारों की तीन बच्चियां बुधवार को तालाब में नहाने गई थीं। वहां से एक बच्ची वापस आ गई। दो की डूबने से मौत हो गई। मृतका मुलेंद्रर पासवान की आठ वर्षीया पुत्री अनुष्का कुमारी व बिंदेश्वर पासवान की 12 वर्षीया पुत्री शबनम कुमारी है।

वापस आयी बच्ची ने आपबीती सुनाई तब गांव हाय तौबा मच गया इसके बाद तालाब के पास ग्रामीण इकट्ठा हुए। और दोनों बच्चियों को तालाब से बाहर निकाला गया, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी

। गांव में मछली पालन को लेकर तालाब की खुदाई की गई थी। इसी तालाब में होली खेलने के बाद अनुष्का कुमारी और मुस्कान कुमारी दोनों अपनी अन्य सहेलियों के साथ नहाने की लिए गई थी।थानाध्यक्ष शत्रुधन साह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

नालंदा मे युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी ,जांच में जुटी पुलिस

नालंदा : सोहसराय थाना इलाके के पंचाने नदी के किनारे युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई । मृतक के परिजन हत्या कर शव को फेंके जाने का आरोप लगा रहे हैं । 

मृतक की पहचान इसी थाना इलाके के बीच बाजार निवासी स्व दिलीप साव के 19 वर्षीय पुत्र कारू कुमार है । 

परिजन ने बताया कि सोमवार की शाम घर से निकला था उसके बाद वापस नहीं लौटा । आज सुबह जब लोगों की नजर लाश पर पड़ी तब मामले का खुलासा हुआ । 

सूचना मिलते ही सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । 

थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। यूडी केश दर्ज किया गया है।

नालंदा से राज

नालंदा पुलिस ने टॉप 10 में शामिल अपराधी को किया गिरफ्तार, पुलिस टीम को घेरने का प्रयास नाकाम

नालंदा : जिले की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल राजू कुमार रंजन उर्फ भज्जू को गिरफ्तार कर लिया है। 

गिरफ्तारी के दौरान, भज्जू के सहयोगियों ने पुलिस टीम को घेरने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर दो अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया।

सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि भज्जू हत्या समेत अन्य संगीन मामलों में वांछित था और 2012 से ही फरार चल रहा था। इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि भज्जू मानपुर थाना क्षेत्र में मौजूद है। 

तुरंत मानपुर थाना पुलिस की टीम ने छापेमारी कर भज्जु को वैद्यनाथपुर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार कर थाना ले जाने के दौरान भज्जू के सहयोगियों ने पुलिस टीम को घेरकर उसे छुड़ाने का प्रयास किया। 14-15 लोगों ने 7-8 मोटरसाइकिलों से पुलिस टीम को घेर लिया। जिसके बाद तत्काल अतिरिक्त बल भेजा गया और खदेड़कर रजनीश कुमार और अंजनी कुमार को गिरफ्तार किया गया। 

वहीं पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल भी जब्त किए गए। अन्य सहयोगी भागने में सफल रहे।

गिरफ्तार टॉप 10 अपराधी राजू कुमार रंजन उर्फ भज्जू का हत्या समेत अन्य संगीन मामलों में लम्बा अपराधिक इतिहास रहा है। वह वर्ष 2012 से फरार चल रहा था। गिरफ्तार रजनीश कुमार भी हत्या के एक मामले में आरोपित है।

नालंदा से राज

नालंदा में युवक का अपहरण कर बेरहमी से हत्या : लाश सिलाव से बरामद, जांच जारी

नालंदा : जिले से इस वक़्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक युवक का शव मिलने से इलाक़े में सनसनी फैल गई। घटना सिलाव थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा टोला है। 

घटना के संबंध में मृतक के चाचा का आरोप है कि गया ज़िले के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के बथानी गांव निवासी प्रेमचंद चौरसिया के 16 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार नालंदा ज़िले के राजगीर थाना स्थित पचरुखी कुआं अल्फ़ास कंप्यूटर कोचिंग सेंटर में हर रोज़ बाइक या बस से पढ़ने आता था। 

22 मार्च की सुबह गया घर से कोचिंग के लिए निकला और फ़िर उसके बाद वापस नहीं लौटा। जिसके बाद परिजन ढूंढने निकले जब कुछ पता नहीं चला तो राजगीर थाना में शिकायत दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताया कि मृतक युवक के मोबाइल से उसका दोस्त घर पर फ़ोनकर 10 लाख रुपए फ़िरौती का मांग किया नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी भी दिया। 

जिसके बाद पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताक्ष शुरू किया साथ ही तकनीकी अनुसंधान में मृतक गौरव को उसके परिवार के सदस्य जो ज़िले के खुदागंज थाना क्षेत्र बॉरी गांव निवासी रूपेश चौरसिया का पुत्र शुभम पार्टी करने के बहाने रूम पर बुलाया और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। युवक को पहले गला दबाकर हत्या किया फिर बेरहमी से पीटा हाथ, पैर तोड़कर रस्सी बांधकर उसके आंख को फोड़कर फेंक दिया गया। 

घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहाशरीफ़ भेज अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है। रिश्तेदार में ही किसी से मृतक का प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसी कारण युवक की हत्या हुई है। 

वहीं, घटना के संबंध में राजगीर थानाध्यक्ष चंद्र भानू ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग में हत्या की गई है। आरोपी मृतक के रिश्तेदार ही हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। कुछ लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

नालंदा से राज

विलुप्त हो रही परंपरा के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होलिका दहन

नालंदा : एक वक्त था जब होली के मौके पर गांव मोहल्ले के बच्चों और युवाओं की टोली एक माह पहले से ही ढोल झाल लेकर गली मोहल्ले में घूम घूम कर होलिका दहन के लिए कर लोगों के दरवाजे पर कहते थे कि " हे जजमानी तोरा सोना के कीबाड़ी दू गो गोईठा द " लकड़ी और गोईठा मांग कर चौक चौराहों पर दोनों चीज का ढेर लगाते थे । 

आज दौर बदला न ही बच्चों युवाओं को इस बात की जानकारी दी गई न कि कोई अब इस तरह से करना चाहता है।बावजूद चली आ रही सांस्कृतिक धार्मिक पारंपरिक होलिका दहन को लेकर बिहारशरीफ के चौक चौराहों पर रात में होलिका दहन के लिए लोगों में उत्साह देखा गया। 

वही होलिका दहन को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट दिखी। किसी तरह की अनहोनी निपटने के लिए सभी चौक चौराहा पर पुलिस वालों के साथ-साथ बिजली कर्मियों और अग्निशमन की टीम की भी तैनाती की गई थी । रात 12 बजकर 27 मिनट पर विधि विधान और पारंपरिक तरीके से होलिका दहन की गई।

नालंदा से राज