/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz कलेक्ट्रेट सभागार में एम.एन.सी.यू. संवेदीकरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन Amethi
कलेक्ट्रेट सभागार में एम.एन.सी.यू. संवेदीकरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

अमेठी। आज कलेक्ट्रेट सभागार में एम.एन.सी.यू. संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी निशा अनंत, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, CEL (कम्युनिटी एमपावरमेंट लैब) टीम सहित जिले के सभी अधीक्षकों एवं उनकी टीम ने भाग लिया।

इस बैठक में कंगारू मदर केयर कितना महत्वपूर्ण इंटरवेंशन है, ये सुविधा सभी नवजात शिशुओं को क्यों मिलनी चाहिए तथा इससे आगे आने वाले समय में किन संभावनाओं को हासिल किया जा सकता है इस पर चर्चा हुई और सभी को अवगत कराया गया साथ ही आने वाले समय में इस पर किस प्रकार कार्य किया जाएगा इससे संबंधित सभी आवश्यक दिशा निर्देश जिलाधिकारी द्वारा पूरी स्वास्थ कार्यकारिणी टीम को दिए गए।

बैठक में क्वालिटी इंप्रूवमेंट कोऑर्डिनेटर विरल शाह द्वारा कंगारू मदर केयर (केएमसी) के संबंध में विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया गया।

दबंग मुर्गी फार्म संचालक ने की बुजुर्ग की पिटाई

अमेठी। में दबंग युवक की दबंगई सामने आई है.जहां पर दबंग युवक ने एक हफ्ता पहले गांव के बुजुर्ग को बुलाकर अपने मुर्गी फार्म पर कार्य करने को कहां जब बुजुर्ग ने कार्य करने से मना किया और बताया मेरी तबियत ख़राब है तो दबंगो ने उसके साथ जमकर मारा पीटा बिजुर्ग जख्मी हो गया ।

फिर दबंगो ने घायल बुजुर्ग को शिकायत करने के लिए धमकी देते हुए जान से मारने को कहां और साथ में पूरे परिवार को भी धमकी दी बुजुर्ग डरकर एक हफ्ता अपने घर में ही बैठा रहा फिर किसी तरह छुप छुपाकर जैसे तैसे अपनी जान बचाकर बुजुर्ग कोतवाली पहुंचा जिसके बाद बुजुर्ग ने पूरे मामले की शिकायत कोतवाली में करते हुए दबंग युवक पर उसके साथ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया बुजुर्ग की शिकायत के बाद पुलिस ने जाँच करने के उपरांत मुकदमा दर्ज करने को कहां।

आपको बताने की पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के कुडवा चचकापुर गांव का है जहां इसी गांव के रहने वाले रामकिशुन ने इसी गांव के रहने वाले मुर्गी फार्म संचालक टीपू पर अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट करने का आरोप लगाया है आपको बतादें की बुजुर्ग रामकिशुन ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें टीपू ने पहले अपने मुर्गी फार्म पर बुलाया था ।

जब वह वहां पहुंचे तो उन्हें काम करने के लिए जबरन कहा गया जब उन्होंने काम करने से मना किया तो अपने साथियों के साथ मिलकर टीपू ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी बुजुर्ग ने पूरे मामले पर आज थाने पहुंचकर शिकायत करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है और कार्रवाई की मांग की है।

वहीं पूरे मामले पर कोतवाली प्रभारी कृष्ण मोहन ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं था अब मामला संज्ञान में आया है बुजुर्ग की तहरीर पर मुकदमा लिखकर बुजुर्ग को मेडिकल के लिए भेजा जा रहा है आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के दिए निर्देश


अमेठी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी निशा अनंत ने आज तहसील तिलोई सभागार में विधानसभा तिलोई क्षेत्रांतर्गत विगत चुनाव में जिन मतदान केंद्रों पर 50% से कम मतदान हुआ था वहां के बीएलओ/सुपरवाइजर के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बताते चलें कि विगत चुनाव में विधानसभा तिलोई अंतर्गत 74 मतदान केंद्रों पर 50% से कम मतदान हुआ था जिसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ व सुपरवाइजर के साथ बैठक कर आने वाले लोकसभा चुनाव में अपने-अपने बूथों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी है कि मतदाता सूची से किसी वोटर का नाम छूटने न पाए। उन्होंने कहा कि अभी 26 अप्रैल 2024 तक मतदाता सूची में नाम जोड़े जा सकते हैं, आपके क्षेत्र में जिन लोगों का नाम मतदाता सूची में अभी तक जुड़ा नहीं है उनका नाम जोड़ दें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची जितनी स्वच्छ व पारदर्शी होगी चुनाव उतना ही अच्छा होगा साथ ही मतदान प्रतिशत भी बढ़ेगा।

इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल 2024 को यदि कोई युवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहा हो तो उसका नाम भी सूची में जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी के साथ ही इस बार आयोग द्वारा 1 अप्रैल को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले लोगों का नाम सूची में सम्मिलित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश दिए की वोटर लिस्ट को अच्छी तरह से पढ़ ले यदि आपके क्षेत्र में किसी का नाम छूटा हो तो उसका फॉर्म 6 भरकर नाम जुड़वाएं।

उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में किसी भी वोटर का नाम मतदाता सूची से छूटने न पाए इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी बीएलओ को मतदान से पहले शत प्रतिशत मतदान पर्ची का वितरण करने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि मतदान पर्ची सीधे परिवार के किसी सदस्य को दी जाए। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद अमेठी में 20 मई 2024 को मतदान होना है उस समय भीषण गर्मी होगी इसलिए सभी बूथों पर पीने का पानी, छांव की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एसडीएम व तहसीलदार को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी बूथों को मॉडल बूथ की तरह बनाया जाए तथा 20 मई को मतदान के दिन बुलावा टोली के माध्यम से सभी मतदाताओं को मतदान केंद्र तक ले जाने का प्रयास किया जाए।

उन्होंने कहा कि इस बार जनपद अमेठी में 80% मतदान सुनिश्चित कराना है। बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी तिलोई आशीष कुमार सिंह, तहसीलदार तिलोई अभिषेक यादव सहित बीएलओ/सुपरवाइजर मौजूद रहे।

अमेठी डिपो में संविदा चालक के इच्छुक सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण कराकर करें आवेदन

अमेठी। जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी ने बताया कि सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम, अमेठी डिपो के द्वारा जिला सेवायोजन कार्यालय से 50 संविदा चालक पद के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग के भर्ती हेतु योग्य अभ्यर्थियों की सूची मांगी गयी है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त पद हेतु अर्ह अभ्यर्थी का बस चलाने का हैवी लाइसेंस 2 वर्ष पुराना हो, कक्षा-8 पास होना अनिवार्य एवं शारीरिक लम्बाई 5 फुट 3 इंच तथा न्यूनतम आयु 23 वर्ष 06 माह से अधिकतम 58 वर्ष होनी चाहिए व भूतपूर्व सैनिकों को उक्त भर्ती में वरीयता दी जायेगी।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर उपस्थित पंजीकरण कराने के उपरान्त जिला सेवायोजन कार्यालय में साक्षात्कार/परीक्षा के लिए सप्ताह के मंगलवार व शुक्रवार को 11 बजे डिपो कार्यशाला अमेठी उपस्थित होकर प्रतिभाग कर सकते है, इस हेतु उन्हें कोई मार्ग व्यय देय नही होगा।

धान,गेंहू की खेती कम,मोटे अनाज ने बढत बनाई

अमेठी। धान की खेती को पानी चाहिए तो गेहूं की खेती को मौसम चाहिए लेकिन जलवायु के परिवर्तन ने किसानो को लागत अधिक होनै से परेशान कर दिया।आवारा पशुओ ने तो किसानो को खेत की रखवाली के लिए मुस्तैद कर दिया।फिर भी खेती किसान को अब घाटे का सौदा बताना शुरु कर दिए। प्रधान मंत्री किसान बीमा योजना से किसान कोई क्षति पूर्ति से साफ इंकार कर दिया।

उत्तर प्रदेश सरकार तो किसानो को फायदा मिले। इससे चार कदम दूर नजर आती है। भाकियू के तगड़े घेराव से उत्तर प्रदेश सरकार की नीद हराम हुई। तब जाकर किसान की मदत की बात सोची। बाकी उत्तर प्रदेश सरकार किसानो को वोट बैंक के चक्कर नाचना चाहती है।

किसान उदय राज यादव कहते है कि धान,गेंहू खेती अब घाटे का सौदा रहा। आवारा पशुओ ने किसानो को बर्बाद कर दिया। रात और दिन खेत की निगरानी करते करते ऊब गये। खेती अब घाटे का सौदा रह गया।

