दुमका : अवैध प्रेम संबंध बनी ओम ट्रैवल्स के मैनेजर की हत्या की वजह, अब मास्टरमाइंड की तलाश, पढ़िए पूरी खबर..
दुमका : ओम ट्रैवल्स के मैनेजर सनोज सेन की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एक कथित शादीशुदा महिला के साथ अवैध प्रेम संबंधों की वजह से सनोज सेन की हत्या की गयी थी हालांकि इस हत्याकांड में अभी कई और खुलासे होने है जिसकी तफ्तीश पुलिस लगातार कर रही है। मामले में फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जो सनोज सेन की प्रेमिका का करीबी बताया जा रहा है। सनोज हत्याकांड का तार गोड्डा से जुड़ा हुआ है और इस चर्चित हत्याकांड को अंजाम देने और साजिश रचनेवाले मास्टरमाइंड की पुलिस तलाश रही है।
दुमका नगर थाना अंतर्गत कुम्हार पाड़ा में बीते वर्ष 30 दिसम्बर की रात ओम ट्रैवल्स के मैनेजर सनोज सेन की अज्ञात अपराधकर्मियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सनोज की हत्या उस वक्त हुई जब वो अपने घर लौट रहा था। घर से महज कुछ ही दुरी पर सनोज की हत्या को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल पर सवार अपराधी फरार हो गए। दुमका पुलिस के लिए इस हत्याकांड से पर्दा उठाना चुनौती बन गयी थी और आख़िरकार करीब 17 दिनों बाद काण्ड के उदभेदन को लेकर लगातार जाँच व अनुसन्धान के बाद पुलिस ने मामले से पर्दा उठाया।
पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने बुधवार को कहा कि मामले में एक संदिग्ध आरोपी राहुल कुमार को पुलिसिया पूछताछ और जाँच के बाद उसकी संलिप्तता सामने आयी और आरोपी राहुल ने सनोज सेन की हत्या के बारे में पुलिस को अहम सुराग दी। आरोपी राहुल गोड्डा जिले के रहनेवाला है और सनोज की कथित प्रेमिका का परिजन है।
एसपी श्री खेरवार ने कहा कि सनोज हत्याकांड में कथित प्रेमिका के परिजनों एवं अन्य सहयोगियों की भूमिका सामने आयी है हालांकि पुलिस लगातार इस हत्याकांड से जुड़ी कई बिंदुओं पर जाँच और हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश के साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी में जुटी हुई है।
कहा कि सनोज का अवैध प्रेम संबंध उस महिला के परिजनों को नागवार गुजर रही थी और यही सनोज की हत्या की वजह बनी।
मौके पर डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार, एसडीपीओ सदर नूर मुस्तफा अंसारी, पुअनि सह अनुसन्धानकर्ता कौशलेन्द्र ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Jan 18 2024, 16:43