पुलिस दिवस के मौके पर डीएसपी , इंस्पेक्टर समेत पुलिस पदाधिकारियों ने किया रक्तदान, लोगों को रक्तदान के प्रति किया गया जागरूक
नालंदा : बिहार और पुलिस दिवस के मौके पर जन विश्वास संकल्प हमारा कार्यक्रम के तहत बिहारशरीफ के सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक में नालंदा पुलिस के पदाधिकारियों और जवानों ने रक्तदान कर लोगों को भी रक्तदान करने की अपील की।
इस मौके पर सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि हर स्वस्थ व्यक्ति को कम से कम साल भर में एक बार रक्तदान अवश्य करना करनी चाहिए । वक्त पड़ने पर इससे सड़क हादसे या अन्य गंभीर मरीजों की जान बचाई जा सकती है।
बिहार पुलिस दिवस के मौके पर जन भागेदारी और पुलिस पब्लिक फ्रेंडली रिश्ता को और मजबूत करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । इसी के तहत आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
जिसमें डीएसपी इंस्पेक्टर समेत अन्य जवान स्वेच्छा से रक्तदान करने आ रहे हैं।
इस मौके पर अजरुद्दीन, नंद कुमार सिंह, राहुल कुमार , राजाराम पासवान व अन्य ने रक्तदान किया जबकि शिविर में दिनेश कुमार, रंजीत कुमार सिंह, आलम, अदिती प्रिया, फ्रूटी कुमारी, राखी कुमारी, अंजली कुमारी, मुस्कान कुमारी ने सहयोग किया।
नालंदा से राज
Feb 29 2024, 14:47