दुमका : निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने पायी गड़बड़िया, हेडमास्टर एवं रोजगार सेवकों से शॉ-कॉज
दुमका : उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा बुधवार को जामा प्रखंड के महुलबना पंचायत अन्तर्गत गोडछुआ गाँव के पहाड़िया एवं संथालीटोला पहुँचे। इस दौरान उन्होंने गोड़छुआ
प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान छात्रों ने उप विकास आयुक्त को बताया कि सप्ताह में एक ही दिन खाने में अंडा मिलता है तथा अध्ययन कक्ष का लाईट खराब है। इस पर डीडीसी श्री सिन्हा ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से कारण पृच्छा करने का निदेश दिया। वहीं आँगनबाड़ी केन्द्र निरीक्षण के दौरान पाया गया कि आँगनबाड़ी केन्द्र निजी मकान में संचालित है जिसपर डीडीसी द्वारा एक सप्ताह के अन्दर उक्त आँगनबाड़ी केन्द्र को नव निर्मित भवन में स्थानांतरित करने के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया। निरीक्षण के दौरान आँगनबाडी केन्द्र में बच्चो का वजन मापने वाला यंत्र तथा लम्बाई मापने वाला यंत्र प्रयोग में नहीं पाया गया।
जिसपर संबंधित सेविका एवं सहायिका से कारण पृच्छा करने का निदेश दिया गया। ग्राम गोड़छुआ के पहाड़िया टोला के निरीक्षण के दौरान टोलावासी द्वारा पहाड़िया टोला तक पथ निर्माण कराने का अनुरोध किया गया, जिसपर उप विकास आयुक्त द्वारा 15वीं वित्त आयोग की राशि से नियमानुसार पथ निर्माण कराने का निदेश दिया। गोड़छुआ के संथाल टोला के ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि नल-जल योजना द्वारा पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। उक्त बिन्दु पर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।
उप विकास आयुक्त द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण के क्रम में आवश्यक सुधारात्मक निदेश दिये गये। प्रखण्ड विकास कार्यालय में विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम में पंचायत सरसाबाद, पलासी, बारा, बेदिया, छैलापाथर एवं महुलबना के रोजगार सेवक को मनरेगा योजना में संतोषजनक प्रदर्शन नहीं होने के संबंध स्पष्टीकरण करने का निदेश दिया गया।
उप विकास आयुक्त द्वारा सभी पंचायत सेवक को सख्त चेतावनी दी गई कि अबुआ आवास योजना की स्वीकृति के क्रम में शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित कर्मी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।
बी०पी०एम०, जे०एस०एल०पी०एस०, जामा को निदेश दिया गया कि सुदुरवर्ती गांव में दीदी की दुकान खोलने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें।
भ्रमण के दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखण्ड समन्वयक, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, जामा, बीपीएम, जेएसएलपीएस, जामा एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Feb 01 2024, 16:48