किसान भारत धुरिया का कहना है कि मोटे अनाज की खेती करेंगे। रागी,चना,मटर,कोदो,सवां की खेती करेंगे। इस परिवार पोषण मे फायदे मिलेगा। बीमारियो से छुटकारा मिलेगा।

किसान राजकुमार कश्यप कहते है कि धान और गेंहू की खेती मे गोबर की खाद नही डाल पाते है।इस नाते उर्वरक की अधिक मात्रा प्रयोग करते है।कीटनाशक दवाओ से फसल की सुरक्षा करते है। धान का चावल और गेंहू का आटा खाने से गैस पेट मे बनती है। पेट मे गैस बनाने से बीमारियो का खजाना खुल जाता है। कम मेहनत करने वाले परिवार के लोग सुगर और ब्लडप्रेशर के शिकार हो जाते है।जो अक्सर बीमारियो के चपेट मे आ जाते है।

मोटे अनाज के खाने से पेट साफ रहता है।गैस नही तो बीमारी नही।

किसान राम शिरोमणि शुक्ल कहते है कि सरकार किसान के दबाव से परेशान है। निजी ट्यूबवेल का बिल अब सरकार ने निशुल्क करने का फरमान जारी किए है । अनाज का उपज मूल्य भी नही मिल रहा है। बाजारा और जौ के आटे की डिमांड बढ गयी है। अब रोगी मोटे अनाज का ढूढ रहे है।

मोटे अनाज की फसल मे लागत कम लगती है। उर्वरक भी कम लगता है। किसान के फायदे की बात है।प्रधान मंत्री किसान फसल बीमा योजना सिर्फ प्रचार प्रसार है।फायदा कम भगदौड ज्यदा है। अधिकारी और सरकार दोनो किसान की नही सुनती।

डाइड विशेषज्ञ प्रतिभा कहती है कि मोटे अनाज से लोगो को बीमारी से राहत है। उर्वरक,कीटनाशक,का अधिक उपयोग जीवन के लिए घातक है।

मानव जीवन मे रोग से बचाव होगा। इलाज से बचाव बेहतर होगा। मंहगे जरूर है। लेकिन बाजार मे आटा असनी से मिल जाता है।

उप कृषि निदेशक डा लाल बहादुर यादव बताते है कि चना की खेती, मटर की खेती,उरद की खेती और मूंग की खेती का प्रदर्शन किसानो को करवाते है। अब तो कृषि बिभाग से ज्वार,बाजारा की खेती का फसल प्रदर्शन करवाते है।

हर साल मूंग,उरद,सवा,कोदो,

मकरा (रागी), आदि की मिनी कीट का निशुल्क बितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। किसान मोटे अनाज की खेती करे। लागत कम आयेगी। पानी कम खेती मे लगेगा।

धान,गेंहू की खेती कम,मोटे अनाज ने बढत बनाई

अमेठी। धान की खेती को पानी चाहिए तो गेहूं की खेती को मौसम चाहिए लेकिन जलवायु के परिवर्तन ने किसानो को लागत अधिक होनै से परेशान कर दिया।आवारा पशुओ ने तो किसानो को खेत की रखवाली के लिए मुस्तैद कर दिया।फिर भी खेती किसान को अब घाटे का सौदा बताना शुरु कर दिए। प्रधान मंत्री किसान बीमा योजना से किसान कोई क्षति पूर्ति से साफ इंकार कर दिया।

उत्तर प्रदेश सरकार तो किसानो को फायदा मिले। इससे चार कदम दूर नजर आती है। भाकियू के तगड़े घेराव से उत्तर प्रदेश सरकार की नीद हराम हुई। तब जाकर किसान की मदत की बात सोची। बाकी उत्तर प्रदेश सरकार किसानो को वोट बैंक के चक्कर नाचना चाहती है।

किसान उदय राज यादव कहते है कि धान,गेंहू खेती अब घाटे का सौदा रहा। आवारा पशुओ ने किसानो को बर्बाद कर दिया। रात और दिन खेत की निगरानी करते करते ऊब गये। खेती अब घाटे का सौदा रह गया।

किसान भारत धुरिया का कहना है कि मोटे अनाज की खेती करेंगे। रागी,चना,मटर,कोदो,सवां की खेती करेंगे। इस परिवार पोषण मे फायदे मिलेगा। बीमारियो से छुटकारा मिलेगा।

