दुमका : वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 10023 लाभुकों को 2 करोड़ 46 हजार का भुगतान, 50 से 60 वर्षके है लाभुक, सेविका- सहायिका को भी मिला सम्मान
दुमका : मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना (50 से 60 वर्ष) के तहत बुधवार को कन्वेंशन सेंटर में नव चयनित 10 हजार 23 लाभुकों के लिए पहले किश्त के रूप में करीब दो करोड़ 46 हजार रूपये का भुगतान डीबीटी के माध्यम से भेजा गया। दुमका जिला से वृद्धावस्था पेंशन के लिए 50 से 60 वर्ष तक के 40 हजार लाभुकों ने आवेदन दिया है। वहीं इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक नलिन सोरेन ने कहा कि राज्य के सभी योग्य लाभुकों को आज पेंशन का प्रथम किश्त प्रदान किया जा रहा है। आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका ग्राम स्तर पर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ साथ वे अपने क्षेत्र के लोगो को शिक्षा के साथ साथ परिवार का हिस्सा बनकर कार्य करती है। ग्रामीणों के उन्नति से संबंधित कई योजनाएं संचालित है।
जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने कहा कि परिवार का एक सदस्य बनकर सहिया एवं सेविका अपने कर्तव्य को जमीनी स्तर पर निभाती है। उन्होंने कहा कि 60 वर्ष के बाद मिलने वाले पेंशन योजनाओं को अब 50 वर्ष कर दिया है। समाज के लोगों के लिए राज्य सरकार ने पंचायत-पंचायत जाकर कैंप लगाकर भी पेंशन दिलाया है।
कई बार देखा गया था कि 60 वर्ष से पहले ही लोग वृद्ध हो जाते है, इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने 50 वर्ष से पेंशन देने का काम किया है। कहा कि बच्चियों को पढ़ाने के लिए भी सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के नाम से जानते है। इसके माध्यम से बच्चियां अपना कैरियर बनाने में विशेष ध्यान दे रही है।
उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने कहा कि पेंशन योजना के तहत आज पहली किश्त प्रदान किया जा रहा है। 10,000 लाभुकों को पहला किश्त भेजा गया है।
मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन का लाभ प्राप्त करने के लिए दुमका जिला से 40 हजार आवेदन प्राप्त हुए है। कहा कि इसमें से एक भी योग्य व्यक्ति नहीं छूटे यह हमारा संकल्प है। आंगनवाडी सेविका के लिए आज मोबाइल का वितरण किया जा रहा है, कई वर्षो से इनकी यह मांग थी। सभी आंगनबाड़ी केंद्र में एएनसी के लिए एक बेड और एक पर्दा लगाया जा रहा है जिससे महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।कहा कि आंगनबाड़ी के बच्चों को स्टडी किट भी दिया जा रहा है।
इसके साथ ही बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से सहिया- सेविका को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।इसके साथ ही अभी 150 आंगनबाड़ी केंद्रों में दो - दो टैब दिया गया है। आंगनबाड़ी सेंटर अच्छे से विकसित हो इसके लिए 125 बिल्डिंग बनाने का अनुमति दिया गया है। सभी आंगनबाड़ी केंद्र सरकारी भवन में संचालित कराया जायेगा।
मौके पर उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा, निदेशक डीआरडीए, अपर समाहर्ता, जिला परिषद उपाध्यक्ष, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Mar 13 2024, 17:32