महाशिवरात्रि:-हर-हर महादेव और बम बम भोले के जयघोष से गूंज उठा शिवालय, निकाली गई शिव बारात
नालंदा : आज देवों के देव, महादेव यानि भगवान शिव की उपासना का पर्व महाशिवरात्रि है। इस पावन मौके पर सुबह से ही नगर समेत जिले के शिवमंदिरों में भोले के भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है।
शिवालयों में दिनभर हर-हर महादेव के जयकारें गूंजते रहे और कई मंदिरों में जलाभिषेक के लिए भक्तों की लंबी लाइन देखी गयी।
बिहारशरीफ के धनेश्वरघाट , जंगलिया बाबा , बाबा बिलेश्वर नाथ ,नीलकंठेश्वर मंदिर समेत नगर के विभिन्न शिवालयों में पूजा अर्चना के लिए प्रातः से ही महिला पुरुष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई।
श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर दूध , भांग, धतूरा, समेत अन्य सामानों से विधिवत पूजा अर्चना कर मंगल जीवन की कामना की ।
प्रोफेसर कॉलोनी जंगलिया बाबा मंदिर समेत जिले के कई शिवालयों से गाजे-बाजे के साथ शिवजी की बारात निकाली गई। भक्ति गीतों पर भूत-पिशाचा और श्रद्धालु खूब झूमे।
इस मौके पर आयोजक ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार आज के ही दिन भगवान शिव और पार्वती का विवाह हुआ था। इसलिए आज के दिन भगवान शिवलिंग की पूजा अर्चना करने से सारी मनोकामना पूर्ण होती है।
भगवान भोले शंकर की पूजा करते समय बिल्वपत्र, शहद, दूध, दही, शक्कर और गंगाजल से जलाभिषेक करना चाहिए। ऐसा करने से भगवान प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों का बेड़ा पार करते हैं।
नालंदा से राज








Mar 11 2024, 18:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.7k