किसान राजकुमार कश्यप कहते है कि धान और गेंहू की खेती मे गोबर की खाद नही डाल पाते है।इस नाते उर्वरक की अधिक मात्रा प्रयोग करते है।कीटनाशक दवाओ से फसल की सुरक्षा करते है। धान का चावल और गेंहू का आटा खाने से गैस पेट मे बनती है। पेट मे गैस बनाने से बीमारियो का खजाना खुल जाता है। कम मेहनत करने वाले परिवार के लोग सुगर और ब्लडप्रेशर के शिकार हो जाते है।जो अक्सर बीमारियो के चपेट मे आ जाते है।

मोटे अनाज के खाने से पेट साफ रहता है।गैस नही तो बीमारी नही।

किसान राम शिरोमणि शुक्ल कहते है कि सरकार किसान के दबाव से परेशान है। निजी ट्यूबवेल का बिल अब सरकार ने निशुल्क करने का फरमान जारी किए है । अनाज का उपज मूल्य भी नही मिल रहा है। बाजारा और जौ के आटे की डिमांड बढ गयी है। अब रोगी मोटे अनाज का ढूढ रहे है।

मोटे अनाज की फसल मे लागत कम लगती है। उर्वरक भी कम लगता है। किसान के फायदे की बात है।प्रधान मंत्री किसान फसल बीमा योजना सिर्फ प्रचार प्रसार है।फायदा कम भगदौड ज्यदा है। अधिकारी और सरकार दोनो किसान की नही सुनती।

डाइड विशेषज्ञ प्रतिभा कहती है कि मोटे अनाज से लोगो को बीमारी से राहत है। उर्वरक,कीटनाशक,का अधिक उपयोग जीवन के लिए घातक है।

मानव जीवन मे रोग से बचाव होगा। इलाज से बचाव बेहतर होगा। मंहगे जरूर है। लेकिन बाजार मे आटा असनी से मिल जाता है।

उप कृषि निदेशक डा लाल बहादुर यादव बताते है कि चना की खेती, मटर की खेती,उरद की खेती और मूंग की खेती का प्रदर्शन किसानो को करवाते है। अब तो कृषि बिभाग से ज्वार,बाजारा की खेती का फसल प्रदर्शन करवाते है।

हर साल मूंग,उरद,सवा,कोदो,

मकरा (रागी), आदि की मिनी कीट का निशुल्क बितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। किसान मोटे अनाज की खेती करे। लागत कम आयेगी। पानी कम खेती मे लगेगा।

समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव बने प्रदीप यादव

शाहगढ़/अमेठी। समाजवादी पार्टी ने जिले के तेज तर्रार कार्यकर्ता को प्रदेश संगठन में जिम्मेदारी सौंपी हैं। समाजवादी छात्र सभा का प्रदेश सचिव मनोनीत किया हैं। जिससे जिले के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर फैल गई हैं।

गौरतलब हो कि विकास खंड भादर के दुर्गापुर निवासी प्रदीप यादव को छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर विनीत कुशवाहा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से छात्र सभा का प्रदेश सचिव मनोनीत किया हैं, इसके पूर्व प्रदीप जिले में छात्र सभा और मुलायम यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। उनके मनोनयन से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर फैल गई। जिला महासचिव अरशद अहमद, चंद्रशेखर यादव, जिला उपाध्यक्ष तुफैल खान, राजमोहन यादव, आनंद वर्मा, आर के यादव ने आभार प्रकट किया।

जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष पद से आकर्ष शुक्ल का इस्तीफा

अमेठी।मै युवा कांग्रेस कमेटी अमेठी जिला उपाध्यक्ष पद निर्वाचित हैं ।परन्तु तत्कालीन परिस्थितयो मे युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर मनमानी और एकतरफा कार्यवाही की जा रही है। जिससे पार्टी,कमेटी छबि धूमिल हो रही है ।ऐसे मे इस पद पर काम करना असम्भव है। मै युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूँ ।

पार्टी किसी सुयोग्य को इस पद की जिम्मेदारी सौंपेगी। जो पार्टी का सम्बल प्रदान करेगा। मैऔर मेरा परिवार सदैव कांग्रेस पार्टी मे कार्यकर्ता बनकर सदैव कांग्रेस पार्टी को मजबूती करते रहेंगे। पार्टी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।

