/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz काली पट्टी के साथ मनाया काला दिवस Ayodhya
काली पट्टी के साथ मनाया काला दिवस

अयोध्या। दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में शहीद 21 वर्षीय शुभकरण सिंह के दुख में भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं/ पदाधिकारियों द्वारा बांहों पर काली पट्टी बांधकर शहीद उद्यान में काला दिवस मनाया और महामहिम राष्ट्रपति को पांच सूत्रीय ज्ञापन भेजकर घटना की FIR धारा302 में दर्ज कराने तथा घटना की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराते हुए एक करोड़ आर्थिक सहायता की मांग किया गया।भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने बताया कि दिल्ली के बाहर हरियाणा व पंजाब प्रदेश के सीमाओं पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गारंटी कानून बनाने सहित दर्जनों समस्याओं को लेकर किसान आंदोलन चलाया जा रहा है ।

आंदोलन के दौरान हरियाणा पुलिस की गोली से 21 वर्षीय शुभकरण सिंह की मौत हो जाने के कारण संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर पूरे देश में काला दिवस मनाया जा रहा है जिसके क्रम में शहीद उद्यान में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं /पदाधिकारियों द्वारा बांहों में पर काली पट्टी बांधकर,02 मिनट का मौन रखकर काला दिवस मनाया गया और महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मिश्रा को सौपा गया।

ज्ञापन में घटना की FIR दर्ज कराने, देश के गृहमंत्री, हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री व गृहमंत्री को बर्खास्त करने, मृतक के आश्रितों को एक करोड़ आर्थिक सहायता देने, घटना की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराने तथा क्षतिग्रस्त ट्रैक्टरों का मुआवजा दिलाने की मांग की गई।

प्रदर्शन में राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा, जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य ,युवा जिला अध्यक्ष भागीरथी वर्मा, सचिव मध्यांचल जोन सूर्यनाथ वर्मा, देवी प्रसाद वर्मा कोषाध्यक्ष, दशरथ सिंह, मोहम्मद अली, संतोष वर्मा, राम अवध किसान, बुधराम मौर्य, नन्हे यादव, रामानंद चौरसिया, जितेंद्र वर्मा, विकास वर्मा, राजकुमार वर्मा, अरुण वर्मा, राम निहाल वर्मा, आदि लोग शामिल रहे।

कृषि विश्वविद्यालय में जारी रही वैज्ञानिकों की बैठक

कुमारगंज अयोध्या ।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना (एक्रिप) अंतर्गत सब्जी फसलों पर 42वीं वार्षिक समूह की बैठक दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान दूर-दराज से पहुंचे वैज्ञा एफसीनिकों ने सब्जी फसलों मटर, टमाटर, बैंगन, करेला, तरोई, खीरा, मिर्चा आदि किस्मों पर चर्चा की गई। इसी क्रम में सब्जी फसल को लेकर विभिन्न तकनीकियों, जैविक खेती, रोगरोधी क्षमता, बंजर जमीन को सब्जी फसल युक्त बनाने, किसानों की दोगुनी आय आदि बातों को लेकर वैज्ञानिकों से बातचीत की गई तो वैज्ञानिकों ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

श्री कोण्डा लक्ष्मण तेलंगाना स्टेट हार्टिकल्चर यूनिवर्सिटी की कुलपति डा. नीरजा प्रभाकर ने बताया कि किसानों को अच्छी हाईब्रिड प्रजातियां उपलब्ध कराने के लिए पूरे भारत देश में सब्जियों पर प्रयोग किया जा रहा है। 

आई.आई.वी.आर वाराणसी किसानों के हित में अच्छा कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि जलवायु परिवर्तन आज के समय में प्रमुख मुद्दा है इस पर वैज्ञानिकों को प्रमुखता के साथ कार्य करना चाहिए। खेतों को रासायनिक उर्वरकों से बचाने की जरूरत है इससे सब्जीयो में रसायन की मात्रा न के बराबर होगी। जो मानव स्वास्थ्य के लिए अनुकूल होगा। आज के समय में प्राकृतिक एवं जैविक खेती करने की जरूरत है। इससे मनुष्य की सेहत के साथ-साथ मिट्टी को उपजाऊ बनाने में भी मदद मिलेगी। किसानों को फसलों के साथ-साथ सब्जी की खेती करनी चाहिए इससे उनको अधिक आर्थिक लाभ पहुंचेगा।

