बिजली का खम्भा टूटा, ब्लाक प्रमुख के इलाके अन्धेरा
![]()
अमेठी। विद्युत बिभाग की लापरवाही के चलते ब्लाक प्रमुख भेटुआ आकर्ष शुक्ल के इलाके भरेथा पूरे चौबे ,पूरे अवध राम आदि गांवो मे सैकड़ो घर अन्धेरे मे रहेंगे।
अनुसूचित जाति,पिछडी जाति,सामान्य जाति के लोग अबाद है। पावर लाईन पर जर्जर आम का पेड गिर जाने से बिद्युत पोल टूट गया। गांव मे लो बोल्टेज की समस्या है।शिकायत अब तक बिजली बिभाग दूर नही किया ।पावर हाऊस बेनीपुर से सप्लाई बाधित हो चली है ।
दो निजी नलकूप चपेट मे है ।पेयजल की समस्या भी बरकरार है ।अवर अभियन्ता शिव कुमार यादव ने बताया कि विद्युत पोल टूटने की खबर नही है। शिकायत मिलेगी तो पावर लाईन दुरुस्त होगी ।ग्रामीणो ने जिलाधिकारी निशा अनन्त से समस्याओ को दूर करने,बिजली खम्भे बदलवाने की मांग किया। ब्लाक प्रमुख भेटुआ आकर्ष शुक्ल ने भरेथा वार्ड की शिकायत दूर विद्युत बिभाग करे। नहीं तो धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन दिए जाने की बात कही।
पावर लाईन का खम्भा अभी तक नही बदला गया। बिभाग लापरवाह है ।शीघ्र कार्य कर रोशनी गांव मे अपूर्ति की जाय ।प्रशासन से अपील की है।





Mar 18 2024, 13:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.2k