स्कूल की पांचवीं स्थापना समारोह में बच्चों ने झुमाया, अभिभावक-शिक्षक-छात्र संबंध को बच्चों ने गीत-संगीत के जरिए दर्शाया
पटना : राजधानी पटना के अगमकुआं के चाणक्य नगर, सहारा गोदाम के खरौनिया बगीचा, देवी स्थान स्थित ड्वाईड एकैडमी प्ले स्कूल-कोचिंग का पांचवां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। जिसमें बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का मुख्य थीम बच्चों के प्रति अभिभावकों का अधिकार व अभिभावकों के प्रति बच्चों का कर्तव्य था।
जिस पर आधारित गीत, संगीत, भजन, लघुकथा व संस्मरण पेश कर बच्चों ने लोगों की वाह-वाही लूटी।
इससे पहले मुख्य अतिथि छोटी पटनदेवी मंदिर के आचार्य बाबा विवेक द्विवेदी, श्रुति सिंह, विद्यालय के निदेशक आदित्य गिरि, प्राचार्य निशि गिरि व सलाहकार मिथिलेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर समारोह का उद्घाटन किया।
समारोह का उद्घाटन करते हुए आचार्य द्विवेदी ने कहा कि सनातन धर्म में आरंभ से ही पिता, माता व बच्चों के बीच अधिकार व कर्तव्यों का निर्धारण किया गया है।
त्रेतायुग में राजा दशरथ ने अधिकार पर ही प्रभु श्रीराम को वनवास के आज्ञा दिया तो प्रभु श्रीराम ने भी कर्तव्यपालन करते हुए बिना सोंचे, कुछ कहे वन को चले गए। आज ऐसी ही शिक्षा की जरूरत है जो ड्वाईड एकैडमी प्ले स्कूल में दी जा रही है।
इसके बाद अनुप्रिया, रानी परी पाठक, चाहत सिंह, अभिज्ञान सिंह, अनन्या कुमारी, पीहू कुमारी व अमरिया सिंह ने स्वागत गीत पेश कर अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत किया तो कृष्णम, प्रियांश, आर्या, गौरी, अस्मिता, निकिता व रिद्धिमा ने सरस्वती वंदना पेश की।
आयांश पांडेय, देवज, रितिक, प्रणव, शुभम, शिवांश कांत, अनिक राय, सत्यजीत राज, अनुश्मिता व लाडो कश्यप ने तेरी अंगुली पकड़कर चलना...परी सिंह, शताक्षी, तनीषा, दिव्यालक्ष्मी, कशिश, आहना, रितिका, भावना ने पिता की परी हूं मैं पेश कर अभिभावकों को भाव विभोर कर दिया।
वहीं शिक्षक कृष्णा द्वारा पेश कविता प्ररेणादायक रही तो अस्मिता, आर्या, गौरी, दिव्यांश, प्रियांश व कृष्णम ने आयो रे मारो ढोलना व प्रज्ञान ने खाइके पान बनारस वाला... पेश कर लोगों की जमकर तालियां बटोरी।
समारोह के अंत में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य निशि गिरि ने किया।
Feb 27 2024, 16:36