शहर को बना रखा था उड़ता पंजाब, पुलिस ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ 6 को दबोचा
नालंदा : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शहर को उड़ता पंजाब बनाने वाले 6 बदमाश को नगर थाना पुलिस ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर और कैश के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों ने दो मुख्य सरगना है।
सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गौढ़ागढ़ मोहल्ले में बहुत सारे लड़के हीरोइन का नाश कर रहे हैं।। इसी सूचना पर टीम द्वारा छापेमारी की गई जहां से 6 युवकों को 45 पुड़िया ब्राउन शुगर , 35 हजार रुपए और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है ।
गिरफ्तार बदमाशों मुख्य सरगना नई सराय धोबी गली निवासी संजय कुमार का पुत्र विकास कुमार उर्फ सुजल गौढ़ागढ़ निवासी स्वर्गीय रामनारायण यादव का पुत्र उदय कुमार , गेंदु गोप का पुत्र विकास कुमार,नईसराय निवासी अलग प्रसाद का पुत्र नंदन कुमार , भोंदू केवट का पुत्र सन्नी कुमार और छोटे राम का पुत्र राजू कुमार शामिल है।
विकास पूर्व में सोहसराय थाना से जेल जा चुका है । जबकि नंद कुमार आरा के नवादा थाना से ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार हो चुका है ।
छापेमारी टीम में दारोगा चंदन कुमार, तौकीर खां, गौरव कुमार सिंह, गुलाम मुस्तफा, धर्मेंद्र कुमार, कुंदन कुमार व जवान शामिल थे।
नालंदा से राज
Mar 12 2024, 13:13