बहुत कम लोग जानते होंगे गैंगस्टर मुख्तार अंसारी और पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी थे करीबी रिश्तेदार
#mafia_mukhtar_ansari_relation_with_former_vice_president_hamid_ansari
पूर्वांचल के कुख्यात अपराधी और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की गुरुवार को बांदा जेल में मौत हो गई। पांच बार विधायक रहे पूर्वांचल के डॉन मुख्तार अंसारी पर भले ही दर्जनों मुकदमे दर्ज हों, लेकिन उनके पारिवारिक इतिहास काफी गौरवशाली रहा है। सुप्रीम कोर्ट में दायर एक हलफनामे में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी ने बताया था कि वह अपराधी नहीं, बल्कि एक प्रतिष्ठित परिवार से है। उसके दादा स्वतंत्रता सेनानी, नाना भारतीय सेना में ब्रिगेडियर, जबकि पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी रिश्ते में चाचा लगते हैं।
गाजीपुर जिले के यूसुफपुर निवासी माफिया मुख्तार अंसारी अपराध की दुनिया में पहली बार नाम वर्ष 1988 में हरिहरपुर के सच्चिदानंद राय हत्याकांड से सामने आया था। कुछ ही वर्षों में ही पूर्वांचल की तमाम हत्याओं और ठेकेदारी में मुख्तार का नाम खुलेआम लिया जाने लगा। सत्ता और प्रशासन का संरक्षण मिलने से मुहम्मदाबाद से निकलकर मुख्तार अंसारी अपराध की दुनिया में बड़ा नाम हो गया।मुख्तार अंसारी मूल रूप से मखनू सिंह गिरोह का सदस्य था, जो 1980 के दशक में काफी सक्रिय था। अंसारी का यह गिरोह कोयला खनन, रेलवे निर्माण, स्क्रैप निपटान, सार्वजनिक कार्यों और शराब व्यवसाय जैसे क्षेत्रों में लगा हुआ था। अपहरण, हत्या व लूट सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता था। जबरन वसूली का गिरोह चलाता था। मऊ, गाजीपुर, वाराणसी और जौनपुर में सक्रियता ज्यादा थी। 20 से भी कम की उम्र में मखनू सिंह गिरोह में शामिल होकर मुख्तार अपराध की सीढ़ियां चढ़ता रहा। जमीन पर कब्जा, अवैध निर्माण, हत्या, लूट, सहित अपराध की दुनिया के कुछ ही ऐसे काम होंगे, जिनसे मुख्तार का नाम न जुड़ा हो।
मुख्तार की मौत के बाद यूपी में माफियाराज का एक अध्याय हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो गया। मुख्तार अंसारी भले ही माफिया या बाहुबली रहा हो, लेकिन उसका परिवार अपने देश में एक प्रतिष्ठित परिवार था। मुख्तार के दादा स्वतंत्रता सेनानी, नाना ब्रिगेडियर मोहम्मद उम्मान ‘नौशेरा का शेर’ नाम से फेमस थे। यही नहीं देश के पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी रिश्ते में मुख्तार अंसारी के चाचा लगते थे।
मुख्तार अंसारी के दादा मुख्तार अहमद अंसारी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष रहे थे, जबकि नाना मोहम्मद उस्मान भारतीय सेना में ब्रिगेडियर थे। ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान ने 1948 के जंग में पाकिस्तान को छक्के छुड़ाते हुए शहीद हुए थे। मुख्तार अंसारी के पिता सुभानुल्लाह अंसारी भी एक राजनेता थे और उनकी छवि साफ-सुथरी थी। मुख्तार के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी समाजवादी पार्टी के सदस्य और 2007-2012 में गाजीपुर जिले की मोहम्मदाबाद सीट से विधायक बने थे। वर्तमान में अगर बात करें तो सिबगतुल्लाह से छोटे अफजाल गाजीपुर से सांसद हैं, बेटा अब्बास मऊ सदर सीट से विधायक है और भतीजा सुहैब अंसारी मोहम्मदाबाद सीट से विधायक है।
मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी शॉट गन शूटिंग का इंटरनेशनल खिलाड़ी है। दुनिया के टॉप टेन शूटरों में शुमार अब्बास न सिर्फ नेशनल चैंपियन रह चुका है। बल्कि दुनियाभर में कई पदक जीतकर देश का नाम रौशन कर चुका है। लेकिन अब वो भी पिता के कर्मों की सजा भुगत रहा है। उसे मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
Mar 30 2024, 11:34