/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz रामोत्सव-प्राण प्रतिष्ठा से एक माह पूर्ण तक, पांडवानी गायन से गूंजा रामकथा पार्क Ayodhya
रामोत्सव-प्राण प्रतिष्ठा से एक माह पूर्ण तक, पांडवानी गायन से गूंजा रामकथा पार्क

अयोध्या- राम कथा पार्क अयोध्या के सांस्कृतिक मंच पर अपराह्न में मानस के प्रसंग का सरस विवेचन और इसके बाद देश के प्रख्यात कलाकारो की प्रस्तुतियां श्रद्धालुओं को मोह रही है। महाराष्ट्र से आए छबील दास विष्णु गवली और साथियों ने पारंपरिक सोगी मुखौटा लोकनृत्य प्रस्तुत करके दर्शकों को मोह लिया। इस लोक नृत्य में कलाकारों ने काल भैरव और बेताल के मुखौटे पहन कर जोश पूर्ण नृत्य किया उनके हाथों में ढोल,संबल,पावरी और छोटी डांडिया जैसे वाद्य यंत्र थे। नृत्य करते-करते कलाकारो ने विभिन्न पिरामिड बनाकर करतब दिखा कर दर्शकों को विस्मित कर दिया।

इसके बाद छत्तीसगढ़ से आई पांडवानी कलाकार समप्रिया पूजा ने महाभारत की कथा का गायन करके सभी को एक बार फिर से तालियां बजाने पर विवश कर दिया महाभारत प्रसंग में उन्होंने भीम के द्वारा दुर्योधन वध के प्रसंग को मंच पर गायन और अभिनय के माध्यम से मंचित किया। इसके पूर्व उन्होंने वृंदावन बिहारी लाल की जय बोल भजन से अपने प्रस्तुति का आरंभ किया और भगवान की लीला है अपरंपार के माध्यम से दुर्योधन वध की कथा को मंचित करके सभी को रोमांचित कर दिया।

इसके बाद मंच पर कथक नृत्य नाटिका श्री रामचरित्र का आरंभ दीपक अरोड़ा और उनके दल ने रमेशम सुरेशम गणेशम स्तुति से करके सभी देवताओं की आराधना की इसके बाद शिव स्तुति करके भगवान श्रीराम के आराध्य की वंदना करते हुए अपनी प्रस्तुति को आगे बढ़ाया और युग राम राज्य का आ गया पर कथक नृत्य करके भजन को एक नया रंग दिया और फिर सरगम पर शुद्ध कथक करके कलाकारो ने दर्शकों से भरे पांडाल में शास्त्रीयता के रंग भर दिए।

बनारस घराने का प्रतिनिधित्व करती हुई सुनिधि पाठक और उनके दल ने भावो से भरे वातावरण में श्री रामचंद्र कृपालु भजमन से रामलला की मनोहारी छवि की स्तुति की तो सभी विभोर होकर कलाकारो के साथ स्तुति गाने लगे। ताल और लयकारी से शुद्ध कथक के बाद इन कलाकारों ने रामजन्म से लेकर रावण वध तक के प्रसंग को नाट्य और नृत्य के संतुलित रूप कथक के माध्यम से मंच पर जीवंत करके मंच से सभी को जोड़ लिया।

तालियों की गूंज में कार्यक्रम को शास्त्रीयता से लोक की तरफ संतोष शिप्रा के दल मोड़ दिया। रामलला के नव्य मंदिर में विराजमान होने के एक माह पूर्ण होने की खुशी को व्यक्त करता लोकनृत्य घर आए रघुरइया ने पांडाल में उपस्थित सभी के भावनाओ को मानो अपना स्वर दे दिया हो। मंच के सामने नृत्य करते दर्शकों की भावनाओ को चरम पर ले जाते हुए कलाकारो ने राम आवे अवध की ओर सजनी पर नृत्य करते हुए सभी को अपनी जगह से उठा दिया। तालियों औरं जयकारो के उद्घोष के मध्य रामजी की होली प्रस्तुत होते ही वातावरण में एक आह्लाद सा पसर गया।