बिजली का खम्भा टूटा, ब्लाक प्रमुख के इलाके अन्धेरा

अमेठी। विद्युत बिभाग की लापरवाही के चलते ब्लाक प्रमुख भेटुआ आकर्ष शुक्ल के इलाके भरेथा पूरे चौबे ,पूरे अवध राम आदि गांवो मे सैकड़ो घर अन्धेरे मे रहेंगे।

अनुसूचित जाति,पिछडी जाति,सामान्य जाति के लोग अबाद है। पावर लाईन पर जर्जर आम का पेड गिर जाने से बिद्युत पोल टूट गया। गांव मे लो बोल्टेज की समस्या है।शिकायत अब तक बिजली बिभाग दूर नही किया ।पावर हाऊस बेनीपुर से सप्लाई बाधित हो चली है ।

दो निजी नलकूप चपेट मे है ।पेयजल की समस्या भी बरकरार है ।अवर अभियन्ता शिव कुमार यादव ने बताया कि विद्युत पोल टूटने की खबर नही है। शिकायत मिलेगी तो पावर लाईन दुरुस्त होगी ।ग्रामीणो ने जिलाधिकारी निशा अनन्त से समस्याओ को दूर करने,बिजली खम्भे बदलवाने की मांग किया। ब्लाक प्रमुख भेटुआ आकर्ष शुक्ल ने भरेथा वार्ड की शिकायत दूर विद्युत बिभाग करे। नहीं तो धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन दिए जाने की बात कही।

पावर लाईन का खम्भा अभी तक नही बदला गया। बिभाग लापरवाह है ।शीघ्र कार्य कर रोशनी गांव मे अपूर्ति की जाय ।प्रशासन से अपील की है।

अमेठी में जल जीवन मिशन योजना में लगने वाली 87 लाख की टोटियां गायब, मुकदमा दर्ज

अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हर घर नल लगाने वाली कंपनी वेलस्पन इंटरप्राइजेज के मुंशीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शहबाजपुर, दरपीपुर गांव में स्थित गोदाम से 48604 टोटियां गायब हो गई। जिनकी कुल कीमत 87 लाख 48 हज़ार 720 रुपए है। कंपनी की तहरीर पर मुंशीगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

भारत सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन गतिमान है। इस योजना के माध्यम से हर घर नल से जल पहुंचने का कार्य प्रगति पर है। जिले के 133 गांव में पानी की टंकी बनवाने और घर-घर तक पानी पहुंचाने के लिए टोटी लगाने का कार्य वेलस्पन इंटरप्राइजेज द्वारा किया जा रहा है। इस कंपनी ने अपना स्टोर रूम जनपद मुख्यालय गौरीगंज के सुल्तानपुर रोड स्थित पुराने आरटीओ ऑफिस के पास बना रखा था। जुलाई 2023 में कंपनी ने अपना स्टोर रूम मुंशीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहबाजपुर दरपीपुर में शिफ्ट किया। अभी 2024 के मार्च महीने में जब कंपनी ने अपने स्टोर रूम में रखे सामानों की गणना की तो उसमें 48604 टोटियां गायब मिलीं। गायब हुई इन टोटियों की कुल कीमत 87 लाख 48 हज़ार 720 रुपए है।

इसकी जानकारी मिलते ही कंपनी में हड़कंप मच गया। आनन फानन में कंपनी की ओर से थाना मुंशीगंज में लिखित तहरीर देते हुए मामले को अवगत कराया गया। पुलिस ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए कंपनी की तहरीर पर अज्ञात में धारा 406 का मुकदमा पंजीकृत करते हुए छानबीन एवं जांच पड़ताल में जुट गई है। कंपनी पुलिस को दी तहरीर में साफ तौर पर यह अंदेशा जताया है कि 20 से 25 जुलाई 2023 के दौरान पुराने स्टोर रूम से नए स्टोर रूम में शिफ्ट करते समय टोटियां गायब हुई हैं। कंपनी ने शिफ्टिंग में जो भी गाड़ियां लगाई थी सब का डिटेल पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना में लगने वाली टोटियों के गायब होने का मामला संज्ञान में आया है। कंपनी की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है। इस मामले से जितने भी संबंधित लोग हैं सभी को बयान के लिए थाने पर बुलाया गया है। विवेचना में जो भी चीज निकल कर आएगी उसके आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।