*कन्नौज में फोटोग्राफर की हत्या से फैली सनसनी, पुलिस ने एक को लिया हिरासत में*
पंकज श्रीवास्तव
यूपी के कन्नौज जिले में एक व्यक्ति की हत्या की सूचना से सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने पूछताछ शुरू की, जिसमें परिजनों ने एक नामजद व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देते हुए हत्या की बात कही है।
पुलिस ने पूरे मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर रही है, तो वहीं पुलिस अधीक्षक का कहना है कि संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी, फिलहाल पूरे मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
आपको बताते चलें कि तिर्वा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा नगर निवासी 50 वर्षीय शकील की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। देर रात हुई हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने मौके पर लोगों से पूछताछ करते हुए हत्या के कारणों की जानकारी की, जिसमें बताया गया कि मृतक शादी-बरातों में फोटोग्राफी का काम करता था।
परिजनों की मानें तो मृतक अकेला रहता था और पैसे के लेन-देन में उसकी हत्या की गयी है। परिजनों ने पुलिस को एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर हत्या के मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि यह थाना तिर्वा अन्तर्गत इंदिरानगर क्षेत्र में रात्रि में एक हत्या कर देने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसमें एक व्यक्ति मुन्ना उर्फ शकील उम्र लगभग 50 वर्ष के आस-पास है। इसके बारे में सूचना प्राप्त होते ही तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची और इसमें तत्काल मौके पर जाकर घटना का निरीक्षण किया। इसमें घरवालों की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है, नामजद एक व्यक्ति को किया गया।
इस सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इसमें जो संदिग्ध व्यक्ति है, उससे पूछताछ की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसको अवगत कराया जायेगा। विधिक कार्रवाई इसमें की जा रही है।
Feb 11 2024, 16:14