दुमका : 45 वां झारखण्ड दिवस की तैयारी शुरू, पार्टी नेताओं ने कमर कसी, विरोधियों को करारा जवाब देने की तैयारी
दुमका : झारखण्ड मुक्ति मोर्चा का दो फरवरी को होनेवाला 45 वाँ झारखण्ड दिवस समारोह कई मायनों में अहम् होगा। चुनावी वर्ष में होनेवाले झारखण्ड दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है।
45 वें झारखण्ड दिवस की तैयारियों के मद्देनजर रविवार को दुमका क्लब में पार्टी नेता एवं केंद्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पार्टी नेताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने के साथ ही विरोधियों को चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देने का आह्वान किया।
बैठक को संबोधित करते हुए महेशपुर के झामुमो विधायक प्रो.स्टीफन मरांडी ने कहा कि पहले देश में राम मंदिर के निर्माण के नाम और अब प्राण-प्रतिष्ठा के नाम पर राजनीति हो रही है। इसमें खास लोगों को न्यौता दिया गया है। शाहरूख खान, आमिर खान और सलमान खान को न्यौता नहीं मिला है। अयोध्या से आए अक्षत के नाम पर घर-घर में स्थानीय दुकानों से खरीदे गए चावल को बांट कर जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं का चाल-चरित्र देश की जनता भी समझ रही है। दो फरवरी को दुमका के गांधी मैदान से लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंका जाएगा। संताल परगना के तीनों लोकसभा और 18 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य तय कर झामुमो कार्यकर्ता पूरे दमखम से विरोधियों को अपनी जमीनी ताकत का एहसास कराने का संकल्प लेकर यहां से वापस लौटेंगे। प्रो.स्टीफन ने कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों व गैर-भाजपा शासित राज्यों में केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से जनहित में काम करने वाली सरकारों को टार्चर करने की वजह से जनाक्रोश तेजी से फैल रहा है।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भी ईडी का शिकंजा कसने का प्रयास हो रहा है जिसका मुंहतोड़ जवाब दो फरवरी की रैली के माध्यम से दिया जाएगा। केंद्र सरकार और एजेंसियों को यह एहसास करा दिया जाएगा कि आंदोलनों की उपज झामुमो हर लड़ाई को लड़ने में सक्षम है। कहा कि झारखंड में यह लड़ाई पश्चिम बंगाल की तर्ज पर नहीं बल्कि प्रजातांत्रिक तरीके से लड़ा जाएगा। कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को लड़ने के लिए हरेक मोर्चा पर हर समय तैयार रहने की जरूरत है।
वहीं पार्टी विधायक नलिन सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ संताल परगना की जनता में आक्रोश है। केंद्र ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है। पार्टी नेताओं को टॉर्चर किया जा रहा है जिसका जवाब यहाँ की जनता चुनाव में देगी। कहा कि इस बार पार्टी का झारखण्ड दिवस समारोह काफी अहम् होगा।
इससे पूर्व दुमका के विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि अबकी चुनाव में झामुमो का लक्ष्य संताल परगना के तीन लोकसभा और 18 विधानसभा सीटों को जीतना है। इसके लिए कार्यकर्ताओं को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से एकजुट होकर विरोधियों को करारा जवाब देना होगा। पार्टी कार्यकर्ताओं नेताओं का गणेश परिक्रमा कराने के बजाए गांव-टोला में जाएं और हेमंत सरकार की एक-एक उपलब्धियों की जानकारी देकर उनकी समस्याओं का समाधान करने में अपनी ताकत लगाएं। कहा कि विरोधी दल हर मोर्चा पर झामुमो को घेरना चाहता है लेकिन झामुमो के कार्यकर्ता अपने संघर्ष और जमीनी ताकत से इन्हें शिकस्त देने का काम करें।
कहा कि विरोधी दल निरंतर किसी न किसी तरह हमारे बीच घुसने का काम कर रहा है। अभी सारा मंदिर सज गया है क्योंकि इनके पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है। बसंत ने कहा कि इन्हें अस्पताल और स्कूल से ज्यादा चिंता मंदिर की है। विकास नहीं किए हैं लेकिन फिर इनका आवास बुलंद है और हेमंत सरकार तमाम परेशानियों के बावजूद लगातार जनहित में एक से बढ़कर एक बड़े फैसले लेकर जनता का काम कर रही है। इसे पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत से जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है। बसंत ने कहा कि झामुमो कार्यकर्ता झंडा जेब में नहीं बल्कि अपने वाहनों में लगाकर घूमें। अपनी ताकत को पहचानें क्योंकि कार्यकर्ता ही हमारी ताकत हैं । संगठन को मजबूत और धारदार बनाकर विरोधियों को करारा जवाब दें। बसंत ने कहा कि हमारी सरकार और नेता को परेशान किया जा रहा है लेकिन जनता की ताकत हमलोगों की असली ताकत है।
इनके ही दम पर हम विरोधियों से लड़ते-जूझते और परास्त करके आगे बढ़ रहे हैं। वर्ष 2024 चुनावी साल है इसलिए हम सबको इसका एहसास होना चाहिए कि हम कहां खड़े हैं और इसके आगे कैसे बढ़ेंगे। बैठक को झामुमो के पूर्व विधायक शशांक शेखर भोक्ता, हेमलाल मुर्मू समेत कई नेताओं ने संबोधित किया। बैठक में संताल परगना के सभी छह जिलों से पार्टी के पदाधिकारी पहुंचे थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Jan 22 2024, 13:45