सरयू के किनारे रामभजनों,प्रसंगों का रस ले रहे दर्शकों के समक्ष नवनीत रस्तोगी के दल ने भरतनाट्यम शैली में चक्रवर्ती जी महाराज के दरबार से विश्वामित्र जी का राम लक्ष्मण को ले जाना,सुबाहु वध,अहिल्या उद्धार,सीता स्वयंवर जैसे प्रसंगों से त्रेता युग का स्मरण करा दिया। सारें दर्शक डूब कर प्रस्तुति को देखते ही रहे। कार्यक्रम का संचालन देश दीपक मिश्र ने बेहद प्रभावी ढंग से किया। अंतरराष्ट्रीय रामायण एवम वैदिक शोध संस्थान के निदेशक डा लवकुश द्विवेदी ने कलाकारो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर भारी संख्या में संतजन व दर्शक देर रात्रि तक उपस्थित रहे।

भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से 24 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित होगा युवा चौपाल

अयोध्या- भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा 24 फरवरी से 5 मार्च तक प्रत्येक मंडल के 20 ग्राम सभा में युवा चौपाल होना है जिसके निमित्त आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष संजीव सिंह की अध्यक्षता में एक तैयारी बैठक की गयी।

इस बैठक में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विवेक सिंह मोनू एवं जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा सुनील मिश्रा मौजूद रहे जिला मीडिया प्रभारी आनन्द पाण्डेय "प्रिंस" ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर प्रत्येक मंडल के 20 ग्राम सभाओं में युवा चौपाल का कार्यक्रम होना है जो 24 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगा ।

योगी के मंत्री दयाशंकर सिंह दावा, “इस बार मोदी की सुनामी है, इस सुनामी में सब बह जाएंगे”

अयोध्या- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सपा और कांग्रेस के गठबंधन पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि सपा और कांग्रेस पहले भी गठबंधन कर चुकी है, सपा और बसपा भी गठबंधन कर चुकी है, कोई ऐसा दल नहीं है जो मोदी के खिलाफ गठबंधन न किया हो लेकिन मोदी के लहर को कोई रोक नहीं पाए। इस बार तो मोदी जी की सुनामी है, इस सुनामी में सब बह जाएंगे।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी स्वयं अपना सीट छोड़कर केरल भाग गए थे। इस बार उनकी माताजी राजस्थान से राज्यसभा की सदस्य बन गई है। एक सीट लोकसभा की थी वह भी छोड़ दी। जो नेता खुद मैदान छोड़कर भाग रहे हो वह अपने समर्थकों को कैसे जीत पाएगा। मोदी जी और योगी जी की यहां डबल इंजन की सरकार है, उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीट बीजेपी जीतेगी।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा होली पर स्पेशल बस चलेगी। होली के चार दिन पहले व होली के चार दिन बाद तक स्पेशल बसें चलती रहेगी।अयोध्या में डबल डेकर बस चलाने जा रहे हैं, इलेक्ट्रिक बसें जो अब तक केवल शहर में चल रही थी अब उनका दायरा बढ़ाया जाएगा,अयोध्या से गोरखपुर, अयोध्या से लखनऊ, अयोध्या से काशी और अयोध्या से प्रयागराज भी जोड़ा जाएगा, इन रूट पर ई बसों को चलाया जाएगा।

बता दें कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह नेपाल की विदेश मंत्री नारायण प्रसाद सऊद का स्वागत करने अयोध्या पहुंचे थे। नेपाल की विदेश मंत्री नारायण प्रसाद सऊद अयोध्या श्रीरामलला के दर्शन करने अपने परिवार के साथ पहुंचे हैं।

