तबादले के बाद कई थानों में इंस्पेक्टर नहीं किये गए नियुक्त
![]()
अमेठी में चार दिन पहले कई थानों के थानेदारो का गैर जनपद तबादला हो गया।तबादलो के बाद एसपी ने अभी तक नए थानेदारो की नियुक्ति नही की है जिससे थानों में तैनात सेकेंड अफसर ही थानों को चला रहे है।जिले की स्वाट टीम और मीडिया सेल भी पिछले चार दिनों से नेतृत्वविहीन है और इसमें भी प्रभारियों की तैनाती नही की गई है।
दरअसल चार दिन पहले अमेठी एसएचओ अरुण द्विवेदी,मुंशीगंज एसएचओ अखंड देव मिश्र,स्वाट टीम प्रभारी धीरेंद्र यादव और मीडिया सेल प्रभारी अजय यादव का गैर जनपद तबादला हो गया।मौजूदा एसपी डॉ इलमारन जी ने सभी को रिलीव भी कर दिया।उसी दिन देर रात एसपी डॉ इलमारन जी का भी शासन ने तबादला करते हुए मऊ जिले का एसपी बनाया जबकि अनूप कुमार सिंह को अमेठी का एसपी बनाया गया।
बुधवार की सुबह नवागत एसपी अनूप कुमार सिंह ने जिले का चार्ज लिया लेकिन चार दिन बाद भी अभी तक अमेठी एसएचओ,मुंशीगंज एसएचओ,स्वाट टीम प्रभारी,और मीडिया सेल प्रभारी की नियुक्ति नही की गई है।कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक थानों में इंस्पेक्टरों की नियुक्ति न होने की वजह से थानों पर पहले से तैनात सेकेंड अफसर थानों को चला रहे है।
जल्द ही चुनाव की हो सख्ती है घोषणा
लोकसभा चुनाव को लेकर जल्द ही आचार संहिता भी लग सकती है।ऐसे में कई सालों से एक ही थाने में जमे इंस्पेक्टर को भी इधर से उधर किया जाएगा।अमेठी वीआईपी जिला है ऐसे में एसपी के सामने भी ला एण्ड आर्डर को लेकर बड़ी चुनौती होगी।
![]()








अमेठी। कौशल विकास मिशन के प्लेसमेंट अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत जिला सेवायोजन कार्यालय व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में डी0डी0यू0जी0के0वाई0 योजना के तहत जनपद के संग्रामपुर ब्लॉक में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में रोजगार मेला का आयोजन किया गया।

अमेठी। आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद में पी0डब्लू0डी0 गेस्ट हाउस परिसर जगदीशपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 45 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया।


Mar 03 2024, 18:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.4k