सड़क मार्ग का खास्ता हाल,कोडिंग नम्बर नदारद
![]()
अमेठी ।लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड इकाई अमेठी के लापरवाही के चलते कई सम्पर्क मार्ग खास्ता हो चले है। सड़क की पटरी क्षतिग्रस्त है। जंगली कंटीली झाडिया उग आयी है। सड़क बीचोंबीच चिथड़े उड गये है। हैबी भारी वाहन अस्सी टन क्षमता वाले गुजरे से सड़क मार्ग के पचखडे उधड गये है। लेकिन लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड इकाई के कोडिंग नम्बर ना होने से सडको की मरम्मत,पैच निर्माण,पुनर्निर्माण बिभाग नही करवा पा रहा है।
भरेथा लिंक मार्ग की दूरी 1-5 किलोमीटर है। इस सड़क से ग्राम पंचायत भरेथा,गुगवाछ,बैसडा और भेटुआ के लोगो का आवागमन है। लेकिन सडक का कोडिंग नम्बर एलाण्ट ना होने से भाजपा सरकार सड़क का मरम्मत करवाने हे हाथ खडा कर दिए है। सड़क की पटरी क्षतिग्रस्त है। सडक पर जगह जगह गडढे उभर आए है। राह चलने आसान नही है।
अमेठी दुर्गापुर रोड से पूरे मोती सम्पर्क मार्ग की दूरी 500 मीटर है। राजस्व ग्राम सरायपान और करौदी के लोगी का आवागमन है वर्ष 2015-16 मे लोहिया ग्राम भरेथा चयनित होने पर सम्पर्क मार्ग का निर्माण हुआ था। लेकिन सड़क मार्ग के चिथड़े उड गये। लोग सडक छोड़कर बाग से सफर करते है। सड़क मार्ग और पटरी का नामो निशान नही रह गया। लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड इकाई के कोडिंग नम्बर एलाण्ट ना होने से सड़क मार्ग की भाजपा सरकार मरम्मत नही करवा पा रही है।
अमेठी-दुर्गापुर रोड से गुगवाछ-पूरे काशी दत्त-बैसडा-भेटुआ सम्पर्क मार्ग की हालत जर्जर है। जगह-जगह सड़क टूट गई है। पटरी क्षतिग्रस्त है। मिट्टी बह गयी है। सड़क पर पैदल भी राहगीर चलने से कतरते है। लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड इकाई के कोडिंग नम्बर एलाण्ट ना करने भाजपा सरकार सड़क का मरम्मत नही कर रही है।
कांग्रेस नेता राम नरेश ओझा,बृहम प्रकाश शुक्ल,राम प्रकाश शुक्ल,सुनील कुमार शुक्ल अध्यक्ष साधन सहकारी समिति भेटुआ,वृन्दावन मिश्र,अमर सिंह वनबासी,हरी लाल वनबासी,पूर्व प्रधान राम बली यादव ने चेतावनी दी है कि भाजपा सरकार सड़क का कोडिंग नम्बर एलाण्ट करने मे पक्षपात किया है। कोडिंग नम्बर एलाण्ट ना होने,सड़क का पुनर्निर्माण ना होने पर ग्रामीणो संग धरना-प्रदर्शन का एल्टीमेटम दिया है जिसके शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा। अधिशाषी अभियन्ता ने बताया कि अभिलेखो को अवर अभियन्ताओ से पड़ताल करायेंगे। सड़क का पुनर्निर्माण के लिए शासन से बजट की मांग करेंगे। ग्रामीण का जायज है। कई बार फरियाद भी किए है। लेकिन अब लापरवाही नहीं होगी।









Mar 08 2024, 18:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.7k