नालंदा पुलिस ने टॉप 10 में शामिल अपराधी को किया गिरफ्तार, पुलिस टीम को घेरने का प्रयास नाकाम
नालंदा : जिले की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल राजू कुमार रंजन उर्फ भज्जू को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तारी के दौरान, भज्जू के सहयोगियों ने पुलिस टीम को घेरने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर दो अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया।
सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि भज्जू हत्या समेत अन्य संगीन मामलों में वांछित था और 2012 से ही फरार चल रहा था। इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि भज्जू मानपुर थाना क्षेत्र में मौजूद है।
तुरंत मानपुर थाना पुलिस की टीम ने छापेमारी कर भज्जु को वैद्यनाथपुर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार कर थाना ले जाने के दौरान भज्जू के सहयोगियों ने पुलिस टीम को घेरकर उसे छुड़ाने का प्रयास किया। 14-15 लोगों ने 7-8 मोटरसाइकिलों से पुलिस टीम को घेर लिया। जिसके बाद तत्काल अतिरिक्त बल भेजा गया और खदेड़कर रजनीश कुमार और अंजनी कुमार को गिरफ्तार किया गया।
वहीं पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल भी जब्त किए गए। अन्य सहयोगी भागने में सफल रहे।
गिरफ्तार टॉप 10 अपराधी राजू कुमार रंजन उर्फ भज्जू का हत्या समेत अन्य संगीन मामलों में लम्बा अपराधिक इतिहास रहा है। वह वर्ष 2012 से फरार चल रहा था। गिरफ्तार रजनीश कुमार भी हत्या के एक मामले में आरोपित है।
नालंदा से राज
Mar 27 2024, 18:29