'आमंत्रण के बावजूद राम मंदिर नहीं गए राहुल गांधी, देश की जनता माफ नहीं करेगी', ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बोला जोरदार हमला
राहुल गांधी के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर नहीं जाने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें आड़े हाथों लिया है। राहुल पर निशाना साधते हुए सिंधिया ने कहा कि गांधी मंदिर जाने वाले ‘टूरिस्ट’ हैं। कहना था कि अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में राहुल गांधी को आमंत्रित किया गया था लेकिन वह नहीं गए, तत्पश्चात, देश की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 2019 में राम मंदिर का शिलान्यास हुआ था तथा प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थति में 22 जनवरी को लोकार्पण हुआ, जिसके बाद सालों पुराना इंतजार खत्म हो गया। उनके मुताबिक, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी का दिन विश्व के लिए ऐतिहासिक दिन था क्योंकि प्रभु श्री राम को पुन: स्थापित किया गया। उन्होंने कहा- मां भारती के योग्य पुत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से ही संभव हो पाया है। सिंधिया ने कहा कि देश की जनता की आस्था ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया प्रभु श्री राम के भक्तों की आस्था से जुड़ा हुई है।
उन्होंने कहा- देश और प्रदेश को विकास के पथ पर लेजाने के लिए हरकिसी को योगदान करने की जरुरत है। सिंधिया ने लोगों से आह्वान किया है कि वह देश को विश्वगुरु के तौर पर स्थापित में करने के लिए योगदान दें। इसके लिए देश के प्रत्येक नागरिक को कड़ी मेहनत करनी होगी। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 500 वर्षों के लंबे इंतजार और कई पीढ़ियों के बलिदान के बलिदान के बाद रामलला पुन: स्थापित हुए हैं।
Jan 25 2024, 14:23