दुमका : मकर संक्रांति पर बासुकीनाथधाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, विशेष पूजा अर्चना के साथ चूड़ा व तिल का लगाया गया भोग
दुमका : मकर संक्रांति के अवसर पर दुमका के फौजदारी बाबा के दरबार बासुकीनाथ धाम में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।
स्नान दान के महापर्व पर बासुकीनाथधाम स्थित पवित्र शिवगंगा में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर फ़ौजदारी बाबा को जल के साथ तिल एवं तिल से बने खाद्य सामग्री अर्पण किया।
मंदिर प्रबंधन की ओर से मकर संक्रांति के अवसर पर भोलेनाथ को दही, चूड़ा एवं तिल के बने लड्डू का भोग लगाया गया। फ़ौजदारी बाबा की विशेष पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास के साथ मकर संक्रांति पर्व मनाना शुरू किया।
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है और बासुकीनाथ धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से मंदिर में प्रवेश कराया जा रहा है। पंडा धर्म रक्षणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा ने कहा कि मान्यता के अनुसार मकर संक्रांति में सूर्य देव मकर राशि मे प्रवेश कर उत्तरायण हो जाते हैं और वो इस दिन शनिदेव से मिलने जाते है धर्म ग्रंथो में इसका काफी महत्व बताया गया हैं।
कहा जाता है कि शुक्र का उदय आज ही होता हैं और आज से ही शुभ कार्य शुरू होता हैं। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति पर नूतन कढ़ाई में दही और नया धान का चूड़ा के साथ तिल का बाबा बासुकीनाथ को भोग लगाया जाता है और विशेष पूजा अर्चना की जाती है।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Jan 16 2024, 19:37