*रक्तदान शिविर का आयोजन, जनता से सहयोग की अपील*
अमेठो- तो भारत की आजादी के लिए तमाम वीरों-वीरांगनाओं ने कुर्बानियां दी हैं। इन्ही वीरों में भगतसिंह और उनके साथियों का नाम भी आता है। 23 मार्च 1931 को शाम 7 बजकर 20 मिनट पर लाहौर के सेंट्रल जेल में भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को फांसी दी गई और रात में ही उनके शव को अंग्रेजों ने जला दिया। आजादी के दीवानों ने अपने देश के लिए अपनी जवानी बलिवेदी पर न्योछावर कर दी। महापद्मनंद वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन (एम डब्ल्यू ओ) शहीदों की शहादत को नमन करते हुए उनके बलिदान दिवस 23 मार्च 2024 दिन शनिवार को अमेठी जनपद के मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन संजय गाँधी चिकित्सालय मुंशीगंज अमेठी सीएओ अवधेश शर्मा ने फीता काटकर कर किया।
इस अवसर पर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। संजय गाँधी चिकित्सालय मुंशीगंज चिकित्साधिकारी डा सहील मुराद,ब्लड बैंक इंचार्ज डा शैलेन्द्र सिंह,बीरेन्द्र सिंह,अरविन्द कुमार श्रीवास्तव,महापद्मनंद वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन (एम डब्लू ओ)प्रान्तीय अध्यक्ष घनश्याम शर्मा सहित आर्गनाइजेशन के भारी सदस्यों की सहभागिता रही।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए संजय गाँधी चिकित्सालय मुंशीगंज सीएओ अवधेश शर्मा ने कहा कि शहीदो को याद करते हैं तो ऑखो मे आंसू आ जाता है। शहीद दिवस पर रक्तदान कैंप पुनीत कार्य है। ऐसे आर्गनाइजेशन के लोगों को बधाई देते है। अस्पताल ऐसे आर्गनाइजेशन को आमंत्रण देती है कि चिकित्सालय से बेहतर तालमेल कर स्वास्थ्य सेवाए देने सदैव सहयोग करने की अपील किया। प्रान्तीय अध्यक्ष घनश्याम शर्मा के साथ-साथ प्रान्तीय कमेटी, जिला कमेटी, तहसील कमेटी एवं ब्लाक कमेटियों के पदाधिकारियों के सदस्यों तथा यूथ ब्रिगेड के नौजवान शिविर में शामिल हुए।
Mar 24 2024, 15:29