लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाता है, मतदान अवश्य करने जाना है:- सीडीओ
अमेठी।आज 14 मार्च 2024 को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता साक्षरता हेतु आरआरपीजी कॉलेज अमेठी में इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब की वर्कशॉप का शुभारंभ सूरज पटेल (आईएएस) मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा किया गया मौके पर रीता सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक अमेठी आदि उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम जीजीआईसी जायस की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी अमेठी का स्वागत किया गया। तत्पश्चात जीजीआईसी जायस छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाने अथवा मतदान करने के संबंध में मौके पर उपस्थित जनमानस को जागरुक भी किया गया इसके अतिरिक्त पर छात्रों द्वारा भाषण, संगीत आदि के माध्यम से भी मतदान के प्रति अपने विचार प्रकट किए गए।
इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित किया गया जिसमें मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा मौके पर ही समस्त छात्र-छात्राओं को भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर वोटर आईडी में अपना वोटर आईडी कार्ड देखने अथवा वोटर लिस्ट में अपना नाम देखने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया एवं लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाने अथवा देश के महापर्व में बड़ चढ़ कर हिस्सा लेने मतदान करने की अपील भी की गई।
मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा छात्र छात्राओं से अपने आस पास रहने वाले जनमानस को भी मतदान के प्रति जागरूक करने की भी अपील की गई।
Mar 14 2024, 16:28