क्रिकेट प्रतियोगिता का आज तीसरा दिन, कई टीमें की प्रतिभाग
अमेठी।जिला क्रिकेट संघ अमेठी द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय स्वामी परमहंस जी महाराज स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का आज तीसरा दिन जिसमे अथिति के रूप में ब्राह्मण एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश तिवारी भगवत प्रापर्टी डीलर के मालिक पिंटू तिवारी,बदलापुर प्रधान प्रतिनिधि नंदलाल यादव,पूर्व प्रधान राजकुमार यादव,अवधी कलाकला रंजीत यादव, युवा खिलाड़ी बृजेश तिवारी,पत्रकार आदित्य मिश्रा,उप जिला क्रीड़ाधिकारी मुशर्रफ ,एथलीट प्रशिक्षका लवली तिवारी रहे,पहला मैच सुल्तानपुर बनाम अमेठी का रहा ।
जिसमे 20 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही सुल्तानपुर ने 54 रन पर ऑल आउट हो गई,जिसमे अमेठी की टीम ने 9.4 ओवर में 58 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया।दूसरा मैच प्रतापगढ़ बनाम अमेठी जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेठी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 92 रन पर ऑल आउट हो गई, लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रतापगढ़ ने 20 वे ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया,बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने अपने सोशल प्लेट फार्म संदेश में जिला क्रिकेट संघ अमेठी को सफल आयोजन के साथ खिलाड़ियों को शुभकामना प्रेषित की है।
संघ के सचिव राजेश तिवारी और निदेशक प्रांजल तिवारी ने कहा कि उन्हीं के सहयोग से अमेठी में नयी क्रिकेट की शुरुआत हुई हैं निश्चित ही अमेठी की प्रतिभावों को उचित मंच मिलेगा अमेठी संघ ने प्रस्ताव पारित कर राजीव शुक्ला जी का विशेष तौर पर धन्यवाद ज्ञापित किया है,सभी अथिति गण ने सफल आयोजन के साथ साथ सभी खिलाडियों को शुभकामना प्रेषित की है।
उक्त अवसर पर निदेशक प्रांजल तिवारी उपाध्यक्ष मुकेश यादव गोविंद मौर्य नरसिंह यादव,मुख्य फिजियो डॉ आलोक श्रीवास्तव के साथ सभी पधाधिकारी मौजूद रहे।यह जानकारी संघ निदेशक प्रांजल तिवारी ने प्रदान की।
Feb 24 2024, 15:47