*आचार संहिता लगते ही एक्टिव हुआ अमेठी प्रसाशन, डीएम एसपी ने सीआईएसएफ के जवानों के साथ किया फ्लैगमार्च*
अमेठी- चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गई।आचार संहिता लागू होते ही अमेठी प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया।डीएम और एसपी के नेतृत्व में गौरीगंज कस्बे में सीआईएसएफ के जवान और कई थानों की पुलिस फोर्स ने फ्लैगमार्च किया।वही नगर निगम द्वारा पोस्टर बैनर भी उतारे जाने लगे।
दरअसल चुनाव आयोग ने आज लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी चुनाव की घोषणा होते पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई।आचार संहिता लागू होते ही अमेठी का पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया अमेठी डीएम निशा अनंत और एसपी अनूप सिंह के नेतृत्व में एसपी ऑफिस से फ्लैग मार्च निकाला गया।फ्लैग मार्च में सीआईएसएफ के जवानों के अलावा कई थानों की फोर्स भी शामिल हुई। इस दौरान अधिकारियों के गाड़ियों में लगे हूटरों को भी बजाया गया। गौरीगंज एसएसपी ऑफिस से निकला फ्लैगमार्च अमेठी रोड सब्जी मंडी होते हुए आबादी वाले इलाकों में जाएगा इसके बाद एसपी जाकर ऑफिस जाकर फ्लैग मार्च समाप्त होगा।
उतारे जाने लगे पोस्टर बैनर
वही आचार संहिता लागू होते ही अमेठी के चारों नगर निकायों में होर्डिंग और बैनर उतारने का सिलसिला शुरू हो गया।गौरीगंज,अमेठी, मुसाफिरखाना और जायस कस्बे में नगर निगम के कर्मचारियों ने दीवारों और खंभों पर लगे पोस्टर बैनर को उतरवा दिए।
20 मई को वोटिंग
पांचवे चरण में अमेठी में 20 मई को वोटिंग होगी।26 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
Mar 16 2024, 20:02