*पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, पिछले कई दिनों से था तनाव में*
![]()
अमेठी- आज सुबह गांव के बाहर पेड़ पर रस्सी के सहारे युवक का लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, ये पूरा मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर मजरे रस्तामऊ गांव का है। जहाँ गांव के रहने वाले 28 वर्षीय दिनेश का शव गांव के बाहर पेड़ पर रस्सी के सहारे लटका मिलने से हड़कंप मच गया। सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों से शव देखा तो पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मोहनगंज एसएचओ धीरेंद्र यादव दलबल के साथ मौके पर पहुँचे। शव को पेड़ से उतरवाकर विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ था और पिछले कई दिनों से तनाव में चल रहा था।
एसएचओ ने कहा
वही मोहनगंज एसएचओ धीरेंद्र यादव ने कहा कि शव का पंचायतनामा भरते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मामले की जांच की जा रही है।







Mar 23 2024, 16:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15.2k