दबंग मुर्गी फार्म संचालक ने की बुजुर्ग की पिटाई
अमेठी। में दबंग युवक की दबंगई सामने आई है.जहां पर दबंग युवक ने एक हफ्ता पहले गांव के बुजुर्ग को बुलाकर अपने मुर्गी फार्म पर कार्य करने को कहां जब बुजुर्ग ने कार्य करने से मना किया और बताया मेरी तबियत ख़राब है तो दबंगो ने उसके साथ जमकर मारा पीटा बिजुर्ग जख्मी हो गया ।
फिर दबंगो ने घायल बुजुर्ग को शिकायत करने के लिए धमकी देते हुए जान से मारने को कहां और साथ में पूरे परिवार को भी धमकी दी बुजुर्ग डरकर एक हफ्ता अपने घर में ही बैठा रहा फिर किसी तरह छुप छुपाकर जैसे तैसे अपनी जान बचाकर बुजुर्ग कोतवाली पहुंचा जिसके बाद बुजुर्ग ने पूरे मामले की शिकायत कोतवाली में करते हुए दबंग युवक पर उसके साथ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया बुजुर्ग की शिकायत के बाद पुलिस ने जाँच करने के उपरांत मुकदमा दर्ज करने को कहां।
आपको बताने की पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के कुडवा चचकापुर गांव का है जहां इसी गांव के रहने वाले रामकिशुन ने इसी गांव के रहने वाले मुर्गी फार्म संचालक टीपू पर अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट करने का आरोप लगाया है आपको बतादें की बुजुर्ग रामकिशुन ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें टीपू ने पहले अपने मुर्गी फार्म पर बुलाया था ।
जब वह वहां पहुंचे तो उन्हें काम करने के लिए जबरन कहा गया जब उन्होंने काम करने से मना किया तो अपने साथियों के साथ मिलकर टीपू ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी बुजुर्ग ने पूरे मामले पर आज थाने पहुंचकर शिकायत करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है और कार्रवाई की मांग की है।
वहीं पूरे मामले पर कोतवाली प्रभारी कृष्ण मोहन ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं था अब मामला संज्ञान में आया है बुजुर्ग की तहरीर पर मुकदमा लिखकर बुजुर्ग को मेडिकल के लिए भेजा जा रहा है आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Mar 20 2024, 18:03