डा. नीरजा प्रभाकर, कुलपति, श्रीकोंडा लक्ष्मण तेलंगाना स्टेट हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी, तेलंगाना, हैदराबाद

भारतीय कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल नई दिल्ली के सदस्य डा. मेजर सिंह का कहना है कि ग्लोबल स्तर पर सब्जियों की खेती एवं मार्केटिंग में हमारा देश अच्छी स्थिति में है। कुछ सब्जियों जैसे प्याज, टमाटर, भिंडी का अधिक निर्यात हो रहा है और कभी-कभी निर्यात पर रोक भी लगानी पड़ती है। लेकिन अभी भी इसमें बहुत सुधार की आवश्यकता है। अपनी पैदावार को दूसरे देशों में निर्यात के लिए खास तौर पर यूरोपीय देशों में भेजने के लिए नई कृषि पद्धतियों को अपनाने की जरूरत है। जबतक नई कृषि पद्धतियों को नहीं अपनाया जाएगा तबतक हम अच्छे देशों को अपनी पैदावार निर्यात नहीं कर पाएंगे। सब्जियों में निर्यात का दायरा बहुत अधिक है लेकिन इसके लिए किसानों को जागरूक करने की जरूरत है।

डा. मेजर सिंह, सदस्य, भारतीय कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल, नई दिल्ली

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने बताया कि सब्जियों में रोगों के लिए ऐसी प्रजातियों का विकास हुआ है जो रोगरोधी है। रसायन से बचाव के लिए रोगरोधी एवं प्रतिरोधक क्षमता वाली प्रजातियों का प्रयोग करना होगा। सभी फसलों में अलग-अलग बीमारियां होती हैं। बीमारियों से बचाने के लिए कल्चरल प्रेक्टिसेस का भी प्रयोग कर सकते हैं। टमाटर को छेदक या बीमारी से बचाने के लिए उसके चारों तरफ गेंदे के फूल लगा सकते हैं और स्प्रे का छिड़काव कर पौधों को बचा सकते हैं। फूलगोभी और पत्तागोभी में लगने वाले कीट बहुत खतरनाक होते हैं। इन कीट से पौधों को बचाने के लिए किनारे-किनारे सरसों या चीनी पत्ता गोभी लगा देने से कीट दूसरी तरफ आकर्षित हो जाते हैं और मुख्य फसल को बचा सकते हैं। बंजर जमीनों को प्रयोग में लाने के लिए पालक, बथुए की खेती की जा सकती है। ऐसे जमीन में जिप्सम, कच्ची गोबर डालकर पानी भर दें और दलहनी फसलों का लगाएं। कार्बन या जीवांश की मात्रा बढ़ने पर बंजर भूमि उपजाऊ हो जाएगी।

डा. बिजेंद्र सिंह, कुलपति, आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, अयोध्या

शेरे कश्मीर कृषि विवि, श्रीनगर के कुलपति डा. नजीर अहमद ने बताया कि जिन किसानों के पास कम जमीनें हैं वे संरक्षित खेती द्वारा किसी भी मौसम में पॉली हाउस में खेती कर सकते हैं। इससे किसानों की उपज अधिक होगी और उनकी पैदावार में भी बढ़ोतरी होगी। बागीचों के नीचे खाली जमीनों पर किसान एकीकृत खेती कर जमीन को सदुपयोग में ला सकते हैं। अदरक, घास की वेरायटी, पोल्ट्री, डेयरी, सब्जी की नर्सरी, फल वाले पौधे तथा औषधीय एवं सुगंधित पौधों का प्रयोग कर अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं। खाली जमीनों का उपयोग करने के लिए किसान दलहनी फसलों में लोबिया, भिंडी आदि सब्जियों को लगा सकते हैं जिससे कि बागीचे पर प्रतिकूल प्रभाव भी न पड़े।

डा. नजीर अहमद, कुलपति, शेरे कश्मीर कृषि विश्वविद्यालय, श्रीनगर, कश्मीर

26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल कार्यक्रम

अयोध्या।अमृत भारत योजना के तहत भरत कुंड रेलवे स्टेशन के नवनिर्माण का होगा शिलान्यास होगा । इस अवसर पर अयोध्या धाम के टेढ़ी बाजार रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण होगा ।

हल्कारा पुरवा रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास होगा । अयोध्या की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए एक और कवायद, भगवान श्रीराम के अनुज भरत के नाम से स्थापित भरत कुंड रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से करेंगे नव निर्माण का शिलान्यास, 17 करोड रुपए की लागत से भरत कुंड रेलवे स्टेशन का होगा नव निर्माण, पुराने भवन को तोड़कर बनाया जाएगा ।

