पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बिल्डर से रंगदारी की मांग मामले में 4 को दबोचा
पटना : बिहार में बढ़ते अपराध के बीच पटना पुलिस को आज एक अहम कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने बिल्डर से मांगे गए रंगदारी और बमबाजी मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
आपको बताएं कि कुछ दिनों पूर्व रवि होम्स प्राइवेट लिमिटेड के बिल्डर से अपराधियों द्वारा 20 लख रुपए की रंगदारी की मांग और दहशत फैलान के लिए बमबाजी की गई थी। इस मामले में सभी अपराधी पटना पुलिस के चढ़े हैं।
पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी बहादुरपुर से की है। जिसमें स्वरांश नामक एक अपराधी पेशेवर माना जा रहा है और उसी के द्वारा रंगदारी की मांग की गई थी। उसके साथ अन्य तीन और सहयोगियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार की है।
मामले में सिटी एसपी भारत सोनी ने बताया कि स्वरांश नामक अपराधी द्वारा 20 लाख की रुपए रंगदारी की मांग बिल्डर की गई थी और उसके बाद बमबाजी भी की गई थी। एक अन्य अपराधी अभिषेक जिसका भी आपराधिक इतिहास रहा है।। मामले में कुल 6 अपराधियो की पहचान पटना पुलिस के तरफ से की गई। जिसमें 4 अपराधियो की गिरफ्तारी पटना पुलिस ने कर ली है।
जो बमबाजी की गई थी उस बम को भी यही पर बनाया गया था और जिसने बम फोड़ा उनकी खोजबीन जारी है।फिलहाल इन सभी अपराधियो को भागलपुर जेल भेजने की तैयारी हो रही हों।
जिन अपराधियो की गिरफ्तारी हुई है उनके नाम क्रमश ,स्वरांश जो की शेखपुरा ,अभिषेक बेगूसराय ,मनीष कुमार नालंदा,रोहित कुमार उर्फ छोटू है जो कि पटना जिला के रहनेवाले है।
Feb 11 2024, 18:10