22 जनवरी को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के परिपेक्ष में जिले में जुलूस का होने वाले आयोजन को लेकर डीएम-एसपी ने शांति समिति के साथ की
औरंगाबाद : आज 19 जनवरी को जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री व पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम की अध्यक्षता में समाहरणालय के योजना भवन के सभागार में 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बने मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के परिपेक्ष में जिला में जुलूस का आयोजन किया जाना है जिसके मद्देनजर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत द्वारा बताया गया कि 22 जनवरी को शहर में दो पूजा समिति के द्वारा जुलूस निकाला जाएगा। जिसमें एक पंचदेव मंदिर से 3:00 बजे बायपास होते हुए एमजी रोड होकर रमेश चौक होते हुए जमा मस्जिद से अदरी नदी होकर सूर्य मंदिर को जाएगी। वहीं दूसरी सत्येंद्र नगर से 12:30 बजे ब्लॉक मोड से रमेश चौक होकर गणेश मंदिर तक जाएगी एवं इस रास्ते से वापस सत्येंद्र नगर आ जाएगी | इस दौरान 12 जगह आरती का आयोजन भी किया जाएगा।
एसडीएम औरंगाबाद के द्वारा बताया गया कि उस दिन शहर में कुल 24 जगह मंदिर मस्जिद आयोजन स्थल एवं मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील क्षेत्र में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा कई इलाकों में घरों की छत पर से भी निगरानी होगीl साथ ही तीन से चार इलाकों में बाइक पेट्रोलिंग भी की जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी, औरंगाबाद ने बताया कि उनके द्वारा थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक भी आयोजित की गई है।
अनुमंडल पदाधिकारी ने सूर्य मंदिर पर कार्यक्रम के दौरान नदी में बैरिकेडिंग एवं स्थल पर उत्तम लाइट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इसके अलावा सदर अंचल अधिकारी को सूर्य मंदिर के पास गोताखोर तैनात करने का निर्देश भी दिया और अंत में सभी को आपस में शांतिपूर्वक मिलजुलकर कार्यक्रम आयोजित करने का अपील किएl
पुलिस अधीक्षक के द्वारा शांति समिति के सदस्यों को निर्देश दिया गया कि जुलूस में डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा, किसी भी तरह के उत्तेजित गाने नहीं बजाए जाएगा एवं जुलूस के दौरान बजाए जाने वाले गानोंका पूर्व से ही अनुमोदन लेना होगा। साथ ही साथ किसी तरह के भड़काऊ नारेबाजी नहीं करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने निदेश दिया कि जुलूस का समय इस तरह से रखा जाए ताकि वह मस्जिद में नमाज के समय वहां से नहीं गुजरे तथा सभी गतिविधियों पर ड्रोन कैमरा से भी नजर रखा जाए।
पुलिस अधीक्षक ने पूजा समिति के सदस्यों से पर्याप्त मात्रा में वालंटियर रखने का तथा उन्हें आईडी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जुलूस में शामिल वाहनों पर लाइट का व्यवस्था तथा आतिशबाजी के स्थलों को चिन्हित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हमने पूर्व में भी पर्वों का आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से कराया है और इस बार भी आप सभी के सहयोग से शांतिपूर्ण ढंग से हम लोग इस कार्यक्रम को करेंगे।
जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद ने इस आस्था के कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से एवं मिलजुल कर मनाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि बच्चे एवं नौजवान जल्द उत्तेजित हो जाते हैं एवं उत्तेजना में कुछ गलत कर जाते हैं। अतः बच्चों एवं नौजवानों पर विशेष नजर रखने की आवश्यकता है। उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान साफ सफाई रखने का निर्देश दिया। साथ ही जिला शांति समिति एवं पूजा समिति के सदस्यों से गाना के रूप में संस्कृत मंत्रोच्चारण करवाने का सुझाव दिया। उन्होंने बताया कि इससे हमारी आस्था दिखती है एवं यह हमें हमारी संस्कृति से जोडे रखता है।
इस बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अपर सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री मालती कुमारी, वरीय उपसमाहर्ता अमित कुमार सिंह, वरीय उपसमाहर्ता आलोक कुमार, नगर निगम के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, नगर थाना अध्यक्ष, जिला शांति समिति एवं पूजा समिति के सदस्य समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Jan 20 2024, 17:07