नया भवन, स्टेशन के पीछे कॉलोनी की जमीन पर बनाया जाएगा खूबसूरत पार्क, पार्क में स्थापित होगी महाराज भरत की प्रतिमा, राम जन्मभूमि से लगभग 20 किलोमीटर दूर है भरत कुंड रेलवे स्टेशन, प्रयागराज रूट पर स्थित है भरत कुंड रेलवे स्टेशन, 26 फरवरी को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से टेढ़ी बाजार रेलवे ओवरब्रिज का करेंगे।

 लोकार्पण, हल्कारा पुरवा रेलवे ओवरब्रिज का करेंगे शिलान्यास।

कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में होगी बैठक

अयोध्या।शासन/राजस्व परिषद के महत्वपूर्ण प्राथमिकता कार्यक्रमों की माह जनवरी 2024 की प्रगति रिपोर्ट पर कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की मण्डलीय समीक्षा बैठक मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में 27 फरवरी 2024 को आयुक्त कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित किया गया है।

जिसमें कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा 2ः30 बजे से 4 बजे तक तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा 12ः30 बजे से 1ः30 बजे तक की जायेगी। उक्त जानकारी अपर आयुक्त प्रशासन अजय कान्त सैनी ने दी है।

इंडिया गठबंधन के लोकसभा अयोध्या के प्रत्याशी नें कांग्रेस के पूर्व सांसद निर्मल खत्री से की मुलाकात

अयोध्या।इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने कांग्रेस के पूर्व सांसद निर्मल खत्री से मुलाकात कर लोकसभा के चुनाव की तैयारी के संबंध में चर्चा की ।

गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद , पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने बुके देकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व सांसद निर्मल खत्री ने कहा कि काग्रेस पार्टी का पूरा संगठन गठबंधन प्रत्याशी की पूरी मदद करेगा, बहुत जल्द कमला नेहरू भवन पर सयुक्त बैठक का आयोजन किया जाएगा।

इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने कहा कि दोनों दल बहुत जल्द आपस में बैठकर रणनीत बना ली जाएगी और बैठकों का दौर शुरू हो जाएगा जिसमे इण्डिया गठबंधन के सभी सभी दल शामिल होंगे। महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट नें बताया मुलाकात करने वालों में लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद।

पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ,महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्णा श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव महानगर महासचिव हामिद जाफर मिसम , काग्रेस नेता उग्रसेन मिश्रा, रामनाथ पासी, महानगर उपाध्यक्ष चंद यादव, राकेश पांडे, रियाज अहमद,जिला महासचिव बख्तियार खान, हाजी फिरोज खान गब्बर ,एजाज अहमद , प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र सभा शिवांशु तिवारी,यूवजन सभा जिला अध्यक्ष जयसिंह यादव, शोएब खान, गौरव पांडे, वीरेंद्र गौतम,शाहबाज लकी आदि लोग उपस्थित हुए ।

किसान सभा और भाकियू ने दिया ज्ञापन

अयोध्या।संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश किसान सभा और अखिल भारतीय किसान महासभा ने पंजाब और हरियाणा के खनौरी सीमा पर हरियाणा पुलिस की गोली से एक युवा किसान शुभकरण सिंह की हत्या के विरोध में काला दिवस मनाया और मांगों से संबंधित राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।

ज्ञापन में शहीद युवा किसान शुभकरण सिंह को शहीद का दर्जा देने, उनके परिवार को एक करोड़ मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने, शुभकरण सिंह की हत्या और किसान आन्दोलन के दमन के जिम्मेदार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृहमंत्री अनिल विज से इस्तीफा लेने व पूरी घटना की न्यायिक जांच कराने, किसान आन्दोलन पर दमन बन्द करने, किसानों की एमएसपी गारण्टी कानून सी2+ 50 के अनुसार सहित सभी मांगों को पूरा करने की मांग की गई है।

ज्ञापन देने वालों में उत्तर प्रदेश किसान सभा के प्रदेश सचिव अशोक कुमार तिवारी, भाकपा (माले) जिला प्रभारी अतीक अहमद, अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला संयोजक उमाकांत विश्वकर्मा, किसान सभा के जिला संयुक्त मंत्री विनोद सिंह, भाकपा नेता सूर्यकान्त पाण्डेय, किसान नेता राजेश वर्मा, राम तीरथ, राम सिंह, अंकित पाण्डेय आदि शामिल रहे।

