*बीडीओ ने किया स्वच्छता पखबारा का शुभारंभ*
सुमित मिश्रा
कन्नौज। गुगरापुर श्री राम मंदिर अयोध्या में होने वाले श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को ध्यान में रख दिए मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश के आदेश का क्रियान्वयन होने लगा है।इसकी शुरुआत विकास खंड गुगरापुर प्रांगण से होती दिखाई पड़ी।
रविवार को विकास खंड गुगरापुर में आयोजित स्वच्छता पखवारा को गति देते हुए विकास खंड कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वच्छता कर्मियों के सहयोग से परिसर को स्वच्छ और रमणीक बनाने के कार्य का शुभारंभ किया।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी उमाशंकर साहू ने बताया की श्री राम मंदिर अयोध्या में भगवान राम लला की बाइस जनवरी को होने बाली प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को ध्यान में रख मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन की अपेक्षाओं के अनुपालन हेतु सभी स्वच्छता कर्मियों को निर्देश दिए गए है।
यह कार्य क्रम चौदह जनवरी से प्रारंभ होकर बाइस जनवरी तक चलेगा।विकास खंड में स्थित सभी ग्राम पंचायतों में बने सरकारी भवनों,मंदिरों,गलियों और मुख्य स्थानों सहित आम स्थानो की सफाई कराकर उत्सव हेतु बनाए जाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
सभी मंदिरों पर बाइस जनवरी को श्री राम कथा,अखंडपाठ,पूजन,अनुष्ठान,हवन आदि सहित धर्म स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था कराए जाने का लक्ष्य है। इसी क्रम में रविवार को विकास खंड परिसर में स्वयं खंड विकास अधिकारी उमाशंकर साहू, ए डी ओ पंचायत राजेंद्र प्रसाद,आदि ने कार्यालय कर्मियों के साथ झाड़ू लगाकर अभियान का शुभारंभ किया।
इस अभियान के बेहतर क्रियान्वयन के लिए ग्राम पंचायतों के प्रधानों,सचिवों और रोजगार सेवकों आदि को भी उत्तरदाई बनाया गया है। ग्राम पंचायतों के अतिरिक्त जलेसर गंगा घाट,और चियासर गंगा घाट सहित अन्य गंगा आरती हेतु निर्मित चबूतरों पर कार्य करने हेतु स्वच्छता कर्मी नायक दिलीप,और विकास सहित लालू,राम विलास,राम दशरथ,निर्मल,रविंदर,सीमा,मीना आदि को जिम्मेदारी सौंपी गई है।यह कर्मी टीम के रूप में सहभागिता निभाएंगे।
Jan 16 2024, 21:06