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियोंके साथ की बैठक

अयोध्या- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट सभाकक्ष अयोध्या में बैठक आयोजित की गयी। इसमें सामान्य निर्वाचन के लिए बनाये गये 22 नोडल अधिकारियों एवं सहायक नोडल अधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक में जिलाधिकारी ने विशेष रूप से कार्मिकों की तैनाती, यातायात व्यवस्था और कार्मिकों के प्रशिक्षण को बेहतर ढंग से कराने के निर्देश दिया तथा कहा कि अपने से सम्बंधित कार्यो को नोडल अधिकारी अध्ययन कर लें तथा बेहतर ढंग से निर्वाचन को सम्पन्न कराने में अपनी भूमिका निभायें और बैठकों में नामित अधिकारी ही भाग लें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिरूद्व प्रताप सिंह ने सामान्य निर्वाचन सम्बंधी सभी बिन्दुओं की बिन्दुवार चर्चा की। इस बैठक में नोडल अधिकारियों के अलावा उप जिलाधिकारी गण तथा पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल कुमार सोनकर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक में मतदान/मतगणना कार्मिक व्यवस्था, कार्मिक कल्याण कार्य/दिव्यांग मतदाता सम्बन्धी कार्य, प्रेक्षक व्यवस्था, खान-पान व्यवस्था, दूरसंचार व्यवस्था, दूरसंचार प्रबन्धन, ई0वी0एम0/वीवीपैट प्रबंधन, यातायात प्रबंधन/रूट चार्ट, मतदान/मतगणना/अन्य निर्वाचन कार्मिक प्रशिक्षण प्रबंधन/ई0वी0एम0 प्रशिक्षण, लेखन सामग्री एवं अन्य मतदान सामग्री ई0वी0एम0 हेतु मतपत्र, वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी/वेब कास्टिंग/सीसीटीवी कैमरा व्यवस्था, मतदेय स्थल का कम्युनिकेशन प्लान/मतदान स्थल व्यवस्था (ए0एम0एफ0), आदर्श आचार संहिता कानून एवं शांति व्यवस्था, सुरक्षा प्लान, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण टीमों का गठन एवं कार्मिकों को मानदेय/यात्रा भत्ता का भुगतान सम्बंधित कार्य, स्वीप/मतदाता जागरूकता/सोशल मीडिया, डाक मतपत्र व्यवस्था, मीडिया/कम्युनिकेशन/पेड न्यूज/सोशल मीडिया/जोनल/सेक्टर मजिस्टेªट की नियुक्ति, कम्पयूटराइजेान/डाटा सम्प्रेषण/सूचना प्रौद्योगिकी/जिला निर्वाचन योजना/समन्वय/सांख्यिकीय सूचना प्रेषण, निर्वाचन नियंत्रण कक्ष/काल सेंटर/शिकायत, एस0एम0एस0 आधारित पोल डे मानिटरिंग सिस्टम/इलेक्शन मानिटरिंग डैश बोर्ड, नामांकन से लेकर मतगणना तक टेंट/फर्नीचर आदि व्यवस्था, निर्वाचक नामावली मुद्रण/वितरण/कार्यप्रति तैयार करना, क्रिटिकल/वल्नरेबिय मतदेय स्थल चिन्हांकन व (कोविड-19) व्यवस्था/प्राथमिक चिकित्सा एवं औषधि किट व्यवस्था आदि की समीक्षा की गयी तथा सम्बंधित कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर श्री सलिल कुमार पटेल, नगर मजिस्टेªट, उप जिलाधिकारी गण, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, सहायक परिवहन अधिकारी, क्षेत्राधिकारी, उप निदेशक सूचना सहित वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री कमलेश कुमार सहित निर्वाचन कार्यालय के अधिकारीगण उपस्थित थे ।

ओम प्रकाश ओमी बने राष्ट्रीय जनसंपर्क अधिकारी

अयोध्या- सिन्धु एकता मंच ने उत्तर प्रदेश सिंधी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश ओमी को राष्ट्रीय जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) मनोनीत किया। इस पर सिंधी समाज ने हर्ष व्यक्त किया नयी जिम्मेदारी मिलने पर ओमी ने कहा कि मंच ने जिस विश्वास पर राष्ट्रीय जिम्मेदारी सौपी है उस पर खरा उतरूंगा और सक्रिय भूमिका निभाऊंगा। उन्होंने मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कोटवानी का आभार व्यक्त किया।

जुलाई मे तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सिंधी सम्मेलन का आयोजन होना है। जिसमे देश विदेश के ढाई सौ प्रतिनिधि शामिल होगें। राकेश तलरेजा, कन्हैया लाल सागर, अशोक मदान सुखी, राजा हेमनानी,राजकुमार मोटवानी,संजय सावलानी, सुरेश पंजवानी, राजकुमार रामानी, दिलीप बजाज, हरीश सावलानी, सुरेश भारतीय,किरन पंजवानी, मुस्कान सावलानी,नीलम मध्यान,भजन कालाणी, शत्रुहन कृपलानी, मुकेश रामानी, शंकर वासवानी आदि ने ओमी को राष्ट्रीय जिम्मेदारी मिलने पर हर्ष व्यक्त किया

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति एवम् जिला पोषण समिति की बैठक