अपर पुलिस अधीक्षक अतुल सोनकर ने किया घटना का खुलासा

अयोध्या।रामलला दर्शन मार्ग व हनुमानगढ़ी पर श्रद्धालुओं की सोने की चैन की छिनैती का मामला, थाना रामजन्म भूमि पुलिस ने किया मामले का खुलासा, 16 बदमाश गिरफ्तार, 11 सोने की चैन बरामद, 21 लाख रुपए के कीमत की है सोने की चैन, 355 ग्राम की है बरामद हुई है 11 सोने की चैन, अयोध्या पुलिस ने कोतवाली नगर के पुलिस लाइन ओवर ब्रिज के पास से किया गिरफ्तार, 10 फरवरी को थाना राम जन्मभूमि में पांच मुकदमे हुए थे दर्ज, भीड़ में श्रद्धालु बनकर पहुंचे थे।

बदमाश, महिला श्रद्धालुओं की गले से खींची थी चैन, एक इनोवा कार व तीन स्कॉर्पियो भी बरामद, पकड़े गए बदमाश बिहार के बेतिया, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी व उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के हैं रहने वाले है बदमाश, बनारस व मथुरा में भी श्रद्धालुओं को बना चुके हैं अपना शिकार, श्रद्धालुओं की भीड़ में घुसकर श्रद्धालुओं के गले से खींचते हैं सोने की चेन, दूसरे व तीसरे व चौथे बदमाश के हाथ में पहुंच जाती है सोने की चैन, पकड़े जाने पर भी नहीं होती है बरामद।

दृष्टिहीन राहुल ने गाया तू ही बिगाड़े तू ही संवांरे इस जग के सारे काम हे राम हे राम

अयोध्या।अयोध्या के उत्सवों में रामोत्सव की संगीत मयी संध्या नित नये रंग भर रही है,सरयू किनारे पर स्थित भजन संध्या स्थल सैकड़ों श्रद्धालुओं के राम भजन वर्षा में भीग जाने को आतुर हो उठा है।आज की भक्ति भाव में डूबी संगीत मयी संध्या में दिव्यांग व दृष्टि बाधित राहुल पाठक ने अपनी प्रतिभा का जौहर बखूबी दिखाया, उन्होंने चदरिया झीनी रे झीनी,रामा रामा रटते रटते बीती रे उमरिया,जग में सुन्दर है दो नाम, अमृत है हरिनाम प्रभु का,घर आये मेरे राम स्वागत है श्री राम जैसे भजनों की आकर्षक प्रस्तुति दी जिसमें उनका साथ बखूबी निभाया सहायक गायिका सविता पाठक ने।

अगली प्रस्तुति में भजन पुष्प अर्पित किए कन्हैया पाण्डेय ने, उन्होंने एक बार जो रघुवर की नजरों का ,बड़ा नीक लागे राघव जी के गौवां, सीताराम सीताराम सीताराम कहिए ,राजा दशरथ जी के घरवा आज जनम ललनवां जैसे समृद्ध भजन गायन के माध्यम से राम जी को अपनी आस्था निवेदित की।

अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी गायकी व बहुमुखी प्रतिभा से ख्याति प्राप्त इंदू गुप्ता ने अपने ओज पूर्ण भजनों से उपस्थित श्रद्धालुओं को अपने साथ गाने व नृत्य में शामिल कर लिया।उन्होंने अपनी विशिष्ट गायन शैली में भजन बिना चैन न आवे राम ,सोना सोना मुखड़ा मेरे प्रभु सियापति राम का,अईलेअवध में राम मोर सांवरिया हो,जो कहानी राम की वो कहानी श्याम की,जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है, फूलों में सज रहे हैं।

देखो अवध बिहारी जैसे भजनों की प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी तो वहीं तुम्हारी याद आती रहे राघव,रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने, सीताराम जी की प्यारी राजधानीलागे,अगर नाथ देखोगे अवगुण हमारे,कनक भवन दरवाजे पड़े रहो,तेरी मर्जी का मैं हूं गुलाम राम आदि प्रमुख भजन पुष्प अर्पित कर प्रभु के श्रृंगार व सुंदर रूप का दर्शन उपस्थित श्रद्धालुओं को कराया।

