*कन्नौज पहुंचे मुख्यमंत्री ने 352 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण‚ जातिवाद वोट को लेकर अखिलेश पर साधा निशाना*
पंकज कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कन्नौज - जिले के बोर्डिंग ग्राउंड में आयोजित कन्नौजी माटी वंश समागम कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने निर्धारित समय पर 12 बजकर 20 मिनट पर पहुंचे। जहां से वह सीधे अपने काफिले के साथ पूर्व एमएलसी स्व. बनवारी लाल दोहरे के आवास पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद वह पुनः कार्यक्रम स्थल बोर्डिग ग्राउंड पर पहुंचे जहां उन्होंने 352 करोड़ की 59 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करते लाभार्थियों को लाभान्वित किया। इसके बाद जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह डबल इंजन की सरकार में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो गया है। जिससे अब अयोध्या पहुंचकर आप लोग श्री रामलला के दर्शन को पहुंचे सरकार तुम्हारा वहीं खडे होकर स्वागत करेगी।
आपको बताते चलें कि कन्नौज भाजपा सांसद सुब्रत पाठक के पिता स्व. ओमप्रकाश पाठक की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर कन्नौजी माटी वंश समागम कार्यक्रम का आयोजन शहर के बोर्डिंग ग्राउंड में किया गया‚ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहां पर स्टेडियम की मांग की गई है और हम तो चाहूंगा‚ हम तो हर जनपद में एक स्टेडियम देना चाहते हैं और ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम देना चाहते है और गांव में खेल मैदान देना चाहते है। और हर ब्लाक स्तर पर यूपी खेलो सेंटर की स्थापना कोच की नियुक्ति करना चाहते है। जिससे प्रधानमंत्री के खेलो इंडिया खेलो के अभियान में अपने युवा खिलाड़ियों के प्रति जागरूक बना करके भारत को दुनियां के अंदर एक बार फिर से अपने युवा खिलाड़ियों के माध्यम से भारत की शक्ति और सामर्थ्य का परिचय दुनिया के अंदर दिलवा सके आर उत्तर प्रदेश में इस तरह की व्यवस्था लाने का काम हम करेंगे और कन्नौज में भी हम लोग यह व्यवस्था लागू करेंगे। सरकार इसमें पूरा सहयोग करेगी। कन्नौज के लिए भी सहयोग करेगी और अन्य जनपदों के लिए भी सहयोग करेगी। ऐसे ही सभी विकास के कार्यों में सहयोग करेगी।
इत्र व्यापारियों के बनेगा इत्र पार्क
उन्होंने कन्नौज के इत्र व्यापार को बढ़ावा देने के लिए कहा कि सरकार यहां इत्र पार्क के निर्माण की कार्यवाही को आगे बढ़ाने के लिए आश्वस्त करने के लिए आया हॅूं। इत्र यहां की पहचान है। यहां के इत्र की सुगंध को दुनिया तक पहुंचाने के लिए न केवल पार्क बनेगा बल्कि उसको हम लोग आगे बढ़ाने के लिए किसी प्रकार की भी सहायता होगी तो उसके लिए डबल इंजन की सरकार कन्नौज के उद्यमियों के साथ‚ कन्नौज के व्यापारियों के साथ हमेशा खड़ी होगी। किसी भी समस्या का समाधान हो इन सब पर सरकार सहयोग करके व्यापार को बेसिक मंच प्रदान करने का कार्य कन्नौज के माध्यम से जोश से करेंगे।
अखिलेश पर साधा निशाना कहा अयोध्या में राम का विरोध और कन्नौज में अम्बेडकर जो
कन्नौज में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज जो बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के नाम से था। समाजवादी पार्टी की सरकार को न जाने क्या चिढ़ थी कि इन महापुरूषों से। अयोध्या में भगवान राम का विरोध करते थे तो कन्नौज में बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर का भी विरोध करते है। यानि उनको परिवार के बाहर कुछ भी नही दिखाई देता हे। अपने परिवार के बाद साेंच ही नही सकते। कुछ लोगों की आदत होती है। वोट तो जाति के नाम पर लेते हैं लेकिन काम केवल परिवार के लिए करते है। परिवार से बाहर नही। लेकिन हम फिर से आप लोगों को आश्वस्त करना चाहते है जो हमारे जनप्रतिनिधियों की बात पर आये हैं। जो अभी कहा है असीम जी ने भी कहा हे‚ सुब्रत जी ने भी कहा है हमारे अन्य विधायकगण भी इस बात को कह रहे थे कि बाबा साहब भीमराव के अम्बेडकर के नाम पर फिर से मेडिकल कालेज का नाम होना चाहिए तो हम आपको आश्वस्त करने को आया हॅूं कि बाबा भीमराव अम्बेडकर के नाम पर फिर से जाना जायेगा‚ कन्नौज का मेडिकल कालेज।
Feb 05 2024, 17:11