पटनासिटी के ज्ञानचक में हनुमत प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ की हुई शुरुआत, प्रवचन, रामलीला भागवत कथा से माहौल हुआ भक्तिमय
पटना : पटनासिटी के जल्ला क्षेत्र ज्ञानचक में भक्ति की रसधारा बह रही है। पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो चला है।ऐसे में श्री श्री 108 सन्त श्री सत्यमाचार्य जी के तत्वाधान में श्री श्री 9 कुण्डलीय हनुमत प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ की शुरुआत की गई है।
इस 9 दिवसीय महायज्ञ की शुरुआत 2 तारीख से हुआ जिसका समापन 10 तारीख को होना है।
इस महायग के पूजा पंडाल को बहुत ही भव्य रूप से बनाया औऱ सजाया गया है। इस महायज्ञ में खाने पीने के कई स्टॉल लगाए गए है यानी पूरा बाजार लगाया गया है।
इस महायज्ञ के बारे में बलिया बक्सर से आये आचार्य विजेंद्र पांडेय ने बताया कि ज्ञानचक के हनुमत मन्दिर में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा खंडित हो गयी थी जिसमे अब नई मूर्ति स्थापित की जानी है। इसलिए पूरे धार्मिक परम्पराओ का निर्वहन करते हुए नई हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की जानी है। इसलिए इस महायज्ञ की शुरुआत की गई है।
उन्होंने बताया कि इस महायज्ञ की शुरुआत पूरे बैदिक मंत्रोचारण के साथ 651 कलश यात्रा से हुई थी। जिसमे कलश यात्रा की शरुआत ज्ञानचक से लेकर जेठूली घाट से जल भराई के साथ हुआ था।
इस यज्ञ स्थल में प्रत्येक दिन प्रबचन,रामलीला,औऱ भागबत कथा का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमे पूरे क्षेत्र के लोग शामिल होते है।
महायज्ञ में बलिया बक्सर, अयोध्या, काशी के साथ साथ जौनपुर के आचार्य पहुँच पूजा को सफल बनाने में लगे हुए है।
Mar 06 2024, 16:28