कार्यक्रम के उपरांत संस्कृति विभाग के कार्यक्रम अधिशासी कमलेश कुमार पाठक के मार्गदर्शन में चल रहे रामोत्सव में प्रस्तुति देने आये कलाकारो, कन्हैया पाण्डेय, राहुल पाठक,इंदू गुप्ता को श्री राम दरबार उकेरित सुंदर स्मृति चिन्ह मानस तिवारी, विश्व प्रकाश रुपन,अमित पांडेय द्वारा देकर सम्मानित किया गया।राम नाम की वर्षा में दिल खोल कर भीग रहे अयोध्या आये भक्त ।

इस अवसर पर संगत कारों अमर सागर,अतुल, रवि,मुनीश,अजीत उपाध्याय,बेचन गौड़,सुनील राउबसन, रवींद्र पाण्डेय का भी शब्द सम्मान विश्व प्रकाश रूपन ने किया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन विश्व प्रकाश रूपन ने किया।

बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड के यूनिट रौजागांव ने 16 फरवरी तक खरीदे गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान

अयोध्या।बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट रौजागांव जिला अयोध्या द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2023-24 का 16 फरवरी 2024 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 9.24 करोड़ रुपए का भुगतान 23-02-2024 को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है।

चीनी मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में त्वारित गन्ना मूल्य भुगतान की योजना की जा रही है चीनी मिल के इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने कृषको से अनुरोध किया है कि जिस क्षेत्र में प्रजाति को. 0238 में रेडरॉट का प्रकोप आ गया है उस क्षेत्र के किसान भाई अपने संबंधित मिल स्टाफ़ से मिल कर गन्ना बीज नर्सरी से को. 0118 गन्ना प्रजाति, को. 15023 गन्ना एवं को॰लख० 14201 प्रजाति का बीज बसंत कालीन गन्ना बुवाई के सुरक्षित करें, साथ ही साथ किसान भाई जिन खेतों में रेडरॉट का प्रकोप है उस खेत में पेड़ी गन्ना ना लें तथा उसमें फसल चक्र अपनाएं।

इसी क्रम मे आगे बढ़ते हुए इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने किसानों से अपील की वे मिल को साफ-सुथरा, जड़, मिट्टी, अगोला, पत्ती व हरा जूना रहित ताजा गन्ना ही आपूर्ति करें।

इस मौके पर हरदयाल सिंह, विभागाध्यक्ष (गन्ना) ने किसानों से अपील की है कि किसान भाई पर्ची का S.M.S. आने के बाद ही गन्ने की कटाई करें तथा अपना बेसिक कोटा बनाने हेतु अपनी ही पर्ची पर गन्ने की आपूर्ति करे, जिससे आगामी वर्ष में गन्ना आपूर्ति में कठिनाई का सामना न करना पड़े।

साथ ही किसान भाई अपने मोबाइल इनबॉक्स समय-समय पर खाली किया करे साथ ही बसंतकालीन गन्ना बुवाई हेतु गन्ना बीज सुरक्षित कर ले। जिससे बीज की समाश्य न हो।

साथ इस समय बसंतकालीन बुआई तेजी से हो रही हैं इसलिए किसान भाइयों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक क्षेत्र में को015023, को0118 और को0 लख014201 की बुआई करे।

अयोध्या में विकास कार्यों से संबंधित जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बुलाई बैठक

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजनान्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों एवं प्रत्यावेदनों पर विचार हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों में से स्वीकृत आवेदनों से सम्बंधित लाभार्थियों के खाते में उपलब्ध धनराशि को नियमानुसार क्रम से शीघ्र भेजने के निर्देश अपर जिलाधिकारी प्रशासन को दिये।

इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने योजनान्तर्गत लम्बित आवेदन पत्रों के सापेक्ष बजट की डिमांड भी शासन को भेजने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने योजना के अन्तर्गत प्राप्त दावों की सम्बंधित लेखपाल को गम्भीरता से शासनादेश के अनुरूप विधिवत परीक्षण कर समय से रिपोर्ट तैयार कर तहसील को भेजने तथा सम्बंधित तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार प्राप्त रिपोर्ट की क्रॉस चेकिंग कराकर समय से जनपद स्तर पर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिये और फिर जनपद पर नियमानुसार परीक्षण कर स्वीकृत दावों से संबंधित लाभार्थियों के खाते में योजनान्तर्गत निर्धारित धनराशि नियमानुसार अंतरित करने के निर्देश दिये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह सहित तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।