अयोध्या- जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत जिला स्वास्थ्य समिति एवम् जिला पोषण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा प्रस्तुत एजेंडों पर समीक्षा किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत पहले जिलाधिकारी ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जनपद के राजकीय चिकित्सालयों में कार्यरत विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दी जा रही सेवाओं/सर्जरी की समीक्षा में और भी गुणवत्तापरक सेवाओं सहित सर्जरी को बढ़ाने के निर्देश दिए। जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत संस्थागत प्रसव में और भी प्रगति लाने के निर्देश के साथ साथ लाभार्थियों का भुगतान शत प्रतिशत सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में शून्य प्रसव कराने वाली आशाओं को चेतावनी पत्र जारी करने जनपद को क्षय रोग से मुक्त करने के लिए और भी सघन प्रयास करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने जनपद के राजकीय चिकित्सालयों में कार्यरत विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दी जा रही सेवाओं/सर्जरी की समीक्षा में और भी गुणवत्तापरक सेवाओं सहित सर्जरी को बढ़ाने के निर्देश दिए। जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत संस्थागत प्रसव में और भी प्रगति लाने के निर्देश दिये। ई शुश्रत एवम टेली कंसल्टेंसी सेवाओं में और भी विस्तार किए जाने के निर्देश दिए। आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत प्री ओथ प्रति सीएचसी पर 30 एवम जनपदीय चिकित्सालयों पर 75 सुनिस्चित कराने हेतु निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने गोल्डन कार्ड का लक्ष्य पूर्ण न करने वाले संबंधित अधिकारियों एवम सभी ब्लॉक अधीक्षको को चेतावनी देते हुए निर्देशित किया कि शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण किया जाय। जनपद के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आधारभूत सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। कायाकल्प के लिए चयनित चिकित्सा इकाईयों को प्राप्त धनराशि का इस्तेमाल करने व कमियों को अविलंब दूर कराकर कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने पोषण समिति की बैठक में कहा कि जनपद में सघन कार्य करते हुए चिन्हित कुपोषित बच्चों को निर्धारित पोषाहार का असमय वितरण करने के साथ साथ उनका उपचार समय से सुनिश्चित कराए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि चिन्हित कुपोषित बच्चों का उपचार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सीएचओ के द्वारा कराया जाय एवं सेंटर पर दवा की उपलब्धता कराई जाय।

इसी क्रम में जिलाधिकारी ने क्षय रोग नियन्त्रण अभियान के अंतर्गत जनपद को क्षय रोग से मुक्त करने के अभियान के अंतर्गत कार्यक्रमों की समीक्षा की। जिलाधिकारी द्वारा जनपद को क्षय रोग से मुक्त करने के लिए और भी सघन प्रयास करने के कड़े निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री ऋषिराज, मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ-साथ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डी0पी0ओ0, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, संबंधित विभागों के जनपदीय अधिकारी, नोडल अधिकारी, सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक, संस्थाओं के प्रतिनिधि, डीपीएम, डीसीपीएम एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित हुए।

जनकपुर अयोध्या के साथ-साथ पशुपतिनाथ व काशी विश्वनाथ बाबा के बीच का सांस्कृतिक संबंध बढ़ाने पर भी जोर- नेपाली विदेश मंत्री

अयोध्या- नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रसाद सऊद का अयोध्या आगमन हुआ। इस अवसर पर कमिश्नर गौरव दयाल और जिलाधिकारी नितीश कुमार ने उनका स्वागत किया। उन्होंने अयोध्या में रामलला का दर्शन पूजन किया। इस अवसर पर एयरपोर्ट पर नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रसाद सऊद ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बहुत ही महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है, भारत और नेपाल के बीच बहुत ही गहरा सांस्कृतिक संबंध रहा है।

उन्होंने कहा कि दोनों सरकार के बीच में ही नहीं जनता के बीच में भी उतना ही गहरा संबंध रहा है, भगवान राम की शादी माता जानकी से जनकपुर के राम जानकी मंदिर में हुई थी इसके लिए हमारे बीच जो गहरा संबंध है वह सांस्कृतिक रूप से भी बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि नेपाल और भारत सरकार दोनों देशों के बीच में जो सांस्कृतिक संबंध है उसको और मजबूत करने के लिए प्रयत्नशील है, हम लोग धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा दे रहे हैं, अयोध्या और जनकपुर के बीच संबंध और अच्छा हो इसलिए हम लोग कोशिश कर रहे हैं। काशी और पशुपतिनाथ विश्वनाथ बाबा और पशुपतिनाथ बाबा के बीच का भी संबंध बढ़ा रहे हैं और धार्मिक पर्यटन को भी प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रहे हैं, यह कोशिश दोनों सरकार के बीच में चल रही है।

नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रसाद सऊद आज अयोध्या में परिवार सहित रात्रि प्रवास करेंगे। नेपाल के विदेश मंत्री शहर के एक होटल में ठहरे हैं। शाम को हनुमानगढ़ी का दर्शन, सरयू आरती व सूर्यकुंड का करेंगे भ्रमण, कल सुबह राम लला का दर्शन करने के बाद सड़क मार्ग से नेपाल के लिए होंगे रवाना।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने किया निरीक्षण


अयोध्या : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय अयोध्या वी.वी. पैट गोदाम में ईवीएम/वीवी पैट वेयरहाउसों का मासिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम प्रशासन श्री अनिरुद्ध कुमार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

स्वर्ण जयंती राष्ट्रीय संगोष्ठी में 30 वैज्ञानिकों को अवार्ड देकर किया गया सम्मानित

अयोध्या - आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में शनिवार को बदलती जलवायु व्यवस्था के तहत सब्जी उत्पादन में तकनीकी नवाचार विषय पर स्वर्ण जंयती राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गई। विवि में 37 वर्षों के बाद गोल्डेन जुबली राष्ट्रीय संगोष्ठी मनाने का अवसर प्राप्त हुआ। देश एवं प्रदेश स्तर के वैज्ञानिकों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर कृषि जगत में सब्जी विज्ञान के क्षेत्र को गौरवान्वित करने वाले 30 वैज्ञानिकों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

डा. कीर्ती सिंह लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2021 डा. अनिलआभा दास मुंशी और डा. प्रणव हजारा को 2022 डा. कीर्ती सिंह लाइफ अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। मुख्यअतिथि डा. आर.एस परौदा को कुलपति ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। गोल्डेन जुबली सेमिनार को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित करते हुए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के पूर्व महानिदेशक एवं पदमश्री से सम्मानित डा. आर.एस परौदा ने कहा कि विदेशों से आयात हुए बीजों के साथ कुछ विषाणु जनित रोगों का आना वर्तमान समय में प्रमुख समस्या है। इसके लिए हमें कम मात्रा विदेशों से बीजों का आयात करना चाहिए। दो वर्ष तक परीक्षण करने के पश्चात ही उपयोग में लाना चाहिए। किसानों के लिए अच्चे गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराने के लिए प्राइवेट बीज कंपनियों तथा सरकारी संस्थाओं को सहभागिता के साथ कार्य करना होगा। वर्तमान समय में जलवायु परिवर्तन जैसी मुख्य समस्या से उभरने के लिए संरक्षित खेती पर जोर देना होगा। डा. परौदा ने बताया कि भुखमरी को दूर करने तथा पोषण सुरक्षा बढ़ाने के लिए सब्जी एक मुख्य विकल्प है जिसके उत्पादन के साथ-साथ उपभोग करने में भी भारत एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। भारत विदेशों में सब्जियों को निर्यात करने में एक सक्षम देश बन चुका है। वर्तमान समय में सब्जियों के जैविक एवं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की जरूरत है।

भारतीय कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल नई दिल्ली के सदस्य डा. मेजर सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में जलवायु परिवर्तन को देखते हुए नए प्रजनन विधियों के द्वारा सब्जियों के बीज को तैयार किए जाने की जरूरत है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद दिल्ली के सहायक महानिदेशक ने कहा कि जलवायु परिवर्तन हम सभी के लिए एक बड़ी चुनौती है। इस परिवर्तन के कारण पिछले कुछ समयों में सब्जियों के उत्पादन एवं क्षेत्रफल में वृद्धि हुई है। जलवायु परिवर्तन का सब्जियों के उत्पादन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने वैज्ञानिकों से अपील किया कि बदलते जलवायु परिवर्तन के लिए नए अनुसंधान की आवश्यकता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कृषि विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि बताया कि 37 वर्षों के बाद विवि में इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित होना पूरे विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है। सभी वैज्ञानिकों का स्वागत करते हुए कहा कि सब्जियों के उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ गुणवत्ता बनाए रखने पर आगे भी कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सब्जियों में नवाचार पर अनुसंधान के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण बीज तैयार करने की जरूरत है। कुलपति ने कहा कि विवि सब्जियों की विभिन्न किस्मों पर कार्य कर रहा है जो देश के सभी हिस्सों में अच्छा उत्पादन देगी।

