उत्पाद विभाग ने अभियान चला आधा दर्जन धंधेबाज और 17 पियक्कड़ को किया गिरफ्तार
नालंदा : मद्य निषेध विभाग के द्वारा जिले में पिछले 24 घण्टे में चलाए गए अभियान चला 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 6 बेचने वाले तो वहीं 17 पीने वाले शामिल है। शराबियों की निशानदेही पर धंधेबाजों पर कार्रवाई की गई। ड्रोन की मदद से भी इलाके में सर्च किया गया|
उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि जिले भर में पिछले अभियान के तहत 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें 6 बेचने वाले हैं जिनके पास से 21 लीटर अवैध चुलाई शराब भी बरामद की गई है> जबकि 17 पीने वाले शामिल है।
छापेमारी टीम में अधिकारी अशोक कुमार, वीरेंद्र कुमार , पुष्पा कुमारी , निधि कुमारी अन्य कर्मी मौजूद थे।
उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि समय-समय पर मुख्यालय के दिशा निर्देश पर जिले भर में महा अभियान चलाकर शराब के तस्करी से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। आम लोगों से अपील है कि इस अवैध व्यापार से जुड़े लोगों की जानकारी मध निषेध विभाग को दे ताकि ऐसे लोगों पर उचित कार्रवाई किया जा सके।
इन जगहों पर हुई छापेमारी
राजगीर , सिलाव ,नालंदा , वीरायतन , नूरसराय , सोहसराय , अस्थावां, मानपुर , हिलसा समेत दर्जनों स्थानों पर छापेमारी की गई।
नालंदा से राज
Feb 13 2024, 11:33