बड़े भाई और छोटे भाई के कामकाज को देखकर जननायक की आत्मा दुखी हो रही होगी : नेता प्रतिपक्ष
डेस्क : जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती से ठीक एक दिन पहले केंद्र की मोदी सरकार ने उन्हें भारत रत्न देकर बिहार की राजनीति मे तहलका मचा दिया है। प्रदेश की सत्ताधारी जदयू और राजद इसे अपनी मांग पूरी होने की बात करते हुए श्रेय लेने मे जुटी है। वहीं बीते बुधवार को जदयू की ओर से भव्य तरीके से जननायक की शताब्दी समारोह मनाया गया।
इधर बीजेपी विधायक व बिहार विधान सभा मे नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने जदयू और राजद पर हमला बोला है। कहा है कि अपराधी, भ्रष्टाचारी एवं वंशवादियों को सत्ता से हटाने के बाद ही भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को सच्ची श्रदांजलि दी जा सकेगी।
उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर प्रधानमंत्री ने बिहार का गौरव बढ़ाया है। लेकिन जीवनपर्यंत कर्पूरी ठाकुर को अपमानित करने वालों में क्रेडिट लेने की होड़ मच गई है। कर्पूरी ठाकुर के सच्चे अनुयायी वही होंगे जो भ्रष्टाचार मुक्त और अपराध मुक्त शासन का संकल्प लेंगे।
बड़े भाई और छोटे भाई के कामकाज को देखकर जननायक की आत्मा दुखी हो रही होगी। ये पिछड़ों और अति पिछड़ों को वोट की राजनीति के लिए दुरुपयोग कर रहे हैं। इनको वास्तविक विकास से कोई लेना-देना नहीं है। बिहार सरकार के जातीय सर्वे ने इनकी पोल खोल दी है। 94 लाख परिवार 6000 प्रतिमाह से कम आमदनी में है। देश में सबसे ज्यादा गरीब बिहार में है।
Jan 25 2024, 14:43