दुमका : JGGLCCE की परीक्षा में नकल करते पकडे जाने पर 2 साल से आजीवन कारावास तक की सजा, 28 जनवरी व 4 फरवरी को होगी परीक्षा
दुमका : झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता (JGGLCCE -2023) की परीक्षा 28 जनवरी एवं चार फरवरी को होगी। परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर दुमका जिला में 22 केंद्र बनाये गए है। सभी परीक्षा केन्द्र जिला मुख्यालय एवं आस-पास में बनाये गए है। दुमका जिला में बनाये गए सभी 22 परीक्षा केन्द्रों में कुल 7572 अभ्यर्थी शामिल होंगे। कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे एवं सभी केंद्रों में कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों की कुल 7572 अभ्यर्थियों की क्षमता है। सभी केन्द्रों के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट-सह-केन्द्र पर्यवेक्षक एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट पुलिस बल के साथ प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके साथ ही फ्लाइंग स्क्वॉड एवं गश्ती दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
उन्होंने कहा कि सभी केन्द्रों के 200 मीटर के दायरे में परीक्षा के दिन धारा 144 लागू रहेगी। सभी केन्द्रों पर परीक्षा की तिथि को सीसीटीवी एवं जैमर का अधिष्ठापन किया जायेगा।परीक्षार्थियों को मोबाईल, कैलकुलेटर, स्मार्ट वाच, किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। सभी परीक्षार्थियों की प्रवेश द्वार पर जाँच की जायेगी। सहयोग के लिए महिला पुलिस कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी परीक्षार्थियों की परीक्षा केन्द्रों पर बायोमैट्रिक जाँच भी की जायेगी।
उन्होंने कहा कि दुमका जिला प्रशासन, झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचारमुक्त परीक्षा कराने हेतु प्रतिबद्ध है। परीक्षा में किसी प्रकार का अनुचित साधन का उपयोग प्रकाश में आने पर संबंधित परीक्षार्थी के विरूद्ध झारखण्ड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम एवं निवारण के उपाय) अधिनियम, 2023 की धारा 12 से 16 के तहत् दण्ड अधिरोपित करने की कार्रवाई की जायेगी जिसमें दो साल की सजा से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा है।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Jan 25 2024, 17:06