अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, उत्तर बिहार दक्षिण बिहार के 65वें संयुक्त प्रान्त अधिवेशन के प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन
पटना: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, उत्तर बिहार दक्षिण बिहार के 65वें संयुक्त प्रान्त अधिवेशन के प्रदर्शनी का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान ने किया।
वही इस अवसर पर राजयपाल ने कहा विद्यार्थी परिषद एक छात्र संगठन ही नहीं बल्कि राष्ट्र भक्ति से ओत प्रोत युवाओं का राष्ट्रीय संगठन है। इस संगठन के कार्यकर्ता देश और समाज के लिए काम करने का भाव लेकर खड़ा रहता है ।आज देश ने अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरा किया है।
आजादी के इस अमृत काल मे समाज इस राष्ट्र में योगदान दे रहे युवाओं की ओर देख रहा है। 2047 तक हम विकसित भारत बनाने का ध्येय लेकर शैक्षणिक परिसर के साथ साथ सामाजिक क्षेत्र में योगदान दे रहे हैं। हम अगर विकसित भारत की कल्पना करते हैं तो स्वदेशी के उपयोग की अवधारणा भी विद्यार्थी परिषद ने दिया है और आज ख़ुशी है कि हम धीरे धीरे अपने लक्ष्य के करीब बढ़ रहे हैं। भारत को पुनः सोने की चिड़िया बनाने की बजाय सोने का शेर बनाने की आवश्यकता है।
Jan 27 2024, 19:20