*कन्नौज में मतदाता सूची में धांधली मिलने पर सपाइयों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन*
कन्नौज।समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद कलीम खान जी की अगुवाई में पांच सदस्य टीम ने जिलाधिकारी कन्नौज से भेंट की तथा जनपद में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन में हुई धांधली से अवगत कराया। मतदाता सूची में व्याप्त तमाम कमियों को उजागर करते हुए लगभग 500 ऐसे वोटो की सूची प्रस्तुत की जिसमे व्यापक पैमाने पर कमियां पाई गई।
समाजवादी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने रेंडम रूप से कुछ कन्नौज विधानसभा - 198 पर बूथों की मतदाता सूची का अवलोकन किया तो उसमें तमाम फर्जी मतदाता, डबल मतदाता, मृतक मतदाता आदि मौजूद पाए गए।जिसका पार्टी सदस्य समित ने जिलाधिकारी को अवगत कराया ।
जिलाधिकारी से यह मांग की कि अतिशीघ्र उन सभी लोगों के मतदाता सूची में दर्ज गलत नाम , फर्जी नाम , डबल नाम , मृतक नामों का विलोपन सुनिश्चित कराया जाए एवम पार्टी को अवगत कराया जाए। जिससे संविधान में दिए गए अधिकार का हनन ना हो सके और सभी को मतदान करने का अवसर प्राप्त हो और जनता द्वारा सही प्रतिनिधि का निर्धारण किया जा सके।
किसी भी प्रकार की फर्जी तरीके से मतदान में संलिप्तता ना हो ऐसी कामना के साथ जिलाधिकारी को संपूर्ण विवरण से अवगत कराया गया । जिलाधिकारी को यह भी अवगत कराया गया कि यही वह मत हैं जिसे सत्ता पक्ष बूथ पर जाकर जबरन डालते है।
वहीं सत्ता पक्ष के लोग बीएलओ पर भी दवाब बनाते हैं कि उक्त मृतक, डबल, और फर्जी वोटों का विलोपन न किया जाए, जिससे बी एल ओ भी मजबूर हो कर विलोपन की कोई कार्यवाही नहीं कर पाते हैं।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद कलीम खान के साथ पूर्व विधायक कल्यान सिंह दोहरे , पूर्व विधायक अनिल दौरे के पुत्र यश कुमार दोहरे,नेम सिंह यादव, आकाश शाक्य प्रदेश सचिव सचिव प्रदेश सचिव एव समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Feb 06 2024, 17:40