सती माता शोभा यात्रा का बिहंगम दृश्य, हज़ारों लोग रहे मौजूद
पटना : राजधानी पटना के दिदारगंज थाना क्षेत्र के पुनाडीह पंचायत से श्री सती पूजा समिति पुनाडीह पटना के तत्वाधान में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया l यह शोभायात्रा पुनाडीह गांव से गुलामहियाबाग, कच्चीदरगाह, आलमपुर, फतेहजामपुर एवं सबलपुर होते हुए शोभा यात्रा निकाली गई l
इस सती शोभा यात्रा को देखने के लिए दूर दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं l सती माता की शोभा यात्रा को कई जगह पर स्वागत भी किया जाता है l
ग्रामीणों का मानना है कि हजारों वर्ष पूर्व लाला परिवार में पति के मृत्यु के बाद पति के वियोग में सती हो गई थी, उसी समय से होली के दूसरे दिन उनकी याद में यह भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है l
ग्रामीणों का कहना है कि अगर यह शोभा यात्रा नहीं निकल जाती है तो इस इलाके में अकाल मृत्यु एवं आपदा का संकट व्याप्त रहता है। इसी कारण हजारों वर्षों से सती की याद में शोभा यात्रा निकाली जाती है l
इस जुलूस में 7 नागा की टोली के साथ हाथी घोड़ा बैंड बाजा एवं होली गायन के साथ नगर भ्रमण करते हुए संबलपुर सती घाट पर शोभायात्रा का समापन किया जाता है l
निजामपुर से राम सीता , राधे श्याम एवं शंकर पार्वती की आकर्षक झांकियां निकाली जाती है l वही माता सती की स्वागत में पटना सदर प्रमुख नीलम देवी एवम अन्य महिलाएं हाथों में फूल माला लेकर उनका स्वागत करती हुई देखी गयी।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से माया देवी उप प्रमुख पटना सदर, पटना सदर प्रमुख नीलम देवी, समाजसेवी नरेश यादव ,पूर्व मुखिया शंकर यादव, किशोर कुमार लहेरी, समाजसेवी रौशन राजा ,समाजसेवी रामस्वरूप सिंह, हरिनंदन सिंह , राजेंद्र सिंह, मनोज कुमार ,अनिल कुमार, अनिल पांडे ,मदन पांडे, लगन साव एवं जितेंद्र शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।
Mar 29 2024, 16:14