वहीं कृषि जगत में सब्जी विज्ञान के क्षेत्र को गौरवान्वित करने वाले 26 वैज्ञानिकों को आईएसवीएस फेलो अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। जिसमें कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह, डा. सुधाकर पांडेय, डा. मेजर सिंह, डा. नीरजा प्रभाकर, डा. राजेश कुमार, डा. एन.सी गौतम, डा. डीपी सिंह, डा. उमेश श्रीवास्तव, डा. मथुरा राय, डा. पी.एस, नायक, डा. के.वी लवांडे, डा. नजीर अहमद, डा. टी.आर गोपालाकृष्णन, डा. ए.पी राय, डा. एस.आर शर्मा, डा. सुबोध जोशी, डा. प्रीतम कालिया, डा. एस.के दादलानी, डा. जे.सी राजपूत, डा. नारायण चावला, डा. डी.आर भारद्वाज, डा. बागेश तिवारी को सम्मानित किया गया। चार वैज्ञानिकों को डा. हरभजन सिंह अवार्ड से सम्मानित किया गया। इससे पूर्व सभी अतिथियों ने आचार्य नरेंद्र देव की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं जल भरो के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राओं ने विवि कुलगीत प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का स्वागत किया। सभी अतिथियों को कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने शॉल, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। कृषि महाविद्यालय आजमगढ़ के एसोसिएट डीन डा. डी.के सिंह एवं वानिकी अधिष्ठाता डा. संजय पाठक के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित हुआ। स्वागत संबोधन डा. डा. टी.के बहेरा एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव डा. संजीत कुमार ने किया। इस मौके पर विभिन्न संस्थानों से आए निदेशक, कुलपति, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं विवि की कमेटी के सभी अध्यक्ष, सह अध्यक्ष एवं सदस्य मौके पर मौजूद रहे।

काली पट्टी के साथ मनाया काला दिवस

अयोध्या। दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में शहीद 21 वर्षीय शुभकरण सिंह के दुख में भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं/ पदाधिकारियों द्वारा बांहों पर काली पट्टी बांधकर शहीद उद्यान में काला दिवस मनाया और महामहिम राष्ट्रपति को पांच सूत्रीय ज्ञापन भेजकर घटना की FIR धारा302 में दर्ज कराने तथा घटना की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराते हुए एक करोड़ आर्थिक सहायता की मांग किया गया।भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने बताया कि दिल्ली के बाहर हरियाणा व पंजाब प्रदेश के सीमाओं पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गारंटी कानून बनाने सहित दर्जनों समस्याओं को लेकर किसान आंदोलन चलाया जा रहा है ।

आंदोलन के दौरान हरियाणा पुलिस की गोली से 21 वर्षीय शुभकरण सिंह की मौत हो जाने के कारण संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर पूरे देश में काला दिवस मनाया जा रहा है जिसके क्रम में शहीद उद्यान में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं /पदाधिकारियों द्वारा बांहों में पर काली पट्टी बांधकर,02 मिनट का मौन रखकर काला दिवस मनाया गया और महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मिश्रा को सौपा गया।

ज्ञापन में घटना की FIR दर्ज कराने, देश के गृहमंत्री, हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री व गृहमंत्री को बर्खास्त करने, मृतक के आश्रितों को एक करोड़ आर्थिक सहायता देने, घटना की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराने तथा क्षतिग्रस्त ट्रैक्टरों का मुआवजा दिलाने की मांग की गई।

प्रदर्शन में राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा, जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य ,युवा जिला अध्यक्ष भागीरथी वर्मा, सचिव मध्यांचल जोन सूर्यनाथ वर्मा, देवी प्रसाद वर्मा कोषाध्यक्ष, दशरथ सिंह, मोहम्मद अली, संतोष वर्मा, राम अवध किसान, बुधराम मौर्य, नन्हे यादव, रामानंद चौरसिया, जितेंद्र वर्मा, विकास वर्मा, राजकुमार वर्मा, अरुण वर्मा, राम निहाल वर्मा, आदि लोग शामिल रहे।