बड़ी खबर : पटना के जेठूली में अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री का उत्पाद विभाग ने किया खुलासा, कई ब्रांडेड कम्पनियों के नाम का बनाया जा रहा था
पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां उत्पाद विभाग की टीम ने नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है। मामला नदी थाना क्षेत्र के जेठूली पेट्रोल पंप के पास की है। जहां कई ब्रांडेड कम्पनियों के नकली शराब बनाने के काम जारी था।
बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर मधनिषेध बिभाग की टीम ने छापेमारी की। जहां स्प्रिट,रैपर,होलोग्राम,ढक्कन हज़ारों की संख्या में एवम खाली शराब की बोतल सैंकड़ो की संख्या में बरामद किया गया है।
मधनिषेध बिभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि हमारी टीम को गुप्त सूचना मिली कि व्यापक पैमाने पर नकली शराब बनाने की फैक्ट्री जेठूली में संचालित की जा रही है जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया। उसके बाद करीब दो बजे रात में जेठूली पेट्रोल पंप के पास उपेंद्र राय के झोपड़ी में जब छापेमारी की गई तब नकली अंग्रेजी शराब बनाने बाली फैक्ट्री का उद्भदेन हुआ।
उन्होंने बताया कि 59 कार्टन बनाया हुआ शराब को बरामद किया गया है। जो विभिन्न ब्रांड के है। फिलहाल इस मामले में अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नही हुई है।छापेमारी की सूचना उपेंद्र राय को शायद पहले हो गयी होगी जिसके बजह से बो पहले ही फरार हो गया था।
Mar 26 2024, 11:57