कन्नौज में स्वास्थ्य केन्द्रों को बेहतर बनाने के लिए एसबीआई ने शुरू की यह मुहिम, राज्य मंत्री असीम अरुण ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
पंकज कुमार श्रीवास्तव
पंकज कुमार श्रीवास्तव, कन्नौज।यूपी के कन्नौज जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और ज्यादा बेहतर बनाये जाने के लिए कदम उठाया जा रहा है। जिसको लेकर सीएसआर मॉडल के तहत एसबीआई ने दो पीएचसी केन्द्रों को हाइटेक बनाने में मदद की है। जिसमें सदर विधानसभा क्षेत्र के जसोदा और मुरैंया बुजुर्ग प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को चुना गया है।
इन दोनों केन्द्रों की शुरूआत के बाद इस प्रयोग के सफल होने पर सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को हाईटेक बनाया जायेगा। दोनों केंद्रों को हाईटेक की शुरुआत पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य मंत्री असीम अरुण मौजूद रहे।
राज्यमंत्री असीम अरूण ने बताया कि कन्नौज की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और अच्छा करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं और सफलता मिल रही है। एक नया प्रयास सीएसआर के जरिये स्टेट बैंक आफ इण्डिया ने किया है। शरद चन्द्र हम लोगों के साथ आज है।
आप चीफ जनरल मैनेजर है एसबीआई उत्तर प्रदेश के और सीएसआर के तहत दो हमारे स्वास्थ्य केन्द्रों को पूरी तरह से उच्चीकृत किया गया है। नया फर्नीचर, अच्छा उपकरण, टेस्ट करने के उपरकण, बिजली की व्यवस्था, मोटर की सारे व्यवस्थाऐं पूरी की गयी हैं, तो एक फौरिक तौर हमारे दो एएनएम सेंटर को मजबूत किया गया। प्रयास यह किया गया कि जो यहां पर डिलीवरी होती है, जो संचारी रोग के लिए उपचार होता है तो यह बड़ा सुदृढ़ हो जाये और यह प्रयोग सफल होगा तो हम बैंक आफ इण्डिया के मिश्रा जी से अनुरोध करेंगे कि और भी ऐसे हमारे जो एएनएम सेंटर है उनको सुदृढ़ करें क्यों कि स्वास्थ्य और शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण चीजें है।
एक ओर शिक्षा के भी बहुत सारे कार्य हो रहे है विधायक निधि से भी और अन्य बजट से भी, और स्वास्थ्य के लिए खासतौर से जो जमीनी तौर पर जो स्वास्थ्य की आवश्यकता है उसके लिए बहुत बड़ा योगदान एसबीआई कर रहा है कन्नौज के लिए हम पूरे बैंक खासकर मिश्रा के लिए बहुत आभारी है और आने वाले समय में ऐसे हम और भी प्रयोग करेंगे जिससे हम लोग स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और अच्छा कर सकें।
मंत्री असीम अरूण ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए योगी ने यह व्यवस्था को हम लोगों को दिया है, जिसमें आप देख रहे है कि एक ओर एएनएम सेंटर, एनएम सब सेंटर बन रहे है और दूसरी ओर ई-संजीवनी केन्द्र भी बन रहे है। तो टेक्नोलाॅजी का प्रयोग करते हुए हमारे चिकित्सकों का सद्पयोग करते हुए जो विशेषज्ञ स्वास्थ्य सुविधायें वह भी घर के नजदीक होंगी, कोई एक्सीडेंट है या कोई बड़ी बात है तो अस्पताल जाना ही होगा लेकिन ज्यादा से ज्यादो चीजों को हमलोग विकेन्द्रित कर रहे है।
गांव तक पहुंचा रहे है। इसका उद्देश्य यह है कि स्वास्थ्य की दो चीजें बीमारी ठीक करना और बीमारी हो ही न इसके लिए कार्य करना तो प्रधानमंत्री और हमारे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक लगातार अपनी योजना के जरिए और अपने संवाद के जरिये प्रयास करते है कि हम सबको निरोग रहने का प्रयास करते है। उसमें योग का बड़ा महत्वपूर्ण रोल है, प्रणायाम का महत्वपूर्ण रोल है और हमारा सही खाना है और जो हमारे आयुर्वेदिक परम्परायें हैं आयुष परम्परायें है उनका बड़ा महत्वपूर्ण रोल है तो इसी बात को मजबूत करने के लिए स्थापित करने के लिए उसको अस्पताल नही, बल्कि उसको आरोग्यधाम कहा जा रहा है, जिससे कि हमलोग बीमार ही न हो।
Mar 18 2024, 14:54