तेज रफ्तार कार ने डाक्टर को कुचला, मौत से गुस्साये मेडिकल कालेज के छात्रों और डाक्टरों ने लगाया जाम
पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज। जिले के राजकीय मेडिकल कालेज तिर्वा में तैनात एक डाक्टर को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। कार की टक्कर की जोरदार टक्कर से डाक्टर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। इस बात की जानकारी होते ही मेडिकल कालेज के छात्रों और डाक्टरों में हड़कंप मच गया। आक्रोशित मेडिकल कालेज के छात्रों ने डाक्टरों के साथ मिलकर कार्यवाही की मांग को लेकर जाम लगा दिया। मामला तूल पकड़ते ही पुलिस ने कार सहित चालक का हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बताते चलें कि तिर्वा कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बृंदावन होटल से खाना खाकर सड़क पार कर लौट रहे राजकीय मेडिकल कालजे तिर्वा में तैनात डाक्टर कपिल देव त्रिपाठी को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। कार की जोरदार टक्कर लगते ही डाक्टर कपिल देव त्रिपाठी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक कपिल देव त्रिपाठी श्रावस्ती जिले के थाना सोनवा अन्तर्गत द्विपकला के रहने वाले थे। डाक्टर की मौत की सूचना मिलते ही मेडिकल कालेज के छात्रों में आक्रोश हो गया। आनन-फानन सभी छात्र मौके पर पहुंच गये। जिसके बाद मेडिकल कालेज के डाक्टरों के साथ छात्रों ने हाइवे पर जाम लगा। छात्रों का कहना था कि तेज रफ्तार की वजह से यह हादसा हुआ है। जब तक कार सहित चालक को हिरासत में लेकर कार्यवाही नही की जायेगी वह जाम नही खोलेंगे। मौके पर हंगामा देख पुलिस ने पूरे मामले में कार सहित चालक को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद पुलिस के आलाधिकारियों ने डाक्टरों और छात्रों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया।
तिर्वा कोतवाली प्रभारी जयंती प्रसाद गंगवार ने बताया कि कार व चालक को हिरासत में लेकर कार्यवाही की जा रही है। दौलतपुर ठठिया का रहने वाला रामू कार को चला रहा था। जिसको हिरासत में ले लिया गया है। अग्रिम कार्यवाही पूरे मामले में की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Mar 